भारत में एमजी एयर ईवी को इस दिन किया जा सकता पेश
प्रकाशित: नवंबर 14, 2022 02:29 pm । सोनू । एमजी कॉमेट ईवी
- 409 Views
- Write a कमेंट
एयर ईवी भारत में एमजी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार होगी जिसे 5 जनवरी 2023 को शोकेस किया जा सकता है।
एमजी मोटर भारत में एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार एयर ईवी को उतारने की योजना बना रही है। हमारा मानना है कि कंपनी इससे 5 जनवरी 2023 को पर्दा उठा सकती है।
शेयर्ड मॉडल
एयर ईवी मॉडल इंडोनेशिया में भी इसी नाम से उपलब्ध है, लेकिन वहां इसे वूलिंग कंपनी बेचती है। वूलिंग और एमजी दोनों ही सियाक ग्रुप की कंपनियां हैं जो आपस में अपने मॉडल को एक-दूसरे के साथ शेयर करती हैं।
कॉम्पैक्ट साइज और स्टाइलिश
एमजी की ये नई इलेक्ट्रिक कर साइज में तीन मीटर से कम है। इस मामले में ये मारुति ऑल्टो और रेनो क्विड से भी छोटी है। एयर ईवी में फ्रंट में एलईडी स्ट्रीप दी गई है जो इसकी एक चौड़ाई से दूसरी चौड़ाई तक फैली हुई है। इसके अलावा इसमें वर्टिकल स्टेक्ड ड्यूल-बेरल हेडलाइटें, स्टाइलिश व्हील कवर के साथ 12 इंच स्टील व्हील और पीछे की तरफ एलईडी लाइट बार दी गई है।
इसके केबिन में भी मॉडर्न स्टाइल टच दिए गए हैं। एयर ईवी के टॉप मॉडल में लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ज्यादा प्रीमियम लुक के लिए केबिन में ब्लैक एलिमेंट्स दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः इंडोनेशिया में एमजी हेक्टर (वुलिंग अल्माज) हाइब्रिड-पावरट्रेन से हुई लैस, क्या भारत में भी मिलेगा ये ऑप्शन?
फीचर लोडेड
इंडोनेशिया में एयर ईवी में ड्यूल 10.25 इंच स्क्रीन (एक इंफोटेनमेंट और एक इंस्ट्रूमेंट के लिए), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हमारा मानना है कि भारत में भी इसमें ये फीचर्स मिलेंगे।
पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर व्यू कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में आएंगी ये टॉप 3 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार
पावरट्रेन
इंडोनेशिया में एयर इलेक्ट्रिक में दो बैटरी पैक ऑप्शनः 17.3केडब्ल्यूएच और 2़6.7केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है। इसके बड़े बैटरी पैक की सर्टिफाइड रेंज 300 किलोमीटर है जबकि छोटा बैटरी पैक फुल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
दोनों मॉडल के साथ 115वॉट इलेक्ट्रिकल सिस्टम दिया गया है जो शायद डीसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करेगा। 6.6किलोवॉट के एसी चार्जर से इसकी बड़ी बैटरी को फुल चार्ज होने में चार घंटा लगते हैं, वहीं 2किलोवॉट के एसी चार्जर से इसकी छोटी बैटरी को फुल चार्ज होने में 8.5 घंटा लगते हैं।
प्राइस और कंपेरिजन
एमजी एयर ईवी की प्राइस 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम हो सकती है। इसका कंपेरिजन टाटा टियागो ईवी और सिट्रोएन सी3 ईवी से हो सकता है।