• English
  • Login / Register

किया मोटर्स की सेकंड हैंड कार बिजनेस में एंट्री: ‘किया सीपीओ’ आउटलेट के जरिए सर्टिफाइड यूज्ड कारें बेचेगी कंपनी

संशोधित: नवंबर 30, 2022 11:11 am | सोनू | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 445 Views
  • Write a कमेंट

कंपनी सेकंड हैंड कार खरीदने व बेचने के लिए अलग से सीपीओ रिटेल आउटलेट खोलेगी।

Kia Seltos & Carens

  • किया मोटर की योजना 2022 के आखिर तक यूज्ड कार बिजनेस के 30 से ज्यादा आउटलेट खोलने की है।
  • किया सीपीओ में सेकंड हैंड कार पर 40,000 किलोमीटर/दो साल तक की वारंटी मिलेगी।
  • यूज्ड कार पर कंपनी ग्राहकों को चार फ्री मेंटेनेंस पैकेज भी देगी।
  • किया सीपीओ पर बिकने वाली कार पांच साल से कम पुरानी होगी।
  • इस आउटलेट पर ग्राहकों को दूसरी कंपनियों की पुरानी कार के ऑप्शन भी मिलेंगे।

किया मोटर्स ने सेकंड हैंड कार बिजनेस शुरू कर दिया है। कंपनी इस बिजनेस को ‘किया सीपीओ’ नाम से चलाएगी। यहां पुरानी कार खरीदना, बेचना और एक्सचेंज जैसे ऑप्शन ग्राहकों को मिलेंगे। इस पूरे बिजनेस को कंपनी एक अलग रिटेल चेन से ऑपरेट करेगी और ग्राहकों को कार आफ्टर सेल्स सर्विसेज भी प्रोवाइड कराएगी।

Kia Seltos

किया सीपीओ आउटलेट द्वारा बेची जाने वाली पुरानी कार को 175 क्वालिटी चेक पॉइंट से गुजरना होगा, जिसमें ये सुनिश्चित किया जाएगा कि कार का स्ट्रक्चर डैमेज नहीं है और इसका प्रोपर सर्विस रिकॉर्ड रहा है। यहां बिकने वाली यूज्ड कार पांच साल से कम पुरानी होगी और ये एक लाख किलोमीटर से कम चली होगी। कंपनी इन पुरानी कार पर दो साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी भी देगी और ग्राहकों को चार फ्री सर्विस भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: किया ईवी6 की 200 यूनिट्स कस्टमर्स को हुई डिलीवर

Kia Logo

कंपनी ने इसके लिए एक मोबाइल एप्लिकेशन भी लॉन्च किया है, जिसमें आपके व्हीकल का डाटा और उसके इस्तेमाल की हिस्ट्री के साथ प्राइस वैल्यूवेशन फीचर भी दिया गया है। किया सीपीओ के नई दिल्ली, एनसीआर, बेंगलुरु, अहमदाबाद, हैदराबाद, चंडीगढ़, जयपुर, कोच्ची, भूवनेश्वर, कालीकट, अमृतसर, नासिक, बड़ोदा, कन्नूर और मालाप्पुरम जैसे शहरों में 15 आउटलेट खुल चुके हैं। किया मोटर की योजना 2022 के आखिर तक देशभर में ऐसे में 30 आउटलेट खोलने की है।

यह भी पढ़ें: किया कैरेंस की प्राइस में हुआ इजाफा, 50,000 रुपये तक हुई महंगी

Kia Cars

किया सीपीओ आउटलेट पर किया मोटर के अलावा दूसरी कंपनियों की पुरानी कार खरीदना और बेचने का काम भी होगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience