• English
  • Login / Register

पढ़िए पिछले सप्ताह की टॉप कार न्यूज (24 से 28 जून): हुंडई इंस्टर से उठा पर्दा, मारुति जिम्नी डिस्काउंट ऑफर, निसान एक्स-ट्रेल का टीजर हुआ जारी और बहुत कुछ

प्रकाशित: जुलाई 01, 2024 12:58 pm । सोनूनिसान एक्स-ट्रेल

  • 227 Views
  • Write a कमेंट

Top India Car News Of The Week (June 24-28)

हुंडई इंस्टर से उठा पर्दा

Hyundai Inster Revealed Globally, Can Be Launched In India

हुंडई ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार इंस्टर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठा दिया है। इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को सबसे पहले कोरिया में लॉन्च किया जाएगा और उसके बाद यह दूसरे ग्लोबल मार्केट में पेश की जाएगी, यह कार भारत में भी आ सकती है। हुंडई इंस्टर ईवी में दो बैटरी पैक का विकल्प मिलेगा और इसकी सर्टिफाइड रेंज 355 किलोमीटर तक हो सकती है।

मारुति जिम्नी डिस्काउंट ऑफर

Maruti Jimny with Massive Discount

इस महीने ऑफ रोडिंग कार मारुति जिम्नी पर डिस्काउंट ऑफर की पेशकश की जा रही है। जिम्नी अल्फा टॉप मॉडल पर 1.5 लाख रुपये जबकि बेस वेरिएंट जेटा पर 50,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। यह डिस्काउंट ऑफर 30 जून 2024 तक मान्य है।

निसान एक्स-ट्रेल का टीजर जारी

New Nissan X-Trail SUV Teased In India, Launch Expected Soon

पिछले सप्ताह निसान इंडिया ने एक्स-ट्रेल का टीजर जारी किया। यह चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल एसयूवी है जिसे भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और यहां पर इसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

नई मिनी ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म

New Mini Cooper S and Countryman EV launch on July 24

चौथी जनरेशन मिनी कूपर एस और पहली कंट्रीमैन ईवी की लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। भारत में इन दोनों गाड़ियों को 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इसी दिन आठवीं जनरेशन बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लग्जरी एग्जीक्यूटिव सेडान भी पेश की जाएगी।

बीएमडब्ल्यू एम5 से उठा पर्दा

5 Things You Need To Know About The New BMW M5 Unveiled Globally

बीएमडब्ल्यू एम5 से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा उठ गया है। इसमें हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है, जिसके चलते यह प्योर इलेक्ट्रिक मोड पर 69 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इसमें इंटीरियर और एक्सटीरियर अपडेट के साथ एडीएएस अपडेट भी दिया गया है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक बंद

Hyundai Kona Electric Dropped From Indian Website

भारत में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार कोना ईवी थी जिसे अब हुंडई इंडिया की वेबसाइट से हटा दिया गया है, जिसका मतलब ये है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में बंद हो गई है। कोना ईवी को पांच साल पहले लॉन्च किया गया था और तब से लेकर अब तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था।

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

Skoda Sub-4m SUV Spied Again, This Time Alongside The Kushaq

स्कोडा सब-4 मीटर एसयूवी को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार इसके साथ स्कोडा कुशाक एसयूवी भी नजर आई है, जिससे इसके साइज और डिजाइन का एक आईडिया मिला है। भारत में इसे 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है।

टाटा कर्व सनरूफ के साथ आई नजर

Tata Curvv With Panoramic Sunroof

हाल ही में टाटा कर्व को फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, इस बार यह पैनोरमिक सनरूफ के साथ नजर आई है। भारतीय ग्राहक इन दिनों कार में सनरूफ फीचर की सबसे ज्यादा डिमांड कर रहे हैं और कंपनियां भी अपनी गाड़ियों में यह फीचर शामिल कर रही है। टाटा कर्व में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन की चॉइस मिल सकती है।

विनफास्ट वीएफ ई34 ईवी टेस्टिंग के दौरान दिखी

Tata Curvv With Panoramic Sunroof

वियतनाम की कंपनी विनफास्ट भारत के कार बाजार में एंट्री करने की प्लानिंग कर रही है और हाल ही में विनफास्ट ई34 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

निसान एक्स-ट्रेल पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience