जनवरी में मारुति ऑल्टो, वैगन आर, विटारा ब्रेज़ा, बलेनो और सियाज़ समेत इन कारों पर मिल रही है 67,000 रुपये तक की छूट
प्रकाशित: जनवरी 15, 2021 03:19 pm । स्तुति । मारुति बलेनो
- 929 व्यूज़
- Write a कमेंट
- मारुति एस-क्रॉस कार पर इस माह अधिकतम 67,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- एस-प्रेसो, सेलेरियो और इग्निस कार पर 44,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- स्विफ्ट और डिज़ायर स्पेशल एडिशन पर कुल 24,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं।
- सभी ऑफर्स जनवरी 2021 तक मान्य हैं।
यदि आप इस महीने मारुति की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इन पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर्स प्राप्त कर सकते हैं। मारुति अपनी कारों पर 31 जनवरी तक डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां देखें मारुति के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-
एरीना ऑफर्स
मारुति ऑल्टो
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स ऑल्टो हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर मान्य हैं।
- इसमें 0.8-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
- भारत में नेक्स्ट जनरेशन की ऑल्टो को 2021 की पहली तिमाही तक लॉन्च किया जा सकता है।
मारुति एस-प्रेसो
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,000 रुपये तक |
- एस-प्रेसो में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन के साथ इसमें एएमटी का ऑप्शन भी मिलता है।
- यह ऑफर्स इस कार के पेट्रोल और सीएनजी दोनों वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
मारुति ईको
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए ऑफर्स मारुति ईको के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
- यह एमपीवी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है जो 5-स्पीड एमटी गियरबॉक्स के जरिये रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाता है। इसका पेट्रोल इंजन 73 पीएस की पावर और 98 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट 63 पीएस की पावर और 85 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सेलेरियो
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
20,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,000 रुपये तक |
- यह ऑफर्स सेलेरियो के एमटी और एएमटी दोनों वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं।
- इस हैचबैक के सीएनजी वेरिएंट के साथ भी यह सभी ऑफर्स मिल रहे हैं।
- ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स सेलेरियो एक्स कार पर भी दिए जा रहे हैं।
- सेलेरियो का सेकंड जनरेशन मॉडल अप्रैल 2021 तक बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकता है।
मारुति वैगन आर
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
8,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
27,000 रुपये तक |
- यह ऑफर्स वैगन आर हैचबैक के पेट्रोल और सीएनजी सभी वेरिएंट पर मान्य है।
- इसमें 1.0-लीटर और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिए गए हैं जो 5-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
मारुति स्विफ्ट
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
- स्विफ्ट हैचबैक के एमटी और एएमटी दोनों वेरिएंट्स पर यह सभी ऑफर्स दिए जा रहे हैं। स्विफ्ट स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, इस वेरिएंट पर कोई कंज़्यूमर ऑफर नहीं रखा गया है।
- फेसलिफ्ट स्विफ्ट की बिक्री फरवरी में शुरू हो सकती है।
मारुति डिज़ायर
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
8,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
32,000 रुपये तक |
- ऊपर दिए गए डिस्काउंट ऑफर्स मारुति डिज़ायर के सभी वेरिएंट पर दिए जा रहे हैं।
- यदि आप इसका प्री-फेसलिफ्ट मॉडल खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस पर आपको 25,000 रुपये का कंज़्यूमर डिस्काउंट मिल सकेगा। वहीं, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट इस कार पर ऊपर वाला ही रखा गया है। इसके प्री-फेसलिफ्ट मॉडल को खरीदने पर ग्राहक 49,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे।
- डिज़ायर स्पेशल एडिशन पर भी ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। लेकिन, इस कार पर कोई कंज़्यूमर ऑफर नहीं रखा गया है।
मारुति विटारा ब्रेज़ा
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
10,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
34,000 रुपये तक |
- जनवरी में मारुति विटारा ब्रेज़ा कार पर कुल 34,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।
- इस एसयूवी कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है।
मारुति अर्टिगा
ऑफर |
अमाउंट |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
4,000 रुपये तक |
- यह डिस्काउंट इस एमपीवी के पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट के साथ मिल रहे हैं।
- अर्टिगा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 105 पीएस की पावर और 138 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसके पेट्रोल वर्जन के साथ 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलता है। वहीं, सीएनजी पेट्रोल वेरिएंट में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन स्मार्ट हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। यह वेरिएंट 26.08 किलोमीटर/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। लेकिन, अब इसका पावर आउटपुट 92 पीएस और 122 एनएम हो गया है।
नेक्सा ऑफर्स
मारुति बलेनो
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
15,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
10,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
29,000 रुपये तक |
- यदि आप बलेनो का 2021 मॉडल खरीदने का सोच रहे हैं तो इस पर आपको कुल 21,500 रुपये तक के फायदे मिल सकेंगे। इस मॉडल पर ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इस मॉडल पर 7,500 रुपये का कंज़्यूमर ऑफर भी मिल रहा है।
- यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स बलेनो के बेस वेरिएंट सिग्मा पर मिल रहे हैं। वहीं, इसके दूसरे वेरिएंट पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही दिया जा रहा है, लेकिन इस वेरिएंट पर 10,000 रुपये का कंज़्यूमर ऑफर मिल रहा है जिसके चलते इस कार पर अधिकतम 24,000 रुपये की बचत की जा सकती है।
मारुति इग्निस
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
25,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
44,000 रुपये तक |
- मारुति अपनी इग्निस के बेस वेरिएंट सिग्मा पर यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही है।
- बेस वेरिएंट से ऊपर वाले वेरिएंट डेल्टा और टॉप वेरिएंट अल्फा पर 20,000 रुपये का कंज़्यूमर ऑफर दिया जा रहा है। वहीं, टॉप से नीचे वाले वेरिएंट ज़ेटा पर 10,000 रुपये का कंज़्यूमर ऑफर मिल रहा है।
- इस कार के सभी वेरिएंट पर एक जैसे एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
- यदि आप 2021 इग्निस को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस कार पर आपको 10,000 रुपये का कंज़्यूमर ऑफर मिल सकेगा। वहीं, इस मॉडल पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही दिया जा रहा है।
मारुति सियाज़
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
30,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
60,000 रुपये तक |
- यदि आप इसके 2021 मॉडल को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो ऐसे में आपको ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल सकेगा। वहीं, इस मॉडल पर 10,000 रुपये का नकद डिस्काउंट भी दिया जा रहा है।
- सभी ऑफर्स सियाज़ के टॉप वेरिएंट अल्फा एमटी को छोड़कर सभी वेरिएंट्स पर दिए जा रहे हैं। वहीं, टॉप वेरिएंट अल्फा एमटी पर 20,000 का कंज़्यूमर ऑफर मिल रहा है। इस महीने इस कार पर कुल 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकेगी।
मारुति एक्सएल6
ऑफर |
अमाउंट |
एक्सचेंज बोनस |
15,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
4,000 रुपये |
कुल लाभ |
19,000 रुपये तक |
- एक्सएल6 कार पर कोई भी नकद डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी इस कार पर अर्टिगा के मुकाबले ज्यादा बचत की जा सकती है।
- ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स इस कार के 2020 और 2021 मॉडल्स पर मान्य हैं।
मारुति एस क्रॉस
ऑफर |
अमाउंट |
कंज़्यूमर ऑफर |
30,000 रुपये |
एक्सचेंज बोनस |
20,000 रुपये |
कॉर्पोरेट डिस्काउंट |
10,000 रुपये तक |
कुल लाभ |
60,000 रुपये तक |
- मारुति यह सभी डिस्काउंट ऑफर्स 2020 एस-क्रॉस के बेस वेरिएंट सिग्मा को छोड़कर सभी वेरिएंट पर दे रही है।
- कंज़्यूमर ऑफर की बजाए सिग्मा वेरिएंट के साथ सिग्मा8+ किट भी दी जा रही है जिसकी कीमत 37,000 रुपये है। वहीं, इस कार पर ऊपर वाला ही एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ऐसे में इस पर कुल 67,000 रुपये की बचत की जा सकेगी।
- यदि आप इसके 2021 मॉडल को खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसे में आपको इस कार के सिग्मा वेरिएंट को छोड़कर सभी वेरिएंट पर 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल सकेगा, वहीं इस कार पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऊपर वाला ही मिल रहा है। 2020 मॉडल की तरह ही 2021 मॉडल के बेस वेरिएंट सिग्मा के साथ भी सिग्मा 8+ किट दी जा रही है।
नोट : ऊपर दिए गए सभी ऑफर्स केवल दिल्ली में ही मान्य हैं और यह राज्यों अनुसार अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में हम आपको ऑफर्स की सही जानकारी के लिए नज़दीकी डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देंगे।
यह भी पढ़ें : इस महीने महिंद्रा कारों की खरीद पर बचाएं 3.06 लाख रुपये, देखिए ऑफर्स की पूरी जानकारी
- Renew Maruti Baleno Car Insurance - Save Upto 75%* with Best Insurance Plans - (InsuranceDekho.com)
0 out ऑफ 0 found this helpful