• English
  • Login / Register

जनवरी में इन 10 कारों पर मिल रही है सबसे ज्यादा छूट, देखिए ऑफर्स की पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जनवरी 15, 2021 07:17 pm । स्तुतिहुंडई एलांट्रा

  • 4.5K Views
  • Write a कमेंट

नए साल के मौके पर महिंद्रा और होंडा समेत कई सारी कार कंपनियां आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स लेकर आई हैं। हालांकि कंपनियों द्वारा अपने चुनिंदा मॉडल्स पर ही डिस्काउंट ऑफर्स की पेशकश की जा रही है। ऐसे में ग्राहकों के लिए यह तय करना चुनौतीपूर्ण हो सकता है कि कौनसे मॉडल पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकेगी। यहां हमने इस माह कारों पर दिए जा रहे टॉप 10 डिस्काउंट ऑफर्स की लिस्ट तैयार की है, जिस पर नज़र डालते हैं यहां:-

महिंद्रा अल्टुरस जी4

Mahindra Alturas G4 

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

2.20 लाख रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस 

50,000 रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

16,000  रुपए तक 

अतिरिक्त ऑफर्स 

20,000  रुपए तक 

कुल लाभ 

3.06  रुपए तक 

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स इस कार के 2-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव दोनों वेरिएंट के साथ मिल रहे हैं।  
  • महिंद्रा अल्टुरस जी4 कार में 2.2-लीटर डीजल इंजन (180 पीएस/420 एनएम) 7-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स के साथ दिया गया है। 

होंडा सिविक (2020 मॉडल)

Honda Civic

ऑफर

सिविक पेट्रोल   

सिविक डीजल 

नकद डिस्काउंट 

1 लाख रुपए तक 

2.5 लाख रुपए तक   

  • जनवरी माह में होंडा सिविक कार के डीजल वेरिएंट पर अधिकतम 2.50 लाख रुपए की बचत की जा सकती है। 
  • वहीं, इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 1 लाख रुपए तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है।  

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक

Hyundai Kona Electric 

ऑफर 

  अमाउंट   

नकद डिस्काउंट 

50,000 रुपए (व्हाइट कलर मॉडल)/  1.5 लाख रुपए 

कुल लाभ 

1.5 लाख रुपए तक 

  • हुंडई अपनी कोना इलेक्ट्रिक कार पर इस माह कोई भी एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट नहीं दे रही है। 
  • हुंडई की इस ईवी में 39.2 किलोवाट आवर की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो 136 पीएस की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट में सक्षम है। एआरएआई के अनुसार, यह ईवी 452 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। 

हुंडई एलांट्रा

Hyundai Elantra 

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

70,000  

एक्सचेंज बोनस 

30,000 रुपए तक 

कुल लाभ 

1 लाख रुपए तक 

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स एलांट्रा कार के पेट्रोल मॉडल पर ही मिल रहे हैं। वहीं, इसके डीजल वेरिएंट पर केवल एक्सचेंज बोनस ही दिया जा रहा है। 
  • हुंडई एलांट्रा पेट्रोल वेरिएंट में 2.0-लीटर इंजन दिया गया है जो 152 पीएस की पावर और 192 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन मिलता है।  
  • एलांट्रा के डीजल वेरिएंट में सेकंड जनरेशन हुंडई क्रेटा वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जिसका पावर आउटपुट 115 पीएस और 250 एनएम है। इस इंजन के साथ पेट्रोल वर्जन वाले ही ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं।

निसान किक्स

Nissan Kicks

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

10,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

50,000 रुपए तक 

लॉयल्टी बोनस 

20,000 रुपए 

कुल लाभ 

80,000 रुपए तक 

  • निसान किक्स कार में दो पेट्रोल इंजन ऑप्शंस 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन (106 पीएस/142 एनएम) और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (156 पीएस/254 एनएम) दिए गए हैं। इसके नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 5-स्पीड एमटी और 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड एमटी और सीवीटी ट्रांसमिशन ऑप्शंस मिलते हैं। 
  • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी की प्राइस 9.49 लाख रुपए से 14.64 लाख रुपए के बीच है।  
  • कंपनी ने कन्फर्म किया है कि इस कार पर लॉयल्टी बोनस अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस के रूप में मान्य होगा।   

मारुति एस क्रॉस

Maruti Suzuki S-Cross 

ऑफर 

अमाउंट 

सिग्मा 8+ किट 

37,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपए 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

10,000 रुपए 

कुल लाभ 

67,000 रुपए तक 

  • ऊपर दिए गए ऑफर्स एस क्रॉस कार के केवल बेस वेरिएंट सिग्मा पर ही मान्य हैं। 
  • इस माह 2020 और 2021 दोनों सिग्मा मॉडल्स पर एक जैसे ऑफर्स मिल सकेंगे।  
  • 2020 एस-क्रॉस के अन्य वेरिएंट पर ऊपर वाले ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।  लेकिन, 30,000 रुपए के नकद डिस्काउंट की बजाए अब इस कार के साथ सिग्मा 8+ किट मिल रही है। ऐसे में इस कार पर कुल 60,000 रुपए तक की बचत की जा सकती है।
  • 2021 मॉडल के सभी वेरिएंट्स पर 15,000 रुपए का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इन वेरिएंट पर बाकी सभी फायदे ऊपर वाले ही मिल रहे हैं।  

टाटा हैरियर

Tata Harrier

ऑफर 

अमाउंट 

कंज़्यूमर ऑफर 

25,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

40,000  रुपए 

कुल लाभ 

65,000 रुपए 

  • यह डिस्काउंट ऑफर्स हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन और टॉप वेरिएंट एक्सज़ेड+ और एक्सजेडए+ को छोड़कर सभी वेरिएंट पर मिल रहे हैं। वहीं, हैरियर के कैमो, डार्क एडिशन और टॉप वेरिएंट एक्सज़ेड+ और एक्सजेडए+ पर केवल 40,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस रखा गया है।  

रेनॉल्ट डस्टर टर्बो

Renault Duster Turbo 

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट (आरएक्सएस सिविट और एमटी)

20,000 रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस (आरएक्सएस और आरएक्सजेड)

30,000  रुपए 

लॉयल्टी बोनस 

15,000  रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट व रूरल ऑफर 

30,000 रुपए तक या 15,000 रुपए 

कुल लाभ 

65,000 रुपए तक 

  • यदि आप स्टैंडर्ड डस्टर को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आपको नकद डिस्काउंट के अलावा ऊपर दिए गए सभी फायदे मिल सकेंगे। 
  • डस्टर टर्बो के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 20,000 रुपए तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। 
  • रेनॉल्ट की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को डस्टर खरीदने पर कंपनी की तरफ से 15,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और नकद डिस्काउंट के रूप में मिल सकेगा।
  • इस एसयूवी कार पर 30,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 रुपए का रूरल ऑफर भी दिया जा रहा है। सभी ग्राहक इन दोनों ऑफर्स में से किसी एक का लाभ उठा सकते हैं।
  • डस्टर के साथ कंपनी 3 साल / 50,000 किलोमीटर (जो पहले हो) का ईजी केयर पैकेज भी दे रही है। इस पैकेज के तहत एएमसी कॉन्ट्रैक्ट भी शामिल हैं। यह कॉन्ट्रेक्ट डस्टर के उन मौजूदा ग्राहकों के लिए रखा गया है जो अतिरिक्त डस्टर टर्बो खरीदना चाहते हैं या फिर अपने मौजूदा मॉडल को टर्बो वर्जन से बदलना चाहते हैं। 
  • 2021 डस्टर पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।  

महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी

Mahindra KUV100 NXT 

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

38,055 रुपए तक 

एक्सचेंज बोनस 

20,000 रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट 

4,000 रुपए तक 

कुल लाभ 

62,055 रुपए तक 

  • महिंद्रा के दूसरे मॉडल्स की तरह ही केयूवी100 एनएक्सटी कार पर भी कोई अतिरिक्त फायदे नहीं मिल रहे हैं।  
  • ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स वेरिएंट पर निर्भर करते हैं। ऐसे में यह चुने गए वेरिएंट अनुसार अलग-अलग होंगे। 

रेनॉल्ट ट्राइबर एएमटी

Renault Triber 

ऑफर 

अमाउंट 

नकद डिस्काउंट 

20,000 रुपए 

एक्सचेंज बोनस 

30,000  रुपए 

लॉयल्टी बोनस 

10,000 रुपए तक 

कॉर्पोरेट डिस्काउंट या रूरल ऑफर 

10,000 रुपए तक या 5,000 रुपए 

कुल लाभ 

60,000 रुपए तक 

  • ट्राइबर के मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस आरएक्स, आरएक्सटी और आरएक्सजेड वेरिएंट पर 10,000 रुपए का नकद डिस्काउंट और 20,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • ट्राइबर पर चुनिंदा कर्मचारियों को 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं, कंपनी रूरल ग्राहकों जैसे किसान, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्य को 5,000 रुपये का स्पेशल डिस्काउंट भी दे रही है। सभी ग्राहक कॉर्पोरेट डिस्काउंट और रूरल ऑफर में से किसी एक का ही फायदा उठा सकते हैं।
  • रेनॉल्ट की पहले से ही कोई कार खरीद चुके ग्राहक को ट्राइबर खरीदने पर कंपनी की तरफ से 10,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और नकद डिस्काउंट के रूप में मिल सकेगा। 
  • इस कार के साथ 18 महीनों की अवधि के लिए 3.89 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 5.99 प्रतिशत की ब्याज दर से फाइनेंस की सुविधा भी दी जा रही है।
  • जिन राज्य में रेनॉल्ट फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध नहीं है वहां के ग्राहकों को इस कार के साथ 5,000 रुपये का अतिरिक्स एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है।
  • रेनॉल्ट ट्राइबर के बेस वेरिएंट आरएक्सई पर केवल 10,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
  • इस कार के 2021 मॉडल पर कोई नकद डिस्काउंट नहीं मिल रहा है।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि सभी डिस्काउंट ऑफर्स आपके शहर और आपके चुने गए वेरिएंट के हिसाब से कम ज्यादा हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको ऑफर की सही जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।

यह भी पढ़ें : जनवरी में मारुति ऑल्टो, वैगन आर, विटारा ब्रेज़ा, बलेनो और सियाज़ समेत इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एलांट्रा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on हुंडई एलांट्रा

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience