• English
  • Login / Register

पीएमवी ईज-ई: भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च, कीमत 4.79 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: नवंबर 16, 2022 02:02 pm | सोनू | पीएमवी ईज ई

  • 611 Views
  • Write a कमेंट

इसमें 48वॉट बैटरी लगी है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 200 किलोमीटर तक है।

PMV EaS-E

मुंबई की स्टार्टअप कंपनी पर्सनल मोबिलिटी व्हीकल्स (पीएमवी) ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी ईज-ई (EaS-E) को लॉन्च कर दिया है। इसकी इंट्रोडक्ट्री प्राइस 4.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, जो पहली 10,000 बुकिंग पर मान्य है। यह भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक ‘कार’ है। पीएमवी के अनुसार ईज-ई को भारत समेत दुनियाभर में करीब 6000 बुकिंग मिल चुकी है।

सिटी फ्रेंडली गाड़ी

PMV EaS-E side

पीएमवी ईज-ई (PMV EaS-E) एक रेगुलर कार से ज्यादा क्वाड्रिसाइकल है। इसकी लंबाई 2915 मिलीमीटर है और इस मामले में ये टाटा नैनो से भी छोटी है। नैनो कार की लंबाई 3099 मिलीमीटर है। यह टू-सीटर माइक्रो ईवी है जिसमें एक पैसेंजर आगे और एक पीछे बैठ सकता है। इसमें स्टीयरिंग व्हील को सेंटर कंसोल के बीच में पोजिशन किया गया है। ईज-ई में चार डोर दिए गए हैं जिससे इसमें पैसेंजर दोनों साइड से आराम से अंदर जा सकते हैं और बाहर निकल सकते हैं। 

स्मॉल बैटरी और अच्छी रेंज

पीएमवी ईज-ई ईवी में 48वॉट बैटरी (आईपी67-रेटेड) और 13.6पीएस/50एनएम पावर आउटपुट वाली इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। यह तीन ड्राइविंग रेंजः 120 किलोमीटर, 160 किलोमीटर और 200 किलोमीटर में उपलब्ध है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकल की बैटरी तीन से 4 घंटा में फुल चार्ज हो जाती है।

फीचर्स से समझौता नहीं

PMV EaS-E cabin

ईज-ई में एलईडी हेडलाइटें (एलईडी डीआरएल स्ट्रिप के साथ), इंस्ट्रूमेंशन के लिए एलईडी स्क्रीन, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, ब्लूटूथ इनेबल ऑडियो सिस्टम, रिमोट पार्क असिस्ट और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें पावर विंडो, कीलेस एंट्री और कुछ रिमोट फंक्शन जैसे लॉक/अनलॉक, एसी और लाइट व हॉर्न ऑप्शन आदि भी मिलते हैं।

नए सेर्फ्टी फीचर्स से है लैस

सुरक्षा के लिए ईज-ई में ड्राइवर एयरबैग और दोनों पैसेंजर के लिए सीटबेल्ट दी गई है। इसके अलावा इसमें रियर कैमरा और फ्रंट डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर भी दिए गए हैं। 

अपकमिंग वेरिएंट्स और कंपेरिजन

PMV EaS-E rear

हमारा मानना है कि पीएमवी जल्द ईज-ई ईवी (EaS-E EV) के अन्य वेरिएंट्स लॉन्च करेगी। इस प्राइस पॉइंट पर इसके कंपेरिजन में कोई कार मौजूद नहीं है। यह अपकमिंग एमजी एयर ईवी से काफी सस्ती गाड़ी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

पीएमवी ईज ई पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
R
rajendra
Oct 17, 2023, 11:50:44 AM

When will l get My booking pmv dtd 22/11/2022

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    A
    anthony
    Jan 11, 2023, 9:21:46 PM

    Sir where the battery located backside or front

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      Read Full News

      और देखें on पीएमवी ईज ई

      कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

      नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

      कार न्यूज़

      ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

      • पॉपुलर
      • अपकमिंग
      ×
      We need your सिटी to customize your experience