• English
  • Login / Register

जीप मेरिडियन की ऑफिशियल बुकिंग 3 मई से होगी शुरू, जून में होगी लॉन्च

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2022 03:50 pm । सोनूजीप मेरिडियन

  • 812 Views
  • Write a कमेंट

Jeep Meridian Detailed Ahead Of Launch In June

  • मेरिडियन शोरूम पर मई के मध्य तक डिस्प्ले के लिए पहुंच जाएगी।
  • जून की शुरूआत में कंपनी इसे लॉन्च करेगी और इसके कुछ समय बाद इसकी डिलीवरी मिलने लग जाएगी।
  • इसमें 10.1 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑल रो रिक्लाइन एडजस्टमेंट, छह एयरबैग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं। 
  • इस एसयूवी में कंपास वाला 170पीएस 2.0 लीटर डीजल, 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ मिलेगा।
  • यह फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी।

जीप मेरिडियन एसयूवी की ऑफिशियल बुकिंग 3 मई से शुरू होगी। शोरूम पर डिस्प्ले के लिए यह कार मई के मध्य तक उपलब्ध होगी। भारत में इसे जून की शुरूआत में लॉन्च किया जाएगा, वहीं ग्राहकों को इसकी डिलीवरी जून के तीसरे सप्ताह तक मिलेगी।

Jeep Meridian Detailed Ahead Of Launch In June

जीप मेरिडियन एक थ्री-रो एसयूवी कार है जो 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में मिलेगी। यह कंपास का बड़ा वर्जन लगती है लेकिन इसका फ्रंट डिजाइन इससे अलग है। इसके एक्सटीरियर में ग्रैंड चेरोकी की झलक दिखाई देती है। इसके इंटीरियर में ब्लैक-ब्राउन ड्यूल-टोन थीम और ज्यादा स्पोर्टी मैटेरियल का इस्तेमाल होने से इसका केबिन कंपास से काफी अलग लगता है।

जीप मेरिडियन में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.2 इंच फुली डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, सभी रो में रिक्लाइन एडजस्टमेंट, पैनोरमिक सनरूफ, 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली फ्रंट वेंटिलेटेड सीट जैसे फीचर दिए गए हैं। 

इसमें सभी रो के लिए डेडिकेटेड कूलिंग वेंट्स के साथ मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है। पैसेंसर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग स्टैंडर्ड, 360 डिग्री कैमरा, हिल स्टार्ट/डिसेंट असिस्ट, कई स्टेबिलिटी और ट्रेक्शन असिस्ट फंक्शन दिए गए हैं।

Jeep Meridian Detailed Ahead Of Launch In June

शुरूआत में जीप मेरिडियन केवल डीजल इंजन में मिलेगी। इसमें कंपास वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। यह फ्रंट-व्हील-ड्राइव और ऑल-व्हील-ड्राइव वेरिएंट में मिलेगी। 

यह भी पढ़ें : जीप मेरिडियन लॉन्च के वक्त केवल डीजल इंजन में रहेगी उपलब्ध, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर को देगी टक्कर

जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास रखी जा सकती है। इसका कंपेरिजन टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर और स्कोडा कोडिएक से होगा।

was this article helpful ?

जीप मेरिडियन पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on जीप मेरिडियन

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience