जीप मेरिडियन लॉन्च के वक्त केवल डीजल इंजन में रहेगी उपलब्ध, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर को देगी टक्कर
प्रकाशित: मार्च 31, 2022 12:30 pm । स्तुति । जीप मेरिडियन
- 2K Views
- Write a कमेंट
-
जीप की नई थ्री-रो एसयूवी 'मेरिडियन' से पर्दा उठ चुका है। भारत में इस गाड़ी को जून तक लॉन्च किया जाएगा।
-
जीप की इस अपकमिंग कार में फिलहाल केवल 2.0-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक की चॉइस दी जाएगी।
-
इस एसयूवी के ब्राज़ील वर्जन में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल फ्लेक्स फ्यूल इंजन (185 पीएस) दिया गया है।
-
मेरिडियन की प्रतिद्वंदी कार टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक में पेट्रोल इंजन मिलते हैं।
-
जीप इस कार में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भविष्य में शामिल कर सकती है।
जीप अपनी अपकमिंग थ्री-रो एसयूवी मेरिडियन से पर्दा उठा चुकी है। इस कार को यहां जून में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फिलहाल इस गाड़ी से जुड़ी पूरी डिटेल्स साझा नहीं की है, लेकिन यह जरूर कन्फर्म कर दिया है कि यह एसयूवी कार लॉन्च के वक्त केवल डीजल इंजन के साथ ही आएगी।
'मेरिडियन' ब्राज़ील में बेची जाने वाली कमांडर एसयूवी का भारतीय वर्जन है। जीप कमांडर एसयूवी में 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन की चॉइस दी गई है। इसके फ्लेक्स फ्यूल टर्बो पेट्रोल इंजन का पावर आउटपुट 185 पीएस/270 एनएम है और इस इंजन के साथ इसमें केवल 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। हालांकि, यह इंजन ऑप्शन इसके भारतीय वर्जन में फिलहाल नहीं दिया जाएगा।
भारत में मेरीडियन एसयूवी में कंपास वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया जाएगा जो 170 पीएस की पावर और 350 एनएम एक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलेगी। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी दिया जाएगा। जीप अपने दूसरे मॉडल्स के साथ भी भारत में पेट्रोल इंजन का ऑप्शन देती है जिनमें कंपास के साथ 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और भारत में असेंबल करके बेची जाने वाली रैंगलर के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है।
चूंकि उत्सर्जन नियम हर साल सख्त होते जा रहे हैं, ऐसे में मेरिडियन में कभी न कभी पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलना तय है। मेरिडियन की प्रतिद्वंदी टोयोटा फॉर्च्यूनर और स्कोडा कोडिएक में भी पेट्रोल इंजन मिलता है। चूंकि मेरिडियन कार केवल डीजल इंजन के साथ ही आएगी, ऐसे में इसके फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस प्रतिद्वंदियों के पेट्रोल वेरिएंट के बराबर रखी जा सकती है।
भारत में जीप मेरिडियन की प्राइस 30 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें : फोक्सवैगन वर्टस का प्रोडक्शन हुआ शुरू, जल्द होगी लॉन्च
0 out ऑफ 0 found this helpful