• English
  • Login / Register

तस्वीरों के जरिये डालिए जीप मेरिडियन एसयूवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर पर एक नज़र

प्रकाशित: अप्रैल 29, 2022 02:32 pm । स्तुतिजीप मेरिडियन

  • 2.9K Views
  • Write a कमेंट

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

जीप भारत में जून में एक नई फुल-साइज़ एसयूवी मेरिडियन को लॉन्च करने वाली है। इस गाड़ी की प्री-लॉन्च बुकिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू होगी, वहीं कंपनी इसकी डिलीवरी जून में शुरू करेगी। अपकमिंग जीप मेरिडियन एसयूवी के एक्सटीरियर व इंटीरियर में क्या मिलेगा खास, जानेंगे यहां:

फ्रंट 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

जीप मेरिडियन का फ्रंट लुक कंपास और अपकमिंग ग्रैंड चेरोकी का मिक्सचर लगता है। हालांकि, इसमें कई यूनीक एलिमेंट्स जरूर दिए गए हैं। इसकी ग्रिल और हेडलैंप की स्टाइलिंग कंपास कार के जैसी लगती है, जबकि इसके फ्रंट का निचला हिस्सा चेरोकी से इंस्पायर्ड लगता है। जीप के दूसरे मॉडल्स की तरह ही इसका फ्रंट लुक भी काफी दमदार लगता है। 

साइड 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

यह गाड़ी अपनी कन्वेंशनल डिज़ाइन के चलते साइड से देखने पर एकदम एसयूवी कार जैसी लगती है। इसकी डिज़ाइन बेहद क्लीन व सिंपल है और काफी आकर्षित करने वाली है। इसमें चारों तरफ बॉडी क्लैडिंग दी गई है जो खासकर साइड से देखने पर नज़र आती है। इसकी शोल्डर लाइन व्हील आर्क के ऊपर की तरफ से शुरू होती है और यह डोर हैंडल्स को भी कवर करती है। साइड पर इसमें ब्लैक पिलर, ड्यूल टोन शेड, रूफ रेल्स और फ्रंट डोर पर क्रोम में 'मेरिडियन' बैजिंग भी दी गई है। 

व्हील्स 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

फोटो में नज़र आ रही इस मेरिडियन एसयूवी कार में 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। अनुमान है कि इसमें कंपास की तरह ही ऑल-सीज़न टायर दिए जा सकते हैं।   

रियर प्रोफाइल 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

जीप मेरिडियन एसयूवी में रियर साइड पर कैरेक्टर लाइंस मिलती हैं जो चारों तरफ फैली हुई हैं। इसमें दी गई एलईडी टेललाइट्स बेहद पतली हैं और इनका लुक बेहद मॉडर्न लगता है। इसके रियर बंपर के आधे से ज्यादा हिस्से पर बॉडी क्लैडिंग मिलती है। इस पर रियर फॉग लैंप और ब्रश्ड सिल्वर स्किड प्लेट के साथ रिवर्सिंग लाइट को भी पोज़िशन किया गया है। रियर साइड पर इस गाड़ी में ‘4x4’ बैजिंग भी दी गई है। 

इंजन 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

लॉन्चिंग के दौरान जीप मेरिडियन एसयूवी में कंपास वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170 पीएस) ही दिया जाएगा। कमांडर के ब्राज़ील वर्जन (जिस पर मेरिडियन बेस्ड है) में स्टेलेन्टिस का लेटेस्ट 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। यही इंजन बाद में मेरिडियन में भी दिया जा सकता है।   

गियरबॉक्स 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

जीप की इस नई कार में दो ट्रांसमिशन ऑप्शंस 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक दिए जाएंगे। इसके अलावा इंजन के साथ इसमें फोर-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी मिलेगा। मेरिडियन में ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ दिया जाएगा। 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

इस अपकमिंग कार में जीप का एक्टिव-ड्राइव टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम तीन ड्राइव मोड सैंड/मड, स्नो और ऑटो के साथ दिया जाएगा। यह ड्राइव मोड चुने गए टेरेन अनुसार एक्सेलरेशन और गियरबॉक्स सेटिंग को भी बदल देंगे। इसके अलावा इसमें ऑफ-रोडिंग के लिहाज से फोर-व्हील-ड्राइव लो स्विच भी दिया जा सकता है।

इंटीरियर 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

मेरिडियन का केबिन कंपास से लिया गया लगता है, लेकिन इसमें कई मॉडल स्पेसिफिक बदलाव जरूर किए गए हैं। इसके केबिन में ब्राउन और ब्लैक कलर थीम के साथ प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। इस गाड़ी के डैशबोर्ड और डोर ट्रिम पर सॉफ्ट-टच ब्राउन इंसर्ट भी देखे जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

मेरिडियन कार में 10.2-इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट, मल्टी-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 8-वे पावर एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें और पैनोरमिक सनरूफ दिया जाएगा। इसकी सही वेरिएंट-वाइज़ फीचर लिस्ट का खुलासा लॉन्चिंग के दौरान होगा।  

सेफ्टी 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

जीप मेरिडियन में छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। सेफ्टी के लिए इसमें 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, रेन ब्रेक असिस्ट, ऑटोमेटिक व्हीकल होल्ड, कई स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन असिस्ट फीचर्स भी मिलेंगे। 

सेकंड व थर्ड रो 

Jeep Meridian Exterior And Interior Detailed In 10 Pics

मेरिडियन कार में सेकंड रो पर 3-सीटर बेंच और तीसरी रो पर 2 सीटें दी जाएगी। इसकी तीनों रो में अलग-अलग कूलिंग वेंट्स और रेक्लाइन एडजस्टमेंट फीचर भी मिलेगा। इसकी सेकंड रो की सीटों पर वन-टच टम्ब्ल फीचर दिया जाएगा जिसके चलते इसमें तीसरी रो पर आसानी से एंटर किया जा सकेगा।   

कंपनी ने फिलहाल जीप मेरिडियन की प्राइस का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि जीप मेरिडियन की कीमत 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और महिंद्रा अल्टुरस से होगा।

यह भी पढ़ें : 2022 मारुति एक्सएल6 इमेज गैलरी: तस्वीरों के जरिए देखिए इस एमपीवी कार का पूरा लुक

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience