किआ मोटर भारत में 2025 तक उतारेगी मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार
प्रकाशित: जून 03, 2022 01:06 pm । स्तुति
- 3.8K Views
- Write a कमेंट
- किआ ने ईवी6 की लॉन्चिंग के दौरान आरवी बॉडी टाइप के साथ भारत आने वाली नई ईवी कन्फर्म कर दी है।
- एक डेडिकेटेड ईवी के तौर पर इसे स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर तैयार किया जाएगा।
- इसी साइज़ में आने वाले आईसीई मॉडल के मुकाबले इस ईवी का केबिन ज्यादा स्पेशियस होगा।
- यह गाड़ी सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर पावरट्रेन के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है।
किया ने घोषणा की है कि वह अपनी पहली मास-मार्केट इंडिया-सेंट्रिक इलेक्ट्रिक कार को 2025 तक भारत में उतारेगी। कंपनी ने खुलासा किया है कि यह एक आरवी (रिक्रिएशनल व्हीकल) बॉडी टाइप मॉडल होगा। अनुमान है यह केरेंस की तरह थ्री-रो एसयूवी कार हो सकती है जिसे किआ ने आरवी नाम दिया है।
किआ इंडिया के वाइस प्रेजिडेंट और मार्केटिंग हेड हरदीप बरार ने बताया कि अपकमिंग किआ मॉडल एक नई डेडिकेटेड ईवी कार होगी जो स्केटबोर्ड प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। स्केटबोर्ड प्लेटफार्म ईवी कारों के लिए तैयार किया गया सबसे मॉडर्न लेआउट है जिसमें बैटरी पैक को केबिन फ्लोर के नीचे दोनों एक्सेल के बीच में पोज़िशन किया जाता है।
स्केटबोर्ड लेआउट का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह डिज़ाइनर्स को किसी भी एक्सटीरियर प्रोपोर्शन से केबिन स्पेस को बढ़ाने में मदद करता है। यदि किआ की भारत आने वाली नई अपकमिंग ईवी का साइज़ केरेंस से मिलता-जुलता होता है तो इस गाड़ी का केबिन भी फ्लैट फ्लोर के साथ काफी स्पेशियस हो सकता है।
भारत आने वाली इस ईवी के पावरट्रेन ऑप्शंस को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अनुमान है कि यह गाड़ी सिंगल मोटर सेटअप के साथ 400 से 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज तय कर सकती है। यह ईवी भी किआ की दूसरी कारों की तरह ही प्रीमियम मॉडल हो सकता है, लेकिन यह कार्निवल एमपीवी के जितनी प्रीमियम कार नहीं होगी। यह किआ के ईवी लाइनअप की उन 14 में से एक ईवी कार होगी जो 2027 तक उतारी जाएंगी। चूंकि यह एक मास मार्किट कार होगी, ऐसे में इस नई ईवी की प्राइस 20 लाख रुपए से कम रखी जा सकती है।