किया ईवी6 की 200 यूनिट्स कस्टमर्स को हुई डिलीवर
- 489 Views
- Write a कमेंट
भारत में किया ईवी6 की प्राइस 59.95 लाख रुपये से शुरू होकर 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
किया मोटर्स ने ईवी6 कार की अब तक 200 यूनिट्स कस्टमर्स को डिलीवर कर दी है। कंपनी की योजना 2022 के आखिर तक इसके सभी पेडिंग ऑर्डर की डिलीवरी को पूरा करने की है।
किया ईवी6 को भारत में जून 2022 में लॉन्च किया गया था। भारत में इस इलेक्ट्रिक कार को इम्पोर्ट करके बेचा जाता है। कंपनी ने शुरुआत में ईवी6 कार की केवल 100 यूनिट्स को ही भारत लाने की योजना बनाई थी, मगर ज्यादा बुकिंग और डिमांड के चलते कंपनी ने इस कार का इंपोर्ट बढ़ाने का फैसला लिया।
किया ईवी6 कार को कंपनी के डेडिकेटेड ईवी प्लेटफार्म ई-जीएमपी पर तैयार किया गया है। इस गाड़ी में 77.4 किलोवाट आवर का बैटरी पैक लगा हुआ है। कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी फुल चार्ज पर 528 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। इसमें दो ड्राइवट्रेन ऑप्शंस रियर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। इसका सिंगल-मोटर रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट 229 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है, जबकि ड्यूल-मोटर ऑल-व्हील-ड्राइव वर्जन का पावर आउटपुट 325 पीएस और 605 एनएम है। भारत में इसकी प्राइस 59.95 लाख रुपये से शुरू होकर 64.95 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जाती है।
किया इंडिया के चीफ सेल्स ऑफिसर म्युंग सिक सोहं ने कहा कि “ईवी6 कार को कंपनी द्वारा अब तक के सबसे शानदार प्रोडक्ट्स में से एक माना जाता है और यह हमारी तकनीकी शक्ति और क्षमताओं का प्रदर्शन है। ईवी6 की लॉन्चिंग पर पॉज़िटिव रिस्पांस मिलने के बीच हमने अपने ग्राहकों से वादा किया था कि हम 2022 के शुरू में आवंटित 100 यूनिट के अलावा और भी यूनिट लाएंगे। इसी के साथ आगे बढ़ते हुए अब हमारा ध्यान जल्द से जल्द सभी मौजूदा और नई बुकिंग की डिलीवरी पूरी करने पर होगा। ईवी6 कार ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के लिए हमारे ग्राहकों को एक मजेदार और आनंदमय अनुभव बना दिया है और मुझे विश्वास है कि आने वाले दिनों में ईवी6 भारतीय सड़कों पर काफी देखने को मिलेगी।”
यह भी पढ़ें: पीएमवी ईज-ई: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू