• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स के मुकाबले महिंद्रा थार 3 डोर में आपको मिलेगा इन 5 चीजों का एडवांटेज, डालिए एक नजर

प्रकाशित: अगस्त 23, 2024 05:24 pm । भानुमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 3K Views
  • Write a कमेंट

5 Advantages 3 Door Mahindra Thar Has Over The 5 Door Mahindra Thar

महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो चुकी है जिसकी फीचर लिस्ट काफी इंप्रेसिव है और इसका डिजाइन भी काफी बोल्ड है। थार रॉक्स कंपनी की महिंद्रा थार 3 डोर का ही एक्सटेंडेड वर्जन है जो कि भारत में साल 2020 में लॉन्च हुई थी। थार के इन दोनों वर्जन के फीचर्स पर बात करें तो जाहिर सी बात है कि अब थार रॉक्स के सामने 3 डोर थार आउटडेटेड लगती है। मगर थार रॉक्स के मुकाबले रेगुलर थार में कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद है जो आपको नई थार रॉक्स में नहीं मिलेंगें। कौनसे हैं वो 5 फीचर्स इस बारे में जानिए आगे:

ओपन रूफ ऑप्शन

Mahindra Thar

स्टैंडर्ड थार में ओपन रूफ का ऑप्शन भी दिया गया है जिससे इसे एक अलग और स्टाइलिश अपीयरेंस मिलती है। इससे आप खुली हवा,खुशनुमा मौसम और सुंदर नजारों का आनंद उठा सकते हैं। दूसरी तरफ थार रॉक्स में पैनोरमिक सनरूफ के साथ फिक्स्ड टॉप रूफ दी गई है। 

ऑफ रोड फ्रेंडली इंटीरियर 

 Mahindra Thar Interior

थार रॉक्स की केबिन थीम ज्यादा प्रीमियम है जिसमें ड्युअल टोन ब्लैक और व्हाइट डैशबोर्ड के साथ व्हाइट लैदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है। दूसरी तरफ थार 3 डोर वर्जन में ऑल ब्लैक इंटीरियर दिया गया है जो कि ना सिर्फ मेंटेन करने में आसान है बल्कि ये ऑफ रोडिंग के लिए भी सूटेबल है जिसपर धूल मिट्टी लगने की चिंता नहीं रहती है। 

बेहतर ऑफ रोड स्टेटिस्टिक 

यदि आप मार्केट में सुपिरियर ऑफ रोड के​पेबिलिटी वाली एसयूवी कार ढूंढ रहे हैं तो आगे देखिए थार रॉक्स और 3 डोर के ऑफ रोड स्टेटिस्टिक्स:

पैरामीटर्स 

महिंद्रा थार रॉक्स 

महिंद्रा थार

एप्रोच एंगल 

41.7 डिग्री

41.2 डिग्री

रैंपओवर एंगल

23.9 डिग्री

26.2 डिग्री

डिपार्चर एंगल

36.1 डिग्री

36 डिग्री

वॉटर वेडिंग कैपेसिटी

650 मिलीमीटर

650 मिलीमीटर

जैसा कि उपर टेबल में देखा जा सकता है 3 डोर थार के ऑफ रोड स्पेसिफिकेशन ज्यादा बेहतर है। खासतौर पर इसमें ज्यादा रैंपओवर एंगल मिलता है। इन दोनों एसयूवी कारों के एप्रोच और डिपार्चर एंगल समान है और इनकी वॉटर वेडिंग कैपेसिटी भी समान ही है। 

अफोर्डेबल 4x4 वेरिएंट्स

थार में बेस वेरिएंट एएक्स (ऑप्शनल) से ही 4x4 का ऑप्शन मिल जाता है। वहीं थार रॉक्स में मिड वेरिएंट से 4x4 का ऑप्शन मिलता है। थार रॉक्स में 4x4 ऑप्शन एमएक्स5 वेरिएंट से दिया गया है जो कि केवल डीजल मैनुअल कॉम्बिनेशन के साथ ही उपलब्ध है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए आपको इसके टॉप वेरिएंट्स एएक्स5एल और एएक्स7एल वेरिएंट्स लेने होंगे। 

पेट्रोल इंजन के साथ 4x4 ऑप्शन

यदि आप थार रॉक्स को पेट्रोल इंजन और 4 व्हील ड्राइवट्रेन के कॉम्बिनेशन में लेना चाहते हैं तो आपको इसमें ये ऑप्शन नहीं मिलेगा। महिंद्रा ने थार रॉक्स में केवल डीजल इंजन के साथ ही 4 व्हील ड्राइवट्रेन दी गई है। जबकि थार 3 डोर में पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में 4 व्हील ड्राइव के ऑप्शंस दिए गए हैं। 

was this article helpful ?

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
M
mathew augustine
Aug 24, 2024, 10:46:44 AM

Good but too bulky

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    explore similar कारें

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience