• English
    • Login / Register

    टाटा टियागो ईवी का कौनसा वेरिएंट लेना है फायदे का सौदा, जानिये यहां

    संशोधित: अक्टूबर 10, 2022 11:29 am | सोनू | टाटा टियागो ईवी

    • 1.8K Views
    • Write a कमेंट

    टियागो ईवी, टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है जो दो बैटरी पैक और चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

    Tata Tiago EV

    टाटा ने अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार टियागो ईवी को लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक कार भी है। इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि डिलीवरी जनवरी 2023 से मिलेगी। ग्राहक इसकी टेस्ट ड्राइव दिसंबर 2022 से ले सकेंगे। अगर आप इस कार को लेने की योजना बना रहे हैं तो यहां जान लें इस गाड़ी का कौनसा वेरिएंट लेना रहेगा फायदे का सौदा।

    सबसे पहले नजर डालते हैं के स्पेसिफिकेशन परः

    बैटरी पैक

    19.2केडब्ल्यूएच/24केडब्ल्यूएच

    पावर

    61पीएस/75पीएस

    टॉर्क

    110एनएम/114एनएम

    सर्टिफाइड रेंज

    250किलोमीटर/315किलोमीटर (एमआईडीसी रेटेड)

    चार्जिंग टाइम

    6.4 घंटा (3.3किलोवॉट), 3.6 घंटा (7.2किलोवॉट) बड़े बैटरी पैक के लिए

    डीसी फास्ट चार्जिंग टाइम

    10-80 प्रतिशत 57 मिनट में (25किलोवॉट)

    टियागो ईवी (Tiago EV) में दो ड्राइव मोडः सिटी और स्पोर्ट दिए गए हैं।

    टाटा टियागो ईवी इन पांच एक्सटीरियर शेड में उपलब्ध हैः

    • मिडनाइड  प्लम
    • प्रिस्टिन व्हाइट
    • डेटोना ग्रे
    • टिल ब्लू
    • ट्रॉपिकल मिस्ट

    Tata Tiago EV

    यहां देखिए टियागो इलेक्ट्रिक की वेरिएंट वाइज प्राइस लिस्टः

    वेरिएंट

    प्राइस

    एक्सई 19.2केडब्ल्यूएच

    8.49 लाख रुपये

    एक्सटी 19.2केडब्ल्यूएच

    9.09 लाख रुपये

    एक्सटी एलआर* 24केडब्ल्यूएच

    9.99 लाख रुपये

    एक्सजेड+ एलआर* 24केडब्ल्यूएच

    10.79 लाख रुपये (3.3किलोवॉट एसी), 11.29 लाख रुपये(7.2किलोवॉट एसी)

    एक्सजेड+ टेक लक्स एलआर* 24केडब्ल्यूएच

    11.29 लाख रुपये (3.3किलोवॉट एसी), 11.79 लाख रुपये (7.2किलोवॉट एसी)

    *एलआर - लॉन्ग रेंज

    यहां संक्षिप्त में देखिए इसके हर वेरिएंट का एनालिसिस। पूरी डिटेल जानने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

    Tata Tiago EV rear

    वेरिएंट

    निष्कर्ष

    एक्सई

    टाइट बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

    एक्सटी

    अफोर्डेबल एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर बड़े बैटरी पैक वर्जन को चुनें।

    एक्सजेड+

    अच्छे फीचर्स के साथ एक प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले इस वेरिएंट को चुनें।

    एक्सजेड+ टेक लक्स

    अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो फिर इसका इसका टॉप वेरिएंट लें।

    यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

    was this article helpful ?

    टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on टाटा टियागो ईवी

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience