• English
  • Login / Register

भारत में 2023 में 10 लाख रुपये के बजट में आएंगी ये टॉप 3 एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार

प्रकाशित: नवंबर 02, 2022 11:31 am । स्तुतिटाटा टियागो ईवी

  • 459 Views
  • Write a कमेंट

Tiago EV, Citroen EV, MG Air EV

भारत के अधिकांश मास मार्केट ब्रांड अपनी अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों को 2025 तक उतारने की प्लानिंग कर रहे हैं। एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार से ग्राहक जिस चीज़ की सबसे ज्यादा उम्मीद कर सकते हैं वह है इनकी 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम बेस प्राइस और 200 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज। यहां हमनें 2023 में आने वाले तीन इलेक्ट्रिक मॉडल्स की लिस्ट जारी की है जो आपकी इन उम्मीदों पर खरा उतरेंगे:

टाटा टियागो ईवी

Tata Tiago EV

टाटा अपनी टियागो हैचबैक का ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन भारत में लॉन्च कर चुकी है। कंपनी इस गाड़ी की डिलीवरी कस्टमर्स को 2023 के शुरुआत में देनी शुरू करेगी। इस गाड़ी में दो बैटरी पैक 19.2 केडब्ल्यूएच और 24 केडब्ल्यूएच की चॉइस दी गई है। यह इलेक्ट्रिक कार 19.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 250 किलोमीटर की रेंज तय करती है, जबकि 24 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 315 किलोमीटर की रेंज देती है। टाटा टियागो ईवी के स्मॉल बैटरी वाले वेरिएंट्स की प्राइस 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 61 पीएस की पावर और 104 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टियागो ईवी कार के साथ 3.3 किलोवॉट एसी चार्जर मिलता है।

यह भी पढ़ें : टाटा टियागो ईवी का कौनसा वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा, जानिये यहां

एमजी एयर ईवी

Air EV Indonesia

एमजी ने हाल ही में कन्फर्म किया है कि एयर ईवी कंपनी की भारत आने वाली एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक गाड़ी होगी। इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के कॉन्सेप्ट मॉडल को 2020 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। वुलिंग एयर ईवी के इंडोनेशियन वर्जन में दो बैटरी पैक्स 17.3 केडब्ल्यूएच और 26.7 केडब्ल्यूएच की चॉइस मिलती है। यह गाड़ी 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ 200 किमी की रेंज तय करती है, जबकि 26.7 केडब्ल्यूएच के साथ 300 किमी की रेंज देती है। इसके स्मॉल बैटरी वेरिएंट में बहुत कम ही फीचर्स दिए गए हैं, अनुमान है कि इस वेरिएंट की प्राइस 10 लाख रुपये से कम रखी जा सकती है। उम्मीद है कि एमजी एयर ईवी को भारत में जनवरी में होने वाले ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया जा सकता है, जबकि इसकी लॉन्चिंग शोकेस होने के कुछ महीनों बाद की जाएगी।

यह भी पढ़ें : तस्वीरों के जरिये जानिये एमजी एयर ईवी में क्या मिलेगा खास

सिट्रोएन सी3 ईवी

Exclusive: Electric Citroen C3 To Debut By December 2022

भारत आने वाली तीसरी कार सिट्रोएन सी3 ईवी होगी जो कि कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। यह गाड़ी सिट्रोएन सी3 हैचबैक पर बेस्ड है जिसकी प्राइस 5.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। जबकि, इसके ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन की बेस प्राइस 10 लाख रुपये से भी कम रखी जा सकती है। सी3 ईवी को भारत में दिसंबर में शोकेस किया जाएगा, जबकि इसकी लॉन्चिंग 2023 के शुरुआत में शुरू होगी। अनुमान है कि यह गाड़ी 300 किलोमीटर के आसपास की रेंज दे सकती है। इसमें बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी3 इलेक्ट्रिक कार चार्जिंग के दौरान हुई स्पाॅट, 29 सितंबर को उठेगा पर्दा

वर्तमान में टाटा नेक्सन ईवी भारत की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार है जिसकी प्राइस 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) से शुरू होती है। इस गाड़ी के सबसे सस्ते वेरिएंट में 30.2 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया गया है। इसकी एआरएआई सर्टिफाइड रेंज 312 किलोमीटर है। 50 किलोवाट डीसी फ़ास्ट चार्जर के जरिये इस गाड़ी की बैटरी एक घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience