Login or Register for best CarDekho experience
Login

बजाज क्यूट लॉन्च, कीमत 2.48 लाख रूपए से शुरू

प्रकाशित: अप्रैल 18, 2019 03:37 pm । सोनूबजाज qute

बजाज क्यूट भारत में लॉन्च हो गई है। यह देश की पहली क्वाड्रिसाइकिल है, जो ऑटो और कार के बीच का स्पेस भरेगी।

इसे पेट्रोल और सीएनजी दो विकल्पों में उतारा गया है। पेट्रोल वर्जन की कीमत 2.48 लाख रूपए और सीएनजी वर्जन की कीमत 2.78 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, महाराष्ट्र) है। इसे निजी और व्यावसायिक दोनों काम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

बजाज क्यूट में 216.6 सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है। इस में सीनएजी का विकल्प भी रखा गया है। पेट्रोल मोड में यह कार 13.1 पीएस की पावर और 18.9 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। सीएनजी मोड में इसकी पावर 10.98 पीएस और टॉर्क 16.1 एनएम है। इसकी टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटा है। मोटरसाइकिल की तरह इस में 5-स्पीड सिक्वेंशल गियरबॉक्स दिया गया है। कंपनी का दावा है कि पेट्रोल मोड में यह 35 किमी प्रति लीटर और सीएनजी मोड में 45 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज देगी। क्यूट पेट्रोल की फ्यूल टैंक क्षमता 8 लीटर है, जबकि सीएनजी वर्जन की टैंक क्षमता 35 लीटर है।

बजाज क्यूट देश की पहली क्वाड्रिसाइकिल है। दिखने में यह कार जैसी है, लेकिन हकीकत में यह कार नहीं है। इसे थ्री-व्हीलर ऑटो रिक्शा का फोर-व्हीलर वर्जन कहना भी गलत नहीं होगा। इस में एक स्टीयरिंग व्हील और चार पहिये लगे हैं। ड्राइवर के साथ एक पैसेंजर के बैठने की सीट भी इस में दी गई है। इस में ड्राइवर समेत कुल चार लोग बैठ सकते हैं। बजाज क्यूट में आगे की तरफ 77 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। अगर आपको ज्यादा सामान रखना है तो कार की पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके यहां 400 लीटर का स्पेस काम में ले सकते हैं। कार की छत पर कैरियर लगाकर यहां भी 40 किलोग्राम तक वज़न रख सकते हैं।

बजाज क्यूट हरे, नीले, पीले, सफेद, लाल और काले समेत कुल छह कलर में उपलब्ध है। अभी यह छह राज्य गुजरात, राजस्थान, केरल, ओडिशा, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढें :

Share via

बजाज qute पर अपना कमेंट लिखें

T
tukaram m k
Apr 26, 2023, 5:52:57 PM

Good information

D
dhaneswar biswas
Jul 6, 2020, 2:52:14 PM

AC honese aur achsa hota tha

V
vijay kumar
Nov 17, 2019, 12:53:09 PM

Hi Does it have both petrol & cng in one vehicle?

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.5 - 7.90 लाख*
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.6.16 - 10.15 लाख*
न्यू वैरिएंट
Rs.4.70 - 6.45 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत