• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी एक्सई वेरिएंट एनालिसिस: क्या इस बेस वेरिएंट में हैं वैल्यू फॉर मनी फैक्टर्स? जानिए यहां

प्रकाशित: अक्टूबर 09, 2022 11:39 am । भानुटाटा टियागो ईवी

  • 851 Views
  • Write a कमेंट

Tata Tiago EV

टाटा टियागो इलेक्ट्रिक कार में दो बैट्री पैक के ऑप्शंस दिए गए हैं। टाटा ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को 4 ट्रिम्स में पेश किया है जहां बेस वेरिएंट एक्सई मेंं एंट्री लेवल बैट्री पैक का ही ऑप्शन दिया गया है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या इस बेस वेरिएंट में हैं वैल्यू फॉर मनी फैक्टर्स? इसकी ज्यादा डीटेल्स आपको मिलेगी आगे:

वेरिएंट

प्राइस

 

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच

एक्सई 

8.49 लाख रुपये

एक्सटी

9.09 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

कीमत में अंतर

60,000 रुपये

टियागो ईवी एक्सई को क्यों चुनें?

Tata Tiago EV steering wheel

टाटा टियागो ईवी में बॉडी कलर्ड बंपर्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और टिल्ट एडजस्टमेंट्स के साथ फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कनेक्टेड कार फीचर्स और थोड़े कम सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। चूंकि ये देश की सबसे अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार है ऐसे में आप टाइट बजट के रहते अपने लिए एक इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर को अपनाने के तोर पर इसके रूप में पहला कदम ले सकते हैं। जहां टाटा टियागो ईवी में दिए गए 24 केडब्ल्यूएच के बड़े बैट्री पैक की दावाकृत रेंज 315 किलोमीटर है तो वहीं 19.2 केडब्ल्यूएच के बैट्री पैक को लेकर 250 किलोमीटर दावा किया गया है। 

अब डालिए इस बेस वेरिएंट की फीचर लिस्ट पर एक नजर:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • बॉडी-कलर्ड बंपर

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डुअल-टोन केबिन थीम

  • फ्रंट पावर आउटलेट

  • ऑटो एसी

  • -

  • डुअल फ्रंट एयरबैग

  • एबीएस ईबीडी के साथ

अन्य फीचर्स

  • 14 इंच के स्टील व्हील

  • ईवी-स्पेसिफिक एक्सेंट

  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंगव्हील

  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • टैबलेट स्टोरेज

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • -

  • टीपीएमएस

  • पंचर रिपेयर किट

एक्सटी वेरिएंट में अपग्रेड करने पर मिलने वाले फीचर्स

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • टर्न इंडिकेटर्स के साथ ओआरवीएम

  • फुल व्हील कवर

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • पावर विंडो

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम ऑटो-फोल्ड के साथ

  • फॉलो- मी-होम हेडलाइट्स

  • 7-इंच टचस्क्रीन

  • चार स्पीकर

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • -

टियागो ईवी एक्सई वेरिएंट को क्यों करें स्किप?

Tata Tiago EV connected car tech

इसके बेस वेरिएंट एक्सई में काफी कम सेफ्टी और कंफर्ट फीचर्स दिए गए हैं और आपको इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम का फीचर भी नहीं मिलेगा। यहां तक कि इसमें आपको बॉडी कलर्ड डोर हैंडल्स और किसी भी विंडो पर पावर विंडोज़ का फीचर भी नहीं मिलेगा। यदि आप टाटा टियागो का 24 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक वाला वर्जन लेना चाहते हैं तो फिर ये ऑप्शन आपको इस बेस वेरिएंट एक्सई में नहीं मिलेगा। 
 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्सई

टाइट बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सटी

अफोर्डेबल एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर बड़े बैटरी पैक वर्जन को चुनें।

एक्सजेड+

अच्छे फीचर्स के साथ एक प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सजेड+ टेक लक्स

अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो फिर इसका इसका टॉप वेरिएंट लें।

कीमत एक्सशोरूम नई दिल्ली के अनुसार

यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience