• English
  • Login / Register

टाटा टियागो ईवी एक्सजेड+ टेक लक्स वेरिएंट एनालिसिस: क्या ये टॉप मॉडल आपको लेना चाहिए? जानिए यहां

संशोधित: अक्टूबर 10, 2022 11:34 am | सोनू | टाटा टियागो ईवी

  • 699 Views
  • Write a कमेंट

यह एकमात्र वेरिएंट है जिसमें आपको कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ और फुली फीचर लोडेड एक्सपीरियंस मिलेगा।

Tata Tiago EV

हाल ही में लॉन्च हुई टाटा टियागो ईवी का टॉप मॉडल एक्सजेड+ टेक लक्स है। इसमें बाकी वेरिएंट्स के मुकाबले कुछ ज्यादा फीचर्स मिलते हैं जिससे इसमें थोड़ा ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या बजट बढ़ाकर इस वेरिएंट को लेना चाहिए? इसके बारे में हम जानेंगे आगेः

वेरिएंट

24केडब्ल्यूएच (3.3किलोवॉट एसी चार्जर) 

24केडब्ल्यूएच (7.2किलोवॉट एसी चार्जर) 

एक्सजेड+ टेक लक्स

11.29 लाख रुपये

11.79 लाख रुपये

टाटा टियागो ईवी एक्सजेड+ टेक लक्स वेरिएंट क्यों खरीदें?

Tata Tiago EV black roof

अगर आप फुली फीचर लोडेड टियागो ईवी के साथ 3.3किलोवॉट और 7.2किलोवॉट चार्जर का ऑप्शन लेना चाहते हैं तो यह ऑप्शन आपको केवल एक्सजेड प्लस टेक लक्स वेरिएंट में ही मिलेगा। यह इसका इकलौता वेरिएंट है जिसमें आपको ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलेगा। इसके लिए इसमें लेदरेट सीटें, पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, लेदर-रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज जैसे फीचर भी मिलते हैं। अगर आपको ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पसंद है तो भी ये एक एकमात्र वेरिएंट है जिसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक रूफ का ऑप्शन दिया गया है।

इस वेरिएंट में मिलते हैं ये फीचर्सः

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

एक्सजेड

हाइलाइट फीचर्स

  • ऑप्शनल ब्लैक रूफ

  • एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर ऑटो हेडलाइटें

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री

  • लेदर—रेप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • पुश बटन स्टार्ट—स्टॉप

  • इलेक्ट्रिक टेलगेट रि​लीज

  • 7—इंच टचस्क्रीन

  • रिवर्सिंग कैमरा

अन्य फीचर्स

  • स्टाइलिश व्हील कवर

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

  • क्रोम इनसाइड डोर हैंडल

  • किंटेड हेडलाइनर

  • रियर पार्सल शेल्फ

  • कूल्ड ग्लवबॉक्स

  • क्रूज कंट्रोल

  • रियर वाइपर, वाशर और डिफॉगर

  • रेन ​सेंसिंग वाइपर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम

  • फ्रंट और रियर पावर आउटलेट

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • चार ट्विटर और चार स्पीकर

  • एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले

  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग

  • टीपीएमएस

  • ईबीडी के साथ एबीएस

Tata Tiago EV leatherette seats

टियागो ईवी एक्सजेड+ टेक लक्स में हो सकते थे ये सुधार

टाटा ने टियागो इलेक्ट्रिक में काफी सारे फीचर्स दिए गए है। इसमें क्रूज कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको इससे ऊपर वाले सेगमेंट की कारों में ही मिलते हैं। हालांकि इसमें कुछ फीचर्स की कमी भी है। कंपनी इसमें अलॉय व्हील या बड़े 15 इंच व्हील, एयर प्यूरीफायर और पीछे की तरफ एडजस्टेबल हेडरेस्ट जैसे फीचर्स भी दे सकती थी।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एक्सई

टाइट बजट में इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सटी

अफोर्डेबल एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार के तौर पर बड़े बैटरी पैक वर्जन को चुनें।

एक्सजेड+

अच्छे फीचर्स के साथ एक प्रेक्टिकल इलेक्ट्रिक कार चाहने वाले इस वेरिएंट को चुनें।

एक्सजेड+ टेक लक्स

अगर आप प्रीमियम एक्सपीरियंस चाहते हैं तो फिर इसका इसका टॉप वेरिएंट लें।

यह भी देखें : टाटा टियागो ईवी ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

टाटा टियागो ईवी पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on टाटा टियागो ईवी

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience