• English
    • Login / Register

    स्पेसिफिकेशन कम्पेरिज़न : मारुति सुजुकी एस-प्रेसो Vs रेनो क्विड Vs डैटसन रेडी-गो

    संशोधित: सितंबर 30, 2019 12:37 pm | सोनू

    • 905 Views
    • Write a कमेंट

    लेटेस्ट अपडेट: मारुति सुजुकी ने एस-प्रेसो को लॉन्च कर दिया है। यह भारत में कंपनी की पहली माइक्रो एसयूवी है जिसकी कीमत ₹ 3.69 लाख से शुरू होती है।    

    मारुति सजुकी एस-प्रेसो इन दिनों काफी चर्चाओं में है। भारत में इसे 30 सितंबर 2019 को लांच किया जाएगा। इस अपकमिंग मारुति कार का मुकाबला रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो से होगा। इन में से कौनसी गाड़ी ज्यादा बेहतर है इस पता लगाने के लिए हमने एस-प्रेसो और इसकी टक्कर में मौजूद कारों का स्पेसिफिकेशन कंपेरिज़न किया है, जिसके नतीजे कुछ इस प्रकार हैं:-

    साइज

     

    मारुति एस-प्रेसो

    रेनो क्विड

    डैटसन रेडी-गो

    लंबाई

    3665 मिलीमीटर

    3679 मिलीमीटर

    3429 मिलीमीटर

    चौड़ाई

    1520 मिलीमीटर

    1579 मिलीमीटर

    1560 मिलीमीटर

    ऊंचाई

    1549 मिलीमीटर-1564 मिलीमीटर

    1513 मिलीमीटर (रूफ रेल्स के साथ)

    1541 मिलीमीटर

    व्हीलबेस

    2380 मिलीमीटर

    2422 मिलीमीटर

    2348 मिलीमीटर

    ग्राउंड क्लीयरेंस

     

    180 मिलीमीटर

    185 मिलीमीटर

    सेगमेंट में रेनो क्विड सबसे लंबी और सबसे चौड़ी कार है। इसका व्हीलबेस भी बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा बड़ा है। रेनो क्विड में पीछे वाली सीट पर बाकी कारों के मुकाबले ज्यादा शोल्डर रूम स्पेस मिलता है। मारुति एस-प्रेसो की लीक हुई जानकारी से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह सेगमेंट में सबसे ऊंची कार हो सकती है। 

    इंजन और परफॉर्मेंस

    अनुमान लगाए जा रहे हैं कि मारुति की जल्द आने वाली कार में बीएस6 मानकों वाला 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन, 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ दिया जा सकता है। एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प टॉप मॉडल वी, वी ऑप्शन और वी प्लस में मिलेगा। पावरट्रेन के मोर्चे पर यह बाकी कारों को कहां तक टक्कर देगी, जानेंगे यहां:-

     

    मारुति एस-प्रेसो

    रेनो क्विड

    डैटसन रेडी-गो

    इंजन

    998सीसी

    799सीसी/999सीसी

    799सीसी/999सीसी

    पावर

    68 पीएस

    54 पीएस/68 पीएस

    54 पीएस/68 पीएस

    टॉर्क

    90 एनएम

    72 एनएम/91 एनएम

    72 एनएम/91 एनएम

    ट्रांसमिशन

    5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

    5-स्पीड एमटी/5-स्पीड एएमटी

    रेनो क्विड और डैटसन रेडी-गो में दो इंजन का विकल्प दिया गया है, जबकि मारुति एस-प्रेसो में केवल एक इंजन मिलेगा। तीनों में 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन लगा है और इनका टॉर्क आउटपुट भी करीब-करीब एक समान ही है। सभी में 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन का ऑप्शन रखा गया है। 

    कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

    मारुति एस-प्रेसो (संभावित)

    रेनो क्विड

    डैटसन रेडी-गो

    3.90 लाख से 5.40 लाख रुपये

    2.76 लाख से 4.75 लाख रुपये

    2.79 लाख से 4.37 लाख रुपये

    मारुति एस-प्रेसो की आधिकारिक कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है। हाल ही में मारुति एस-प्रेसो के वेरिएंट और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हुई, जिसके आधार पर हमने एस-प्रेसो की संभावित कीमत का अनुमान लगाया है।

    यह भी पढें :

    was this article helpful ?

    मारुति एस-प्रेसो पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    संबंधित समाचार

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience