• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी एक्सटी वेरिएंट एनालिसिस: क्या ये है एक पैसा वसूल डील? जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 10, 2022 10:59 am | भानु | टाटा टियागो ईवी

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

Tata Tiago EV

टाटा टियागो ईवी के बेस वेरिएंट एक्सई के मुकाबले इस कार के सेकंड बेस वेरिएंट एक्सटी की कीमत में 50,000 रुपये से भी कम का अंतर है। हालांकि इन एक्सट्रा पैसों की बदौलत आपको इस वेरिएंट में ज्यादा फीचर्स और बड़े बैट्री पैक का ऑप्शन मिलेगा। अब सवाल ये उठता है कि क्या टियागो ईवी का एक्सटी वेरिएंट लेना है एक पैसा वसूल डील? पूरा एनालिसिस देखिए आगे:

वेरिएंट

19.2 केडब्ल्यूएच

24 केडब्ल्यूएच (3.3 केडब्ल्यू एसी)

24 केडब्ल्यूएच (7.2 केडब्ल्यू एसी)

एक्सटी 

9.09 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

एक्सजेड+

10.79 लाख रुपये

11.29 लाख रुपये

कीमत में अंतर

80,000 रुपये

टियागो ईवी एक्सटी वेरिएंट क्यों चुनें?

Tata Tiago EV touchscreen

जो लोग इस कार का 24 केडब्ल्यूएच का बैट्री पैक वाला वर्जन लेना चाहते हैं उनके लिए ये एक तरह से इसका एंट्री लेवल वेरिएंट है और इसे 19.2 केडब्ल्यूएच बैट्री पैक का टॉप वेरिएंट भी माना जा सकता है। बड़े बैट्री पैक के ऑप्शन के साथ एंट्री लेवल ट्रिम होने के बावजूद इसमें काफी अच्छे फीचर्स दिए गए हैं जिनमें एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,ऑटो डिमिंग आईआरवीएम और यहां तक कि पावर विंडोज़ शामिल हैं। इसके अलावा यदि आप बहुत ज्यादा ट्रैवल करते हैं तो हम आपको इसके बड़े बैैट्री वाले वर्जन लेने की सलाह देंगे जिसमें आपको एक्सट्रा रेंज की सुविधा मिलेगी। 

अब डालिए इसकी फीचर लिस्ट पर एक नजर:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइट फीचर्स

  • बॉडी कलर डोर हैंडल

  • ओआरवीएम टर्न इंडिकेटर्स के साथ

  • फुल व्हील कवर

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • पावर विंडो

  • ऑटो-फोल्ड

  • 7-इंच टचस्क्रीन के

  • एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • चार स्पीकर

  • टीपीएमएस

अन्य फीचर्स

  • बॉडी कलर्ड बंपर

  • ईवी-स्पेसिफिक एक्सेंट

  • ड्यूल-टोन केबिन थीम

  • फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील

  • ऑटो एसी

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • , ईबीडी के साथ एबीएस,

एक्सजेड+ में अपग्रेड करने पर मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • स्टाइलिज्ड व्हील कवर

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल

  • स्टिच्ड हेडलाइनर

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • चार ट्वीटर

  • रिवर्सिंग कैमरा

 

Tata Tiago dual front airbags

टियागो ईवी एक्सटी को स्किप क्यों करें?

टियागो ईवी एक्सटी वेरिएंट में बेस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट,रियर वॉशर वाइपर और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स नहीं दिए गए हैं जो इस प्राइस पॉइन्ट में आने वाली कारों में होने की उम्मीद की जाती है। माना कि ये काफी आकर्षक एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार का ऑप्शन साबित हो रहा है मगर ज्यादा प्रैक्टिकैलिटी के लिए आपको टियागो ईवी के टॉप लाइन वेरिएंट पर भी गौर करना चाहिए। 

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्सई

टाइट बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सटी

अफोर्डेबल एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर बड़े बैटरी पैक वर्जन को चुनें।

एक्सजेड+

अच्छे फीचर्स के साथ एक प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सजेड+ टेक लक्स

अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो फिर इसका इसका टॉप वेरिएंट लें।

कीमत एक्सशोरूम नई दिल्ली के अनुसार

यह भी देखें: टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience