• English
  • Login / Register

रेनो डिस्काउंट ऑफर्स : इन कारों पर मिल रही है दो लाख रुपये तक की छूट

संशोधित: जनवरी 09, 2020 07:52 pm | स्तुति | रेनॉल्ट डस्टर

  • 826 Views
  • Write a कमेंट

रेनो इंडिया (Renault India) अपने ग्राहकों को खुश रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। नए साल से जहां दूसरी कंपनियां अपनी कारों के दाम बढ़ा रही है, वहीं रेनो अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। इस महीने आप रेनो की किस कार पर कितनी बचत कर सकते हैं, ये जानेंगे यहां

Renault Kwid 

रेनो क्विड (Renault Kwid)

ऑफर्स

प्री-फेसलिफ्ट क्विड 

फेसलिफ्ट क्विड 

नकद डिस्काउंट

45,000 रुपए

15,000 रुपए

4-साल  वारंटी पैकेज

हां

हां

कॉर्पोरेट डिस्काउंट  

4,000 रुपए

4,000 रुपए

लॉयल्टी बोनस

10,000 रुपए तक 

10,000 रुपए तक

0 % ब्याज दर पर फाइनेंस

हां

हां

  • 4 साल के वारंटी पैकेज में 2 साल या 50,000 किलोमीटर की मैन्युफैक्चरर वारंटी और 2 साल या 50,000 किलोमीटर तक की अतिरिक्त वारंटी शामिल है।
  • कंपनी की ओर से रेनो क्विड पर 10,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। ग्राहक इस पर 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 5000 रुपए का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह तभी मान्य होगा जब कोई ग्राहक रेनो के अतिरिक्त मॉडल को खरीदेगा।     
  • रेनो फाइनेंस के जरिये कंपनी 18 महीनों के लिए 2.2 लाख रुपये का लोन अमाउंट, 0 प्रतिशत ब्याज दर पर मुहैया करा रही है। जिन शहरों में रेनो फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं हैं, वहां कंपनी 5,000 रुपये की अतिरिक्त नकद छूट भी दे रही है।
  • यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स क्विड के केवल बीएस4 वेरिएंट पर ही मान्य हैं। 

यह भी पढ़ें : ऑन रोड कितना माइलेज देती है 2019 रेनो क्विड, जानिए यहां

Renault Duster 

रेनो डस्टर (Renault Duster)

रेनो ने फेसलिफ्ट डस्टर के डीजल वेरिएंट्स की कीमतों में भी कटौती की है। बीएस6 नॉर्म्स लागू के बाद कंपनी अपने के9के डीजल इंजन को बंद कर देगी। ऐसे में इसे खरीदने का ग्राहकों के पास आखिरी मौका है। डस्टर के कई मॉडल्स जैसे कि ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्लूडी) मॉडल की कीमतें काफी कम हैं। वर्तमान में यह मॉडल 10.99 लाख रुपये में बिकता है, जो इसके 2014 में लॉन्च हुए मॉडल (11.89 लाख रुपये) से भी कम है। आइए नज़र डालें रेनो डस्टर डीजल की नई कीमतों पर :- 

वेरिएंट (फेसलिफ्ट)

नई कीमत

पुरानी कीमत

अंतर

डीजल आरएक्सएस 85पीएस

9.29 लाख रुपए

9.99  लाख रुपए

70,000 रुपए 

डीजल आरएक्सएस 110पीएस

9.99  लाख रुपए

11.19  लाख रुपए

1.2 लाख रुपए

डीजल आरएक्सएस 110पीएस एडब्लूडी

10.99 लाख रुपए

12.49 लाख रुपए

1.5 लाख रुपए 

ऑफर्स

प्री-फेसलिफ्ट डस्टर

डस्टर फेसलिफ्ट

नकद छूट

-

50,000 रुपए (ऊपर बताए सभी डीजल वेरिएंट को छोड़कर)   

अन्य लाभ

1.25 लाख रुपए तक

-

कॉर्पोरेट बोनस

10,000 रुपए

10,000 रुपए 

लॉयल्टी बोनस

20,000 रुपए 

20,000 रुपए  

  • कंपनी की ओर से रेनो डस्टर पर 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। आप रेनो की एक और कार खरीदते हैं तो आपको 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस या 10,000 रुपए का अतिरिक्त नकद डिस्काउंट भी मिलेगा।  
  • डस्टर के पेट्रोल वेरिएंट पर कोई ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। 
  • ये सभी ऑफर डस्टर के केवल बीएस4 वेरिएंट पर ही मान्य हैं।

यह भी पढ़ें : ​टेस्टिंग के दौरान नज़र आई रेनो डस्टर बीएस6, नए टर्बो पेट्रोल इंजन का मिल सकता है ऑप्शन

Renault Lodgy 

रेनो लॉजी (Renault Lodgy) 

कंपनी लॉजी एमपीवी के सभी वेरिएंट पर 2 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। साथ ही चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट ऑफ़र भी रखा गया है।

यह भी पढ़ें : अप्रैल 2020 तक बंद होगी रेनो लॉजी

Renault Captur 

रेनो कैप्चर (Renault Captur)

क्या आप रेनो कैप्चर को खरीदने का विचार कर हैं? अगर हां, तो इस कार पर 2 लाख रुपए तक का अधिकतम कैश डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी मौजूदा ग्राहकों को 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। अगर आप एक और रेनो कार खरीदते हैं तो आपको 10,000 रुपए का अतिरिक्त कैश डिस्काउंट भी दिया मिलेगा। कंपनी इस कार पर डस्टर वाला कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।

यह भी पढ़ें : ​बीएस6 नॉर्म्स लागू होने पर रेनो डस्टर, कैप्चर और लॉजी में मिल सकते हैं नए पेट्रोल इंजन

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

रेनॉल्ट डस्टर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट डस्टर

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience