सितंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर्स : इस महीने खरीदें रेनो की कार और कीजिए 70,000 रुपये तक की बचत
प्रकाशित: सितंबर 03, 2020 04:47 pm । स्तुति । रेनॉल्ट डस्टर
- 2940 व्यूज़
- Write a कमेंट
- सितंबर महीने में डस्टर एसयूवी पर अधिकतम 70,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।
- क्विड पर 35,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
- रेनो की ओर से ट्राइबर एमपीवी पर 30,000 रुपए तक के लाभ दिए जा रहे हैं।
- सभी ऑफर्स 30 सितंबर तक कार खरीदने पर मान्य हैं।
फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है। इसे ध्यान में रखते हुए रेनो (Renault) अपनी सेल्स को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जिसके फलस्वरूप कंपनी एंट्री लेवल हैचबैक क्विड समेत अपने कई सारे मॉडल्स पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। अगर आप भी सितंबर महीने में रेनो के किसी मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। यहां देखें सितंबर माह में रेनो के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-
रेनो ट्राइबर
ऑफर |
राशि |
कैश डिस्काउंट |
- |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपए |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपए तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
9,000 या 4,000 रुपए तक |
कुल लाभ |
30,000 रुपए तक |
- अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब ट्राइबर लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको लॉयल्टी बोनस दिया जाएगा। लॉयल्टी बोनस के रूप में एक्सचेंज या फिर नकद छूट का फायदा लिया जा सकता है। ट्राइबर के एएमटी वेरिएंट पर 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
- रेनो की ओर से अपनी ट्राइबर एमपीवी पर चुनिंदा कर्मचारियों के लिए 9000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट रखा गया है। जबकि, रूरल कस्मटर्स जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत के सदस्यों को कंपनी 4,000 रुपये का स्पेशल बेनिफिट दे रही है। सभी ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर में से किसी एक को प्राप्त कर सकेंगे।
- इस एमपीवी पर 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 3.82 लाख रुपये का लोन भी दिया जा रहा है। ब्याज दर, लोन अमाउंट और समयसीमा के आधार पर भिन्न हो सकती है। इसके अलावा कंपनी 4 महीने के ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम की पेशकश भी कर रही है। इस प्रोग्राम के तहत अधिकतम लोन अमाउंट 3.82 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और अतिरिक्त कार्यकाल के लिए मान्य नहीं है। ट्राइबर के केवल एमटी वेरिएंट्स पर ही इस ऑफर को प्राप्त किया जा सकेगा।
- कंपनी की ओर उन राज्यों के खरीदारों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- रेनो अपनी ट्राइबर एमपीवी के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस दे रही है।
रेनो क्विड
ऑफर |
राशि |
कैश डिस्काउंट |
10,000 रुपए तक |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपए तक |
लॉयल्टी बोनस |
10,000 रुपए तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
9,000 या 5,000 रुपए तक |
कुल लाभ |
35,000 रुपए तक |
- रेनो अपनी क्विड हैचबैक पर 9000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5000 रुपये का रूरल डिस्काउंट दे रही है। इन दोनों में से किसी एक ऑफर को ही प्राप्त किया जा सकेगा।
- इस कार पर लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है जिसका फायदा एक्सेंचज बोनस के रूप में लिया जा सकता है। वहीं, अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब क्विड लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको कैश डिस्काउंट भी मिलेगा।
- ग्राहकों को क्विड खरीदने पर 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 2.32 लाख रुपये का फाइनेंस दिया जाएगा। ब्याज दर लोन अमाउंट और कार्यकाल की अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। इसके अलावा कंपनी की ओर से 4 महीने के 'ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम' की भी पेशकश की जा रही है जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 2.32 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और कार्यकाल पर मान्य नहीं है।
- कंपनी की ओर उन राज्यों के खरीदारों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- यदि आप क्विड के बेस वेरिएंट और आरएक्सई 0.8-लीटर वेरिएंट को खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस भी मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें : फेस्टिवल सीजन शुरू होने से पहले ही ऑटो सेक्टर ने पकड़ी रफ्तार, अगस्त में कारों को मिली बंपर डिमांड
रेनो डस्टर
ऑफर |
राशि |
कैश डिस्काउंट |
25,000 रुपए |
एक्सचेंज बोनस |
25,000 रुपए |
लॉयल्टी बोनस |
20,000 रुपए तक |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर |
22,000 या 15,000 रुपए तक |
कुल लाभ |
70,000 रुपए तक |
- रेनो की ओर से कैश डिस्काउंट डस्टर के केवल मिड वेरिएंट आरएक्सएस पर ही दिया जा रहा है।
- अगर आप रेनो के पुराने ग्राहक हैं और अब डस्टर लेने की सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको लॉयल्टी बोनस के रूप में एक्सचेंज बोनस या फिर कैश डिस्काउंट मिल सकेगा।
- रेनो अपनी डस्टर एसयूवी पर 22,000 रुपए के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए के रूरल ऑफर की भी पेशकश कर रही है। सभी ग्राहक इन दोनों में से किसी एक ऑफर को प्राप्त कर सकेंगे।
- ग्राहकों को डस्टर खरीदने पर 6.99 प्रतिशत की विशेष ब्याज दर से 24 महीनों की अवधि के लिए 6.53 लाख रुपये का फाइनेंस दिया जाएगा। ब्याज दर, लोन अमाउंट और कार्यकाल की अवधि के आधार पर भिन्न हो सकता है। इसके अलावा रेनो की ओर से 4 महीने के 'ईएमआई हॉलिडे प्रोग्राम' की भी पेशकश की जा रही है, जिसके तहत अधिकतम लोन अमाउंट 6.53 लाख रुपये और अधिकतम समयसीमा 24 महीने तय की गई है। यह ऑफर किसी भी अतिरिक्त लोन अमाउंट और कार्यकाल पर मान्य नहीं है।
- कंपनी की ओर उन राज्यों के खरीदारों को 5,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है जहां रेनो फाइनेंस सुविधा उपलब्ध नहीं है।
- डस्टर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 20,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस रखा गया है।
- हाल ही में लॉन्च हुई डस्टर टर्बो पर भी कुछ ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस कार पर डस्टर वाले ही लॉयल्टी बोनस, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा डस्टर टर्बो एसयूवी पर 3 साल या 50,000 किलोमीटर की एक्सटेंडेड वारंटी भी जा रही है। हालांकि, यह सुविधा डस्टर के मौजूदा ग्राहक जो रेनो की अतिरिक्त कार के तौर पर डस्टर टर्बो को खरीदने की सोच रहे हैं या फिर जो डस्टर को डस्टर टर्बो से बदलना चाहते हैं उन ग्राहकों को ही मिल सकेगी।
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स राज्य अनुसार भिन्न हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको सही जानकारी के लिए रेनो के नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : सितंबर 2020 में लॉन्च हो सकती हैं ये कारें
- Renew Renault Duster Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
- Loan Against Car - Get upto ₹25 Lakhs in cash
0 out ऑफ 0 found this helpful