• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस vs मारुति बलेनो अल्फा: कौनसी हैचबैक कार खरीदें?

प्रकाशित: मई 28, 2024 11:51 am । सोनूमारुति स्विफ्ट

  • 234 Views
  • Write a कमेंट

बलेनो अल्फा टॉप मॉडल की कीमत 2024 स्विफ्ट जेडएक्स प्लस से 38,000 रुपये ज्यादा है

Maruti Swift Zxi Plus vs Maruti Baleno Alpha

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट भारत में लॉन्च हो चुकी है। इसे शार्प डिजाइन, और कुछ अतिरिक्त कंफर्ट व सेफ्टी फीचर के साथ पेश किया गया है। मारुति स्विफ्ट टॉप मॉडल जेडएक्सआई प्लस की कीमत मारुति बलेनो अल्फा टॉप मॉडल के करीब है। ऐसे में हमनें स्पेसिफिकेशन और फीचर के मोर्चे पर इन दोनों हैचबैक कारों का कंपेरिजन किया है, जिसके बारे में विस्तार से जानेंगे आगेः

प्राइस

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

मारुति बलेनो अल्फा

9 लाख रुपये से 9.50 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री)

9.38 लाख रुपये से 9.88 लाख रुपये

बलेनो अल्फा की प्राइस स्विफ्ट टॉप मॉडल से 38,000 रुपये ज्यादा है।

साइज

 

मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

लंबाई

3860 मिलीमीटर

3990 मिलीमीटर

चौड़ाई

1735 मिलीमीटर

1745 मिलीमीटर

ऊंचाई

1520 मिलीमीटर

1500 मिलीमीटर

व्हीलबेस

2450 मिलीमीटर

2520 मिलीमीटर

बूट स्पेस

265 लीटर

318 लीटर

2024 Maruti Swift rear

  • बलेनो एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो न्यू स्विफ्ट कार से 130 मिलीमीटर ज्यादा लंबी और 10 मिलीमीटर ज्यादा चौड़ी है। हालांकि स्विफ्ट बलेनो कार से 20 मिलीमीटर ज्यादा ऊंची है।

  • लंबी साइज केे कारण बलेनो का व्हीलबेस भी स्विफ्ट 2024 मॉडल से 70 मिलीमीटर ज्यादा बड़ा है। इससे बलेनो के केबिन में स्विफ्ट से ज्यादा स्पेस भी मिलता है।

Maruti Baleno Boot

  • बलेनो में न्यू मारुति स्विफ्ट के मुकाबले 53 लीटर का अतिरिक्त बूट स्पेस भी दिया गया है, जिससे आप इसमें ज्यादा सामान रख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ईडब्ल्यूएक्स इलेक्ट्रिक हैचबैक का डिजाइन भारत में हुआ पेटेंट, क्या वैगनआर का इलेक्ट्रिक अवतार होगी ये अपकमिंग कार?

इंजन और ट्रांसमिशन

स्पेसिफिकेशन

मारुति स्विफ्ट

मारुति बलेनो

इंजन

1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल

1.2-लीटर के सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल

पावर

82 पीएस

90 पीएस

टॉर्क

112 एनएम

113 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

माइलेज

24.80 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी एमटी) / 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी एएमटी)

22.35 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी एमटी) / 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर (एमटी एएमटी)

2024 Maruti Swift engine

  • 2024 मारुति स्विफ्ट में नया 1.2-लीटर जेड सीरीज 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि बलेनो में अभी भी 1.2-लीटर के-सीरीज 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है।

  • बलेनो में 2024 स्विफ्ट के मुकाबले 8 पीएस ज्यादा पावर मिलती है, जबकि इन दोनों का टॉर्क आउटपुट करीब एक समान है।

  • दोनों हैचबैक कार में इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है।

फीचर हाइलाइट्स

फीचर

मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

मारुति बलेनो अल्फा

एक्सटीरियर

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स

  • 15-इंच अलॉय व्हील

  • रूफ एंटीना

  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट

  • एलईडी डीआरएल

  • एलईडी टेल लाइट

  • फ्रंट एलईडी फॉग लैंप्स

  • 16-इंच अलॉय व्हील

  • रूफ एंटीना

इंटीरियर

  • ऑल ब्लैक डैशबोर्ड

  • फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग वहील

  • फुटवेल लाइटिंग

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

  • ड्यूल-टोन डैशबोर्ड

  • फेब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री

  • लेदरेट रेप्ड स्टीयरिंग वहील

  • फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट

  • फुटवेल लाइटिंग

  • 60:40 स्प्लिट फोल्डिंग रियर सीट

कंफर्ट

  • ऑटोमैटिक एसी

  • रियर एसी वेंट्स

  • वायरलेस चार्जर

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • सभी सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • टाइप ए फ्रंट यूएसबी पोर्ट

  • टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

  • टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • डे-नाइट आईआरवीएम क्रूज कंट्रोल

  • फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइटें

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप

  • ऑटोमैटिक एसी

  • रियर एसी वेंट्स

  • हेड्स-अप डिस्प्ले

  • इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • सभी सीट के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • टाइप ए फ्रंट यूएसबी पोर्ट

  • टाइप ए और टाइप सी यूएसबी पोर्ट

  • स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स

  • टिल्ट और टेलिस्कॉपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • फॉलो-मी होम फंक्शन के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइटें

  • पुश बटन इंजन स्टार्ट-स्टॉप.

इंफोटेनमेंट

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

  • 9-इंच टचस्क्रीन

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर वाइपर वाशर

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • एबीएस, ईबीडी

  • 6 एयरबैग

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)

  • हिल होल्ड असिस्ट

  • 360 व्यू कैमरा

  • रियर पार्किंग सेंसर

  • सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट

  • रियर वाइपर वाशर

  • रियर डिफॉगर

  • सभी सीट के लिए सीटबेल्ट रिमाइंडर

  • एबीएस, ईबीडी

2024 Maruti Swift cabin

  • स्विफ्ट और बलेनो की फीचर लिस्ट करीब-करीब एक समान है, हालांकि बलेनो में हेड्स-अप डिस्प्ले और फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट जैसे कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर मिलते हैं।

Maruti Baleno Cabin

  • दोनों हैचबैक कार में 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी, और 6-स्पीकर आर्कमी साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं।

  • सुरक्षा के लिए 2024 स्विफ्ट और बलेनो दोनों के टॉप वेरिएंट्स में छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। हालांकि बलेनो गाड़ी में 360 डिग्री कैमरा सेटअप जबकि स्विफ्ट टॉप मॉडल में रियर पार्किंग कैमरा का एडवांटेज भी मिलता है।

निष्कर्ष

2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट और मारुति बलेनो दोनों में करीब-करीब एक जैसे फीचर दिए गए हैं, इनमें बलेनो का केबिन ज्यादा स्पेशियस है और इसमें कुछ अतिरिक्त कंफर्ट फीचर भी मिलते हैं। महज 38,000 रुपये अतिरिक्त देकर आप बलेनो के रूप में स्विफ्ट से ऊपर वाले सेगमेंट की कार चुन सकते हैं, जिसमें अतिरिक्त बूट स्पेस और 360 डिग्री कैमरा भी मिलता है।

हालांकि अगर आपका बजट 9.50 लाख रुपये तक सीमित है तो स्विफ्ट सही ऑप्शन है। इस बजट में स्विफ्ट भी फीचर लोडेड हैचबैक है और इसमें बलनो के मुकाबले वायरलेस फोन चार्जर का एडवांटेज भी मिलता है। इसके अलावा स्विफ्ट का 3-सिलेंडर इंजन बलेनो से ज्यादा माइलेज भी देता है। 2024 स्विफ्ट का दूसरा एडवांटेज ड्यूल-टान एक्सटीरियर है जो आपको बलेनो में नहीं मिलेगा।

यह भी देखेंः मारुति स्विफ्ट ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience