मारूति कारें हुईं महंगी, 8,014 रूपए तक बढ़े दाम
संशोधित: जनवरी 30, 2017 03:47 pm | rachit shad
- 23 Views
- Write a कमेंट
मारूति सुज़ुकी ने अपनी कारों के दामों में 1500 रूपए से लेकर 8,014 रूपए तक का इजाफा किया है। नई कीमत 27 जनवरी 2017 से लागू हो गई हैं। कंपनी के अनुसार कच्चे माल, माल-ढ़ुलाई और प्रशासनिक खर्चें बढ़ने के कारण कीमतों में वृद्धि की गई है। कंपनी के इस फैसले के बाद ऑल्टो और वैगन-आर की कीमत 1500 रूपए तक बढ़ी है, जबकि हॉट सेलिंग हैचबैक बलेनो 8014 रूपए महंगी हुई है।
बीता साल मारूति के लिए काफी अच्छा रहा, पिछले साल मार्च में कंपनी ने पहली कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेज़ा उतारी और लॉन्चिंग के साथ ही यह हिट प्रोडक्ट बन गई। इसे अब तक 2 लाख से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। ज्यादा मांग के चलते विटारा ब्रेज़ा और बलेनो दोनों ही कारों पर लंबा वेटिंग पीरियड चल रहा है। मारूति सुज़ुकी जल्द ही गुजरात स्थित नए प्लांट को शुरू करने वाली है।
वैसे मारूति सुज़ुकी के लिए इस साल की शुरूआत भी काफी अच्छी रही है। मारूति का इस साल का पहला लॉन्च इग्निस क्रॉसओवर थी। इग्निस की बुकिंग 1 जनवरी 2017 को शुरू हुई थी और इसे अब तक 10,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। मारूति जल्द ही फेसलिफ्ट सियाज़, पेट्रोल इंजन वाली विटारा ब्रेज़ा, बलेनो आरएस, नई स्विफ्ट हैचबैक और स्विफ्ट डिजायर भी लाने वाली है।