जीप कमांडर (मेरिडियन) ब्राजील में हुई लॉन्च, भारत में 2022 में आएगी ये एसयूवी कार
प्रकाशित: अगस्त 27, 2021 02:15 pm । सोनू । जीप मेरिडियन
- 4.2K Views
- Write a कमेंट
- जीप की नई 7 सीटर एसयूवी ब्राजील में लॉन्च हुई है, जहां इसे कमांडर नाम दिया गया है।
- भारत में इसे मेरिडियन नाम से उतारा जा सकता है और यह 6 सीटर व 7 सीटर लेआउट में आ सकती है।
- कमांडर में 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल इंजन की चॉइस रखी गई है जिनके साथ 6-स्पीड और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है।
- ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन केवल डीजल इंजन के साथ रखा गया है।
- इसमें दो वेरिएंट लिमिटेड और ओवरलैंड की चॉइस मिलती है।
- इसका इंटीरियर कंपास से थोड़ ज्यादा प्रीमियम है। इसमें कंपास वाली टेक्नोलॉजी दी गई है जिसमें डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल है।
- भारत में इस थ्री रो एसयूवी को 2022 में लॉन्च किया जाएगा और इसे यहीं तैयार किया जाएगा।
जीप ने कमांडर एसयूवी को ब्राजील में लॉन्च कर दिया है। यह जीप की नई थ्री रो एसयूवी कार है जो दो वेरिएंट लिमिटेड और ओवरलैंड में मिलेगी।
कंपनी इसके एक्सटीरियर डिजाइन से पहले ही पर्दा उठा चुकी है। कमांडर का फ्रंट डिजाइन कंपास एसयूवी जैसा है हालांकि इसकी ग्रिल और एलईडी हेडलैंप इससे अलग हैं। इसमें दो डिजाइन के फ्रंट बंपर दिए गए हैं। दोनों के साथ पतली एलईडी फॉग लाइटें कनेक्टेड क्रोम बार स्ट्रिप के साथ दी गई है। इसके लिमिटेड वेरिएंट में ज्यादा रग्ड लुक वाली फ्रंट स्किड प्लेट दी गई है, वहीं ओवरलैंड वेरिएंट का लुक ज्यादा स्पोर्टी है। इसमें बड़ा एयरडैम और छोटा चिन स्पॉइलर भी दिया गया है।
पीछे से कमांडर का लुक ज्यादा शार्प नहीं है। इसकी एलईडी टेललैंप का डिजाइन ग्रैंड वैगनीर जैसा ही है। इसमें टेललैंप को रियर विंडस्क्रीन के नीचे पोजिशन किया गया है। दोनों टेललैंप के बीच में इसमें मोटी क्रोम स्ट्रिप दी गई है। लिमिटेड वेरिएंट में बॉडी क्लेडिंग पूरी बॉडी पर फैली हुई है जो इसे ज्यादा रग्ड लुक देती है। ओवरलैंड वेरिएंट में बॉडी कलर रियर बंपर दिया गया है और इसमें क्लेडिंग नहीं दी गई है। कमांडर के रियर बंपर को इस तरह से फिट किया गया है कि इसका डिपार्चर एंगल काफी अच्छा है जिससे इसकी ऑफ-रोडिंग कैपेसिटी अच्छी रहेगी।
इसकी रूफ लाइन थोड़ी ऊंची है। इस थ्री रो एसयूवी में रूफ इंटिग्रेटेड स्पॉइलर भी दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 214 मिलीमीटर है। इसके लिमिटेड वेरिएंट में कंपास वाले 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं जबकि ओवरलैंड वेरिएंट में 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं।
ब्राजील में जीप कमांडर एसयूवी को दो इंजन ऑप्शनः 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल में पेश किया गया है। इसका पेट्रोल इंजन 185 पीएस की पावर और 270 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। यह फ्लेक्स-फ्यूल इंजन भी है जो बायो-इथेनॉल मिले पेट्रोल से भी चल सकता है। इसका डीजल इंजन 170 पीएस की पावर और 380 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम का ऑप्शन इसमें केवल डीजल इंजन के साथ ही दिया गया है। इसमें सेंड/मड, स्नो और ऑटो ड्राइविंग मोड दिए गए हैं।
ब्राजील में इसे केवल 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया गया है। इसका डैशबोर्ड कंपास जैसा ही है जिस पर 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी) दिया गया है। कमांडर का केबिन कंपास से थोड़ा ज्यादा प्रीमियम है। इसमें ऑल ब्लैक, ऑल ब्राउन, ड्यूल टोन ब्लैक-ब्राउन और ड्यूल टोन ब्लैक-क्रीम कलर लैदरेट अपहोल्स्ट्री का ऑप्शन रखा गया है। इस में फ्रंट सीट और आर्मरेस्ट पर ‘जीप 1941’ बैजिंग दी गई है जो इसके सभी वेरिएंट्स में कॉमन है।
जीप कमांडर फीचर लोडड एसयूवी कार है। इसमें वायरलेस चार्जिंग, पावर टेलगेट, पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। इसमें एलेक्सा-इन व्हीकल फंक्शन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10 स्पीकर प्रीमियम 450वॉट हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम भी दिया गया है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें सात एयरबैग (स्टैंडर्ड) और मल्टीपल एडीएएस फीचर दिए गए हैं जिनमें ऑटोमेटिक ब्रेकिंग, ब्लाइंड स्पॉट, क्रॉस ट्रैफिक डिटेक्शन, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल और पार्क असिस्ट आदि शामिल है।
इसकी मिडिल रो में बेंच सीट गई है जिसे 60ः40 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है। इसकी मिडिल सीट पर हेडरेस्ट और थ्री पॉइंट सीटबेल्ट भी दिया गया है। थर्ड रो सीट को 50ः50 रेश्यो में फोल्ड किया जा सकता है और इसमें रिक्लाइन फंक्शन भी मिलता है। सातों सीटों को यूज लेने पर कमांडर में 233 लीटर का बूट स्पेस मिलता है, वहीं थर्ड रो सीटों को फोल्ड करने पर 661 लीटर और थर्ड व सेकंड रो सीट को फोल्ड करने पर 1760 लीटर का बूट स्पेस तैयार हो जाता है।
भारत में जीप की इस थ्री रो एसयूवी कार को 2022 में लॉन्च किया जा सकता है और यहां इसे मेरिडियन नाम से उतारा जा सकता है। भारत आने वाली जीप एसयूवी ब्राजील कमांडर जैसी होगी। यहां इसे 6 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा यहां पर इसमें मैनुअल गियरबॉक्स और नया टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है। कंपनी इसे भारत में ही तैयार करेगी जिससे इसकी कीमत कम रखने में मदद मिलेगी।
ब्राजील में जीप कमांडर की प्राइस भारतीय करेंसी के मुताबिक 28.23 लाख से 39.52 लाख रुपये के बीच है। सेगमेंट में जीप मेरिडियन का कंपेरिजन फोर्ड एंडेवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और फेसलिफ्ट स्कोडा कोडिएक से होगा।
यह भी पढ़ें : एमजी एस्टर के पर्सनल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर की आवाज बनेगी दीपा मलिक