मारुति एरीना कार डिस्काउंट ऑफरः मारुति ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, सेलेरियो, ईको, स्विफ्ट, डिजायर, ब्रेजा, और वैगनआर पर पाएं 63,500 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: जून 06, 2024 11:49 am । सोनू । मारुति ऑल्टो के10
- 276 Views
- Write a कमेंट
कुछ कार के सीएनजी वेरिएंट्स पर भी इस महीने ऑफर दिया जा रहा है
-
वैगनआर पर सबसे ज्यादा 63,500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
-
ऑल्टो के10 पर 62,500 रुपये तक की छूट मिल रही है।
-
यह कार डिस्काउंट ऑफर जून 2024 के आखिर तक मान्य है।
मारुति इस महीने अपने सभी एरीना मॉडल (अर्टिगा को छोड़कर) पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है, जिसके चलते ग्राहक इन पर 63,500 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ऑफर के तहत इन पर नकद डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बेनेफिट और एक्सचेंज बोनस जैसे फायदे दिए जा रहे हैं। अगर आप जून 2024 में मारुति एरीना कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आप इन पर अच्छी खासी बचत कर सकते हैं। यह ऑफर केवल इस महीने के आखिर मान्य है।
ऑल्टो के10
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
45,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,500 रुपये तक |
कुल बचत |
62,500 रुपये तक |
-
इस हैचबैक के एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मिल रहे हैं।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट क्रमशः 40,000 रुपये और 30,000 रुपये रखा गया है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट बेनेफिट एक समान है।
-
मारुति अल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से 5.96 लाख रुपये के बीच है।
एस-प्रेसो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
1,500 रुपये तक |
कुल बचत |
56,500 रुपये तक |
-
मारुति एस-प्रेसो एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए सभी ऑफर मान्य है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 35,000 रुपये रखा गया है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है।
-
मारुति एस प्रेसो की प्राइस 4.26 लाख रुपये से 6.11 लाख रुपये के बीच है।
वैगनआर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस (< 7 साल) |
5,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
3,500 रुपये तक |
कुल बचत |
63,500 रुपये तक |
-
मारुति वैगन आर के एएमटी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है। वहीं मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट क्रमशः 35,000 रुपये और 25,000 रुपये रखा गया ह।
-
अगर आप 7 साल से कम पुरानी कार को एक्सचेंज में देकर नई वैगनआर लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
-
मारुति वैगनआर की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.37 लाख रुपये के बीच है।
सेलेरियो
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
40,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये तक |
कुल बचत |
57,000 रुपये तक |
-
मारुति सेलेरियो एएमटी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा नकद डिस्काउंट मिल रहा है।
-
मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 35,000 रुपये रखा गया है।
-
सभी वेरिएंट्स पर कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस एक समान है।
-
मारुति सेलेरियो की कीमत 5.37 लाख रुपये से 7.09 लाख रुपये के बीच है।
ईको
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
2,000 रुपये तक |
कुल बचत |
32,000 रुपये तक |
-
पेट्रोल वेरिएंट्स पर यह ऑफर मान्य है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये रखा गया है।
-
सभी वेरिएंट्स पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है।
-
मारुति ईको की कीमत 5.32 लाख रुपये से 6.58 लाख रुपये के बीच है।
पुरानी स्विफ्ट
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
20,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
एडिशनल एक्सचेंज बोनस (< 7 साल) |
5,000 रुपये तक |
कुल बचत |
40,000 रुपये तक |
-
मारुति पुरानी स्विफ्ट के बचे हुए स्टॉक पर भी ऑफर दे रही है।
-
इसके एएमटी वेरिएंट्स पर नकद डिस्काउंट 20,000 रुपये, और मैनुअल वेरिएंट पर नकद डिस्काउंट 15,000 रुपये दिया जा रहा है। सीएनजी वेरिएंट्स पर नकद छूट नहीं दी जा रहा है।
-
सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये रखा गया है, और अगर आप 7 साल से कम पुरानी कार को एक्सचेंज करके स्विफ्ट गाड़ी लेते हैं तो आपको 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा।
-
पुरानी स्विफ्ट कार पर कॉर्पोरेट बोनस नहीं दिया जा रहा है।
-
पुरानी स्विफ्ट की कीमत 6.24 लाख रुपये से 9.14 लाख रुपये के बीच थी।
यह भी पढ़ें: 2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस vs मारुति बलेनो अल्फा: कौनसी हैचबैक कार खरीदें?
डिजायर
ऑफर |
राशि |
नकद डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये तक |
कुल बचत |
25,000 रुपये तक |
-
डिजायर सीएनजी को छोड़कर इसके सभी वेरिएंट्स पर ऊपर बताए ऑफर मान्य है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
-
डिजायर पर कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।
-
मारुति डिजायर की कीमत 6.57 लाख रुपये से 9.39 लाख रुपये के बीच है।
ब्रेजा
ऑफर |
राशि |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये तक |
कुल बचत |
10,000 रुपये तक |
-
इस एसयूवी कार पर केवल 10,000 रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है।
-
सीएनजी वेरिएंट्स पर कोई बेनेफिट नहीं दिया जा रहा हैं
-
मारुति ब्रेजा की कीमत 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये के बीच है।
सभी कीमत एक्स-शोरूम के अनुसार है।
नोटः यह डिस्काउंट ऑफर आपके शहर और चुने गए वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में डिस्काउंट ऑफर की सही जानकारी के लिए कृपया अपने नजदीकी मारुति एरीना डीलरशिप पर संपर्क करें।
0 out ऑफ 0 found this helpful