फानी तूफान से प्रभावित राज्यों में हुंडई ने की इमरजेंसी रोड सर्विस की शुरुआत
संशोधित: मई 07, 2019 05:39 pm | भानु | हुंडई क्रेटा 2015-2020
- 473 Views
- Write a कमेंट
भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल राज्यों में आए भीषण तूफान 'फानी' से जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। इस घटना में लोगों के साथ काफी कारों को भी नुकसान पहुंचा है। संकट की इस घड़ी में हुंडई इंडिया अपने ग्राहकों की मदद के लिए आगे आई है। हुंडई ने इन राज्यों में फानी तूफान से प्रभावित अपने ग्राहकों की सहायता के लिए एक राहत कार्य दल का गठन किया है। इसके साथ ही कंपनी ने तूफान के कारण फंसी कारों को निकालने के लिए 26 फ्लैटबैड और 21 टो ट्रक रवाना किए हैं। कारों की मरम्मत के लिए कंपनी ने 40 टेक्नीशियन की एक टीम को भी तैनात किया है। ये टेक्नीशियन रोजाना 24 घंटे प्रभावित ग्राहकों की सेवा में जुटे रहेंगे।
हुंडई मोटर्स तूफान प्रभावित ग्राहकों को कार के स्पेयर पार्ट्स, ल्यूब्रिकेंट और आयल पर विशेष डिस्काउंट दे रही है। साथ ही कंपनी इंश्योरेंस क्लेम के डेप्रिसिएशन अमाउंट पर 50% की छूट भी दे रही है। यदि आप भी फानी तूफान से प्रभावित हुंडई ग्राहक हैं, तो इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए कंपनी के टोल फ्री नंबर- 0124- 4343937 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: हुंडई वेन्यू का प्रोडक्शन हुआ शुरू, 21 मई को होगी लॉन्च