• English
    • Login / Register

    दिसंबर 2020 डिस्काउंट ऑफर: इस महीने हुंडई की कारों पर पाएं 1 लाख रुपये तक की छूट

    प्रकाशित: दिसंबर 09, 2020 05:20 pm । स्तुतिहुंडई एलांट्रा

    • 2.7K Views
    • Write a कमेंट

    • एलांट्रा सेडान पर 1 लाख रुपये तक का अधिकतम डिस्काउंट दिया जा रहा है।
    • ग्रैंड आई10 को छोड़कर सभी मॉडल्स पर डिस्काउंट ऑफर्स वेरिएंट अनुसार अलग-अलग रखे गए हैं।  
    • ग्रैंड आई10 और ग्रैंड आई10 निओस टर्बो वेरिएंट पर 60,000 रुपये तक के लाभ मिल रहे हैं।  
    • चिकित्साकर्मियों और सरकारी प्रोफेशनल्स के लिए 3000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी रखा गया है। 
    • सभी ऑफर्स 2020 के अंत तक मान्य हैं। 

    साल 2020 खत्म होने वाला है, ऐसे में अधिकांश कंपनियां अपने मौजूदा स्टॉक को निपटाने और अपनी सेल्स बढ़ाने के उद्देश्य से कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश कर रही है। टाटा और होंडा के बाद अब इसी क्रम में हुंडई मोटर्स भी अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट स्कीम लेकर आई है। कंपनी क्रेटा, वेन्यू और तीसरी जनरेशन की आई20 को छोड़कर सभी कारों पर छूट दे रही है। यहां देखिए दिसंबर माह में हुंडई की किस गाड़ी पर कितनी मिल रही है छूटः-

    नोट : अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार को बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसेल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा। 

    हुंडई सैंट्रो

    Hyundai Santro

    ऑफर

    बीएस6 सैंट्रो 

     

    एरा

    अन्य वेरिएंट्स  

    कैश डिस्काउंट 

    20,000  रुपये

    30,000 रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000  रुपये 

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    5,000 रुपये

    कुल लाभ 

    40,000  रुपये  तक

    50,000 रुपये  तक

    • सैंट्रो के सभी वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट एक समान है जबकि इसके बेस मॉडल एरा पर अन्य वेरिएंट की तुलना में नकद डिस्काउंट 10,000 रुपये कम रखा गया है।
    • हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.57 लाख रुपये से 6.25 लाख रुपये के बीच है। 
    • इस हैचबैक में केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन ही दिया गया है। इसमें इंजन के साथ मैनुअल और एएमटी का ऑप्शन मिलता है। यह कार सीएनजी वेरिएंट में भी आती है। 

    हुंडई ग्रैंड आई10

    Hyundai Grand i10

    ऑफर

    अमाउंट

    कैश डिस्काउंट 

    40,000  रुपये

    एक्सचेंज बोनस

    15,000 रुपये

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट

    5,000 रुपये

    कुल लाभ 

    60, 000 रुपये तक 

    • भारत में ग्रैंड आई10 निओस कार करीब एक साल से बिक्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन, फिर भी कंपनी की पिछली जनरेशन की ग्रैंड आई10 कार की सेल उन ग्राहकों के लिए जारी है जो इसे पसंद करते हैं। 
    • भारतीय बाजार में हुंडई ग्रैंड आई10 की कीमत 5.89 लाख रुपये से 5.99 लाख रुपये के बीच है। इस कार में केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ही दिया गया है।  

    ग्रैंड आई10 निओस

    Hyundai Grand i10 Nios

    ऑफर 

    ग्रैंड आई10 निओस 

     

    टर्बो वेरिएंट्स 

    अन्य वेरिएंट्स 

    कैश डिस्काउंट 

    45,000 रुपये 

    15,000  रुपये 

    एक्सचेंज बोनस

    10,000 रुपये 

    10,000  रुपये  

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000 रुपये 

    5,000 रुपये 

    कुल लाभ 

    60,000 रुपये तक 

    30,000  रुपये तक 

    • इस महीने ग्रैंड आई10 निओस कार के टर्बो वेरिएंट पर कुल 60,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। वहीं, अन्य वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। 
    • इस हैचबैक के टर्बो वेरिएंट में 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। इसके अलावा इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन भी मिलता है। 
    • ग्रैंड आई10 निओस की प्राइस 5.12 लाख रुपये से शुरू होती है जो 8.32 लाख रुपये तक जाती है।  

    हुंडई ऑरा 

    Hyundai Aura

    ऑफर 

    ऑरा 

     

    टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 

    अन्य वेरिएंट्स 

    कैश डिस्काउंट 

    50,000 रुपये 

    20,000  रुपये 

    एक्सचेंज बोनस 

    15,000  रुपये 

    15,000  रुपये 

    कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

    5,000  रुपये  

    5,000  रुपये  

    कुल लाभ 

    70,000 रुपये तक 

    • 40,000 रुपये तक 
    • ऑरा के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर 70,000 रुपये तक की अधिकतम छूट मिल रही है। वहीं, इस कार के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट को खरीदने पर दिसंबर माह में 40,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।  
    • हुंडई अपने सीएनजी किट से लैस वेरिएंट पर 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। ऐसे में इस वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।  
    • भारत में इस सब-4 मीटर सेडान की प्राइस 5.85 लाख रुपये से 9.28 लाख रुपये के बीच है। 

    हुंडई एलांट्रा

    Hyundai Elantra 

    ऑफर 

    अमाउंट 

     

    पेट्रोल एमटी/ पेट्रोल एटी 

    डीजल 

    कैश डिस्काउंट 

    70,000 रुपये तक/ 30,000  रुपये तक

    --

    एक्सचेंज बोनस 

    30,000 रुपये 

    30,000 रुपये  

    कुल लाभ 

    1 लाख रुपये तक/ 60,000 रुपये तक

    30,000 रुपये  

    • इस महीने एलांट्रा के पेट्रोल एमटी वेरिएंट्स पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। 
    • वहीं, इसके पेट्रोल एटी वेरिएंट्स पर 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है जिसके चलते इस वेरिएंट पर कुल 60,000 रुपये तक की सेविंग की जा सकती है।  
    • इस सेडान के डीजल मॉडल पर केवल 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है।  
    • भारत में हुंडई एलांट्रा सेडान की प्राइस 17.60 लाख रुपये से 20.65 लाख रुपये के बीच है। 

    यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि आपके शहर और आपके द्वारा चुने गए कार के वेरिएंट के हिसाब से डिस्काउंट की राशि कम ज्यादा हो सकती है। कंपनी मेडिकल स्टाफ और सरकारी कर्मचारियों को 3,000 रुपये का अतिक्ति डिसकाउंट भी दे रही है। ऐसे ऑफर्स की ज्यादा जानकारी के लिए हम आपको नजदीकी हुंडई शोरूम पर जाने की सलाह देते हैं।

    यह भी पढ़ें : इस महीने खरीदें होंडा की कार और पाएं 2.5 लाख रुपये तक की छूट

    was this article helpful ?

    हुंडई एलांट्रा पर अपना कमेंट लिखें

    explore similar कारें

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience