इस दिसंबर रेनो अपनी इन कारों पर दे रही भारी डिस्काउंट
संशोधित: दिसंबर 12, 2019 07:37 pm | भानु
- 668 Views
- Write a कमेंट
2019 खत्म होने को है और काफी सारे कारमेकर्स अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट की पेशकश कर रहे हैं। इनमें रेनो इंडिया भी शामिल है जो अपने लाइनअप में मौजूद कुछ कारों पर आकर्षक ऑफर्स की पेशकश कर रही है। तो जानिए रेनो की कौनसी कार पर मिल रहा है कैसा ऑफर
रेनो इस साल अपनी सबसे पॉपुलर हैचबैक क्विड का फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च कर चुकी है। कंपनी इसके प्री फेसलिफ्ट मॉडल के साथ फेसलिफ्ट मॉडल पर आकर्षक डिस्काउंट दे रही है।क्विड के प्री फेसलिफ्ट मॉडल पर दिए जा रहे ऑफर्स में 45000 का कैश डिस्काउंट, 4 साल की वॉरन्टी, 10,000 का लॉयल्टी बोनस और 2000 के कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
इसके फेसलिफ्ट मॉडल के साथ भी इसी तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं मगर, इसमें 10,000 रुपये का अतिरिक्त कैश डिस्काउंंट भी शामिल है।
रेनो डस्टर के प्री फेसलिफ्ट और फेसलिफ्ट मॉडल पर अलग-अलग तरह के डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। डस्टर के प्री फेसलिफ्ट मॉडल की खरीद पर ग्राहक 1.25 लाख रुपये तक के फायदे उठा सकते हैं। इसके अलावा ग्राहकों को 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 20,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस में से किसी एक को चुनने का ऑप्शन भी दिया जा रहा है। साथ ही कंपनी 5000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट की भी पेशकश कर रही है।
डस्टर के फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये के फायदे दिए जा रहे हैं। इसके साथ भी कंपनी 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस और 20,000 के एक्सचेंज बोनस की भी पेशकश कर रही है। इनके अलावा डस्टर फेसलिफ्ट के साथ 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
रेनो लॉजी पर 2 लाख रुपये का फ्लैट कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ ही कंपनी 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
रेनो कैप्चर पर 3 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है और इसके साथ कंपनी 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है।
यह भी पढ़ें: इस साल गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की गई ये 10 कारें