दिसंबर 2022 में रेनो क्विड, काइगर और ट्राइबर पर पाएं 60,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स
इन ऑफर्स में नगद डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और स्क्रपेज बेनेफिट समेत कई फायदे शामिल हैं।
- रेनो ट्राइबर पर दिया जा रहा है 60,000 रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट
- रेनो क्विड पर 45,000 रुपये तक के फायदों की पेशकश
- काइगर पर दी जा रही है 45,000 रुपये तक की छूट
- ऑफर्स 31 दिसंबर 2022 तक ही मान्य
साल का आखिरी महीना दिसंबर शुरू हो चुका है और रेनो इस मौके पर अपनी कारों पर डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। कंपनी अपने मॉडल्स पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कुछ अन्य फायदों की पेशकश कर रही है। बता दें कि आगे बताए जाने वाले सभी ऑफर्स 31 दिसंबर 2022 तक ही मान्य हैं।
रेनो के मॉडल अनुसार डिस्काउंट ऑफर्स कुछ इस प्रकार से हैं:
क्विड
ऑफर्स |
राशि |
कैश डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
45,000 रुपये तक |
- रेनो क्विड पर 10,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है।
- इसके बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर बाकी सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस की पेशकश भी की जा रही है।
- कस्टमर्स को इस कार पर 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- रेनो अपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक पर 10,000 रुपये के स्क्रैप बेनिफिट्स भी दे रही है।
- रेनो क्विड कार की कीमत 4.64 लाख रुपये से लेकर 5.99 लाख रुपये के बीच है।
ट्राइबर
ऑफर्स |
राशि |
कैश डिस्काउंट |
15,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
60,000 रुपये तक |
- ट्राइबर पर 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।
- इस कार पर सबसे ज्यादा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
- साथ ही ग्राहक ट्राइबर को खरीदकर कॉर्पोरेट डिस्काउंट का लाभ भी उठा सकते हैं।
- रेनो इसपर 10,000 रुपये का स्क्रैपेज डिस्काउंट भी दे रही है।
- रेनो ट्राइबर कार की कीमत 5.92 लाख रुपये से लेकर 8.51 लाख रुपये के बीच है।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस में दिए गए वो 7 फीचर्स जो महिंद्रा एक्सयूवी700 में नहीं है मौजूद
काइगर
ऑफर्स |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
स्क्रेपेज बेनिफिट |
10,000 रुपये तक |
2 साल की एक्सटेंडेड वारंटी |
10,000 रुपये तक |
कुल फायदे |
45,000 रुपये तक |
- इस दिसंबर काइगर पर आपको कोई नगद डिस्काउंट नहीं दिया जाएगा।
- बेस वेरिएंट आरएक्सई को छोड़कर इस कार के बाकी सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
- साथ ही इसपर 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- नगद डिस्काउंट के बजाए रेनो अपनी इस एसयूवी पर दो साल के लिए 10,000 रुपये की एक्सटेंडेड वारंटी की पेशकश कर रही है।
- रेनो काइगर की कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
नोट:
- रेनो अपने इन सभी मॉडल्स पर 5000 रुपये तक का रूरल डिस्काउंट भी दे रही है। ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल डिस्काउंट में से किसी एक को चुन सकते हैं।
- ये सभी ऑफर्स आपके द्वारा चुने हुए वेरिएंट या फिर लोकेशन के अनुसार अलग भी हो सकते हैं। ऐसे में आपको ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी रेनो डीलरशिप्स पर संपर्क करने की सलाह दी जाती है।
यह भी देखेंः रेनो ट्राइबर ऑन रोड प्राइस