अप्रैल 2020 तक बंद होगी रेनो लॉजी

संशोधित: दिसंबर 27, 2019 05:44 pm | सोनू | रेनॉल्ट लॉजी

  • 1.4K Views
  • Write a कमेंट

Renault Lodgy

भारत में अप्रैल 2020 से बीएस6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं, जिसके चलते सभी कंपनियों को अपनी कारों में बीएस6 इंजन देना अनिवार्य हो जाएगा। बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होने के बाद डीजल कारों की कीमतें एक लाख रुपये तक बढ़ जाएगी। यही वजह है कि कुछ कंपनी ने अप्रैल 2020 के बाद डीजल कारें नहीं लाने की बात कही है। इस लिस्ट में रेनो इंडिया (Renault India) का नाम भी शामिल है। 

रेनो मोटर्स (Renault Motors) की लॉजी एमपीवी (Lodgy MPV) केवल डीजल इंजन में आती है। कंपनी ने डीजल कारों को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड नहीं करने की योजना बनाई है। ऐसे में कहा जा सकता है कि जल्द ही रेनो लॉजी (Renault Lodgy) बंद हो जाएगी। 

यह भी पढें : बीएस4 Vs बीएस6: क्या अभी कार खरीदना होगा सही?

वर्तमान में रेनो लॉजी 1.5 लीटर बीएस4 डीसीआई डीजल इंजन में उपलब्ध है, यह इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आता है। रेनो लॉजी के एसटीडी, आरएक्सई और आरएक्सएल वेरिएंट में यह इंजन 85 पीएस की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहं टॉप मॉडल आरएक्सजेड में यह इंजन 110 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। रेनो लॉजी के एसटीडी, आरएक्सई और आरएक्सएल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं आरएक्सजेड में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स लगा है। 

यह भी पढें : भारत में 2022 तक आएगी रेनो की पहली इलेक्ट्रिक कार

लॉजी के बंद होने के बाद रेनो इंडिया के पास एमपीवी रेंज में केवल ट्राइबर बचेगी। रेनो ट्राइबर (Renault Triber) केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, इसलिए इस कार को बंद नहीं किया जाएगा। रेनो लॉजी की कीमत (Renault Lodgy Price) 8.63 लाख से 12.11 लाख रुपये के बीच है। वहीं रेनो ट्राइबर की प्राइस (Renault Triber Price) 4.95 लाख रुपये से 6.63 लाख रुपये के बीच है। 

Renault Lodgy

यह भी पढें : रेनो लाएगी ट्राइबर का एएमटी वर्जन, जानिए कब होगी लॉन्च

रेनो इंडिया इन दिनों क्विड के फेसलिफ्ट अवतार पर भी काम कर रही है। हाल ही में फेसलिफ्ट रेनो क्विड को टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। इसके अलावा कंपनी एक सब-4 मीटर एसयूवी को भी भारत में लाने की योजना बना रही है। इस एसयूवी को 2020 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है।

साथ ही पढ़ें :

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

रेनॉल्ट लॉजी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on रेनॉल्ट लॉजी

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंगएमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience