• English
  • Login / Register

फरवरी में हुंडई सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा समेत इन कारों पर मिल रही है 1.5 लाख रुपये तक की छूट

संशोधित: फरवरी 09, 2021 11:35 am | स्तुति | हुंडई कोना

  • 2.8K Views
  • Write a कमेंट

  • 2020 हुंडई कोना इलेक्ट्रिक पर अधिकतम 1.5 लाख रुपये की बचत की जा सकती है।
  • 2020 एलांट्रा पर एक लाख रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
  • सैंट्रो, ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा पर भी वेरिएंट अनुसार ऑफर्स मिल रहे हैं।
  • सभी ऑफर्स की वैधता 28 फरवरी 2021 तक की है।

अगर आप इस महीने हुंडई की कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। फरवरी में कंपनी अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही है जिसके चलते ग्राहक हुंडई कारों पर 1.5 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यहां देखें हुंडई के किस मॉडल पर कितना मिल रहा है डिस्काउंट:-

नोट : अगर आप आने वाले 3-4 साल में कार बेचने का प्लान करते हैं तो 2020 मॉडल को खरीदने से रीसेल वैल्यू पर इसका असर पड़ेगा।

हुंडई सैंट्रो

Hyundai Santro

ऑफर

सैंट्रो

 

एरा (बेस मॉडल)

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

20,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

30,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 20,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

15,000

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

40,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

50,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 40,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • सैंट्रो के 2020 और 2021 मॉडल पर कैश डिस्काउंट का फर्क है, लेकिन इन दोनों ही मॉडल पर एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट क्रमशः 15,000 रुपये और 5,000 रुपये का मिल रहा है।
  • हुंडई सैंट्रो की प्राइस 4.67 लाख रुपये से 6.35 लाख रुपये के बीच है।

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

Hyundai Grand i10 Nios

ऑफर

ग्रैंड आई10 निओस

 

टर्बो वेरिएंट

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

45,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये (2021 मॉडल)

15,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

10,000 रुपये

10,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

60,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 45,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

30,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 25,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • हुंडई ने ग्रैंड आई10 निओस कार पर मिल रहे ऑफर्स को 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस वेरिएंट और अन्य वेरिएंट के बीच बांट दिया है। इस गाड़ी के 2020 टर्बो वेरिएंट पर अधिकतम 60,000 रुपये तक के फायदे मिल रहे हैं। 
  • इस हैचबैक की प्राइस 5.19 लाख रुपये से 8.40 लाख रुपये के बीच है। 

हुंडई ऑरा

Hyundai Aura

ऑफर

ऑरा

 

टर्बो पेट्रोल वेरिएंट

अन्य वेरिएंट

नकद डिस्काउंट

50,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये (2021 मॉडल)

20,000 रुपये (2020 मॉडल)/ 10,000 रुपये (2021 मॉडल)

एक्सचेंज बोनस

15,000 रुपये

15,000 रुपये

कॉर्पोरेट डिस्काउंट

5,000 रुपये

5,000 रुपये

कुल फायदा

70,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 50,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

40,000 रुपये तक (2020 मॉडल)/ 30,000 रुपये तक (2021 मॉडल)

  • सब-4 मीटर सेडान हुंडई ऑरा की प्राइस 5.92 लाख रुपये से शुरू होकर 9.30 लाख रुपये तक जाती है। 
  • इस गाड़ी के 2020 टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर अधिकतम 70,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है।  
  • यदि आप इसके सीएनजी वेरिएंट को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस पर आपको 20,000 रुपये तक के डिस्काउंट ऑफर्स मिल सकेंगे।  

हुंडई एलांट्रा (2020 मॉडल)

Hyundai Elantra

ऑफर

अमाउंट

 

पेट्रोल एमटी/ पेट्रोल एटी

पेट्रोल एटी

नकद डिस्काउंट

70,000 रुपये तक/ 30,000 रुपये तक

--

एक्सचेंज बोनस

30,000 रुपये

30,000 रुपये

कुल फायदा

1 लाख रुपये तक/ 60,000 रुपये तक

30,000 रुपये

  • एलांट्रा के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट पर सबसे ज्यादा बचत की जा सकती है। 
  • इस कार के पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 30,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है, जिसके चलते इस कार पर कुल 60,000 रुपये के फायदे मिल रहे हैं। 
  • इसके डीजल मॉडल पर केवल 30,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। 
  • इस सेडान की प्राइस 17.83 लाख रुपये से 21.10 लाख रुपये के बीच है।  

यह भी पढ़ें : फरवरी में टाटा टियागो, नेक्सन और हैरियर समेत इन कारों पर मिल रहा है 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक (2020 मॉडल)

Hyundai Kona Electric

ऑफर

अमाउंट

नकद डिस्काउंट

50,000 रुपये (व्हाइट)/ 1.5 lakh (अन्य कलर)

कुल फायदा

1.5 लाख रुपये तक

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक कार के नॉन-व्हाइट मॉडल्स पर 1.5 लाख रुपये तक का नकद डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं, इसके व्हाइट पेंट मॉडल्स पर 50,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है। 
  • इस ईवी की प्राइस 23.75 लाख रुपये से 23.94 लाख रुपये के बीच है। 

नोट : यह सभी ऑफर्स चुनिंदा मॉडल्स और वेरिएंट पर ही मान्य हैं। यह राज्य अनुसार अलग-अलग भी हो सकते हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से चुनिंदा प्रोफेशनल्स के लिए 8,000 रुपये के अतिरिक्त डिस्काउंट ऑफर्स भी रखे गए हैं। इन सभी ऑफर्स की सही जानकारी के लिए हम आपको नज़दीकी हुंडई डीलरशिप पर संपर्क करने की सलाह देते हैं।

यह भी देखें: हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience