• English
  • Login / Register

अब निजी इस्तेमाल के लिए भी खरीदी जा सकेगी हुंडई ग्रैंड आई10 सीएनजी

प्रकाशित: मई 08, 2019 11:21 am । भानुहुंडई ग्रैंड आई10

  • 325 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार ग्रैंड आई10 का नया सीएनजी वर्जन बाजार में उतार दिया है। इसे मैग्ना वेरिएंट की तर्ज पर तैयार किया गया है। हुंडई ग्रैंड आई10 सीएनजी मैग्ना की प्राइस 6.39 लाख रुपए (सॉलिड पेंट स्कीम) और 6.43 लाख रुपए (मेटैलिक पेंट स्कीम) रखी गई है। पेट्रोल मैग्ना वेरिएंट की तुलना में यह 67,000 रुपए महंगी है। इसमें मैग्ना पेट्रोल के समान 1.2-लीटर, 4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। सीएनजी फ्यूल के साथ यह इंजन क्रमश: 66 पीएस की पावर और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, पेट्रोल के साथ यह 82 पीएस/110 एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगी। 

बात की जाए फीचर्स की तो, ग्रैंड आई10 के इस सीएनजी वर्ज़न में पेट्रोल मैग्ना वेरिएंट वाले ही फीचर मिलेंगे। इसमें सुरक्षा के लिहाज़ से ड्यूल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), इम्पैक्ट सेंसिंग आॅटो अनलॉक, डे/नाइट इनसाडइ रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम) और सैंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इनके अलावा, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, आॅल पावर विंडो, रियर एसी वेंट, मैनुअल एयर कंडीशन, चार्जिंग के लिए फ्रंट और रियर दोनों सीटों हेतु पावर आउटलेट और 2-डिन आॅडियो सिस्टम (यूएसबी,आॅक्स-इन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ) जैसे फीचर भी सीएनजी मैग्ना वेरिएंट में मिलेंगे। 

अब तक हुंडई ग्रैंड आई10 और एक्सेंट कॉम्पैक्ट सेडान में सीएनजी का विकल्प केवल कमर्शियल उपयोग के लिए ही उपलब्ध था। लेकिन इस नए सीएनजी मैग्ना वेरिएंट के चलते ग्रैंड आई10 को निजी उपयोग के लिए भी खरीदा जा सकेगा। ग्रैंड आई10 के अतिरक्त, निजी उपयोग के लिए हुंडई के पोर्टफोलियो में सेंट्रो कार का सीएनजी वर्जन भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। यह किफायती कीमत पर उपलब्ध है। इसे 2018 में लॉन्च किया गया था। हुुंडई सेंट्रो में सीएनजी विकल्प मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट में मिलता है, जिनकी कीमत क्रमशः 5.25 लाख रुपए और 5.65 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। सेंट्रो के स्पोर्ट्ज़ वेरिएंट में एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड आॅटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई आकर्षक फीचर भी मिलते हैं। 

ग्रैंड आई10 हैचबैक का भारतीय बाजार में मुकाबला फोर्ड फिगो और मारूति स्विफ्ट से है। हालांकि ये दोनों गाड़ियां केवल पेट्रोल और डीजल इंजन में ही उपलब्ध है। फोर्ड की ओर से फिगो का सीएनजी विकल्प उतारे जाने की संभावना है। कंपनी ने हाल ही में एस्पायर का सीएनजी वर्जन भी लॉन्च किया था। हुंडई भी इस साल ग्रैंड आई10 के नए जनरेशन मॉडल को बाजार में पेश कर सकती है। इसकी ज्यादा जानकारी देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

यह भी पढ़ें: फानी तूफान से प्रभावित राज्यों में हुंडई ने की इमरजेंसी रोड सर्विस की शुरुआत

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई ग्रैंड आई10 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
A
amol patil
Aug 9, 2020, 9:32:28 AM

I could not find the cng version in cardekho site as well .. where is this varient

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    • Kia Syros
      Kia Syros
      Rs.6 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : मार, 2025
    • बीवाईडी सीगल
      बीवाईडी सीगल
      Rs.10 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : जनव, 2025
    • लेक्सस एलबीएक्स
      लेक्सस एलबीएक्स
      Rs.45 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : दिस, 2024
    • एमजी 3
      एमजी 3
      Rs.6 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : फरव, 2025
    • निसान लीफ
      निसान लीफ
      Rs.30 लाखसंभावित कीमत
      संभावित लॉन्च : फरव, 2025
    ×
    We need your सिटी to customize your experience