• English
    • Login / Register

    सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 60,000 रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: सितंबर 07, 2020 12:11 pm । स्तुतिहुंडई एलीट आई20 2017-2020

    • 5.5K Views
    • Write a कमेंट
    • ग्रैंड आई10, एलीट आई20 (मैग्ना+ वेरिएंट को छोड़कर) और एलांट्रा के पेट्रोल वेरिएंट्स पर अधिकतम 60,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।
    • सैंट्रो पर मिलने वाले सभी ऑफर्स वेरिएंट अनुसार अलग-अलग रखे गए हैं।
    • सभी कार डिस्काउंट ऑफर्स 30 सितंबर तक मान्य हैं।  

    हुंडई (Hyundai) ने इस साल अगस्त महीने में सालाना और मासिक मार्केट शेयर में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। अब कंपनी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों के लिए कई आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई है। यह ऑफर्स ऑरा और ग्रैंड आई10 निओस समेत हुंडई के कई मॉडल्स पर दिए जा रहे हैं। सितंबर महीने में फेसलिफ्ट ट्यूसॉन, सेकंड जनरेशन क्रेटा, वरना और कोना इलेक्ट्रिक जैसी कारों पर कोई डिस्काउंट ऑफर्स नहीं मिल रहे हैं। सभी ऑफर्स 30 सितंबर तक ही मान्य हैं। यहां देखें हुंडई के किस मॉडल पर कितना मिल रही है छूट:-

    हुंडई सैंट्रो

    Hyundai Santro

    ऑफर

    सैंट्रो 

     

    एरा (बेस वेरिएंट)

    अन्य वेरिएंट्स  

    कैश डिस्काउंट 

    15,000  रुपए

    25,000 रुपए

    एक्सचेंज बोनस

    15,000  रुपए 

    15,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपए

    5,000 रुपए

    कुल लाभ 

    35,000  रुपए  तक

    45,000 रुपए तक

    हुंडई ग्रैंड आई10

    Hyundai Grand i10

    ऑफर

    राशि

    कैश डिस्काउंट 

    40,000  रुपए

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपए

    कुल लाभ 

    60, 000 रुपए तक 

    ग्रैंड आई10 निओस 

    Hyundai Grand i10 Nios

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट 

    10,000 रुपए

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपए

    कुल लाभ 

    25, 000 रुपए तक 

    हुंडई एलीट आई20 

    Hyundai Elite i20

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट 

    35,000 रुपए

    एक्सचेंज बोनस

    20,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपए

    कुल लाभ 

    60, 000 रुपए तक 

    • हुंडई एलीट आई20 की प्राइस 6.49 लाख रुपए से शुरू होकर 8.30 लाख रुपए तक जाती है।
    • इस कार के बेस वेरिएंट मैग्ना+ पर सितंबर महीने में कोई भी डिस्काउंट ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं।
    • तीसरी जनरेशन की आई20 को इस साल दिवाली के आसपास लॉन्च किया जा सकता है।

    हुंडई ऑरा

    Hyundai Aura

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट 

    -

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपए

    कुल लाभ 

    20, 000 रुपए तक 

    हुंडई एलांट्रा 

    Hyundai Elantra

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट 

    30,000 रुपए

    एक्सचेंज बोनस

    30,000 रुपए

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    -

    कुल लाभ 

    60, 000 रुपए तक 

    • हुंडई एलांट्रा के पेट्रोल वेरिएंट्स पर कुल 60,000 रुपए तक के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। वहीं, डीजल वेरिएंट्स पर केवल 30,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।
    • इस सेडान कार की प्राइस 17.60 लाख रुपए से 20.65 लाख रुपए के बीच है।

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि हुंडई ने चिकित्साकर्मियों के लिए 3000 रुपए तक के अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर्स रखे हैं। हालांकि, यह ऑफर्स उन्हें चुनिंदा मॉडल्स पर ही मिल सकेंगे। यह ऑफर्स राज्य अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं।

    यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें रेनो की कार और कीजिए 70,000 रुपये तक की बचत

    was this article helpful ?

    हुंडई एलीट आई20 2017-2020 पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience