• English
  • Login / Register

भारत में 2022 तक आएगी रेनो की पहली इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: सितंबर 05, 2019 10:54 am । सोनू

  • 394 Views
  • Write a कमेंट

भारत में इन दिनों कार कंपनियों का रूझान इलेक्ट्रिक कारों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। इस रेस में रेनो इंडिया भी शामिल चुकी है। रेनो ने अपने इलेक्ट्रिक कारों के प्लान के बारे में जानकारी दी है। कंपनी का कहना है कि वह 2022 तक देश में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार उतारेगी। 

रेनो की इलेक्ट्रिक कार को क्विड वाले सीएमएफए प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा। इसके मोडिफाई वर्जन पर रेनो ट्राइबर को तैयार किया गया है। रेनो की जल्द लॉन्च होने वाली एचबीसी एसयूवी भी इसी प्लेटफार्म पर बनेगी। 

रेनो इन दिनों नई जनरेशन की क्विड हैचबैक पर भी काम कर रही है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसका डिजाइन चीन में उपलब्ध सिटी के-जेडई से मिलता-जुलता होगा। सिटी के-जेडई एक इलेकिट्रक कार है, जिसे क्विड की तरह सीएमएफ-ए प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। 

भारतीय कार बाजार की बात करें तो यहां कुछ समय पहले हुंडई ने सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार कोना एसयूवी को पेश किया है। अगले साल की शुरूआत तक एमजी मोटर्स यहां ईजेडएस ईवी को उतारेगी। जल्द ही मारुति की वैगन-आर ईवी, महिन्द्रा की एक्सयूवी300 ईवी और टाटा की अल्ट्रोज ईवी भी भारत में दस्तक देगी।

यह भी पढें : ऑटो एक्सपो-2020 में पेश होगी रेनो एचबीसी, हुंडई वेन्यू को देगी टक्कर

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience