Login or Register for best CarDekho experience
Login

कुछ वक्त के लिए रोकी गई महिंद्रा थार एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट्स की बुकिंग,जानिए कारण

संशोधित: नवंबर 09, 2020 06:57 pm | भानु | महिंद्रा थार

पिछले एक महीने से महिंद्रा थार का न्यू जनरेशन मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है और काफी कम समय में ये एसयूवी पॉपुलर हो चली है। नतीजतन कंपनी ग्राहकों की डिमांड पूरी नहीं कर पा रही है और इसे पूरा करने के लिए महिंद्रा कुछ दूसरे प्लान पर काम कर रही है। हाल ही में कंपनी ने थार के अफोर्डेबल एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट्स की बुकिंग को रोक दिया है क्योंकि एएक्स (ओ) और एलएक्स वेरिएंट्स के मुकाबले इनकी डिमांड काफी कम आ रही है।

बता दें ​कि केवल थार के एएक्स स्टैंडर्ड और एएक्स वेरिएंट्स में ही फिक्सड सॉफ्ट टॉप और बैक में साइड फेसिंग जंपिंग सीट्स के साथ 6-सीटर लेआउट दिया गया है। ये वेरिएंट काफी हद तक थार के पुराने मॉडल से मिलते जुलते हैं और अब ग्राहक नई थार के फ्रंट फेसिंग फॉर्वर्ड सीट्स और कन्वर्टिबल या फिक्सड हार्ड टॉप की चॉइस वाले वेरिएंट्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

इसके अलावा एंट्री लेवल वेरिएंट एएक्स स्टैंडर्ड में मैकेनिकल लॉकिन्ग डिफरेंशियल जैसा फीचर नहीं दिया गया है। हालांकि,इसमें ऑल व्हील ड्राइव का फीचर स्टैंडर्ड दिया गया है मगर वो केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ ही पेश किया जा रहा है। थार के एएक्स वेरिएंट के मुकाबले एएक्स (ओ) वेरिएंट में रिमोट की-लैस एंट्री,रोल केज,आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे एक्सट्रा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इसके टॉप वेरिएंट एलएक्स में काफी सारे कंफर्टेबल फीचर्स दिए गए हैं जिनमें पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस शामिल है। साथ ही इस वेरिएंट में क्रूज़ कंट्रोल,7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,रूफ माउंटेड स्पीकर्स,18 इंच अलॉय व्हील और मोल्डेड साइड स्टेप्स जैसे फीचर्स शामिल है।

1 नवंबर को नई महिंद्रा थार की डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसे 20,000 से ज्यादा रिकॉर्ड बुकिंग मिल चुकी है। कंपनी जनवरी 2021 से इसका प्रोडक्शन बढ़ाने पर विचार कर रही है। कई शहरों में तो इसपर 7 महीने तक का वेटिंग पीरियड चल रहा है।

यह भी पढ़ें: नई महिंद्रा थार को मिली 20,000 से ज्यादा बुकिंग, जल्द कंपनी बढ़ाएगी इस कार का प्रोडक्शन

नई महिंद्रा थार की प्राइस 9.80 लाख से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वर्तमान में इसके कंपेरिजन में कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि जल्द ही इसकी टक्कर में बीएस6 फोर्स गुरखा और मारुति सुजुकी जिम्नी की एंट्री होने वाली है।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार 2020 को खरीदने से पहले जान लीजिए ये 5 खास बातें

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 4443 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत