• English
  • Login / Register

विनफास्ट वीएफ ई34 भारत में हुई स्पॉट, हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर दे सकती है ये कार

प्रकाशित: जून 24, 2024 07:11 pm । भानुविनफास्ट वीएफ ई34

  • 468 Views
  • Write a कमेंट

VinFast VF e34 Spied Testing

  • 2025 तक भारत में डेब्यू कर सकता है विनफास्ट ब्रांड
  • इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध इस कार में दिया गया है 10 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,7 इंच की रियर स्क्रीन और ऑटोमैटिक एसी
  • 6 एयरबैग्स और एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं इसमें 
  • 41.9 केडब्लयूएच बैटरी पैक दिया गया है इसके इंटरनेशनल वर्जन में 
  • भारत में 25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक हो सकती है इसकी कीमत 

2024 की शुरूआत में तमिलनाडू में अपना पहला प्लांट शुरू करने के ऐलान के बाद विनफास्ट की वीएफ ई34 इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में एकबार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है जो कि पूरी तरह से कवर के साथ नजर आई है। क्या कुछ होगा खास इलेक्ट्रिक एसयूवी में? इसपर डा​​​लिए एक नजर:

एक्सटीरियर 

VinFast VF e34 Front
VinFast VF e34 Rear

स्पॉट किए गए मॉडल का डिजाइन इसके इंटरनेशनल वर्जन जैसा ही नजर आ रहा है जिसमें स्लीक एलईडी डीआरएल और एलईडी लाइटिंग सेटअप दिए गए हैं। इसके अलावा इसके एक्सटीरियर में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम के लिए फ्रंट बंपर माउंटेड राडार और दमदार बंपर दिया गया है। 

फीचर्स और सेफ्टी

इन लेटेस्ट स्पाय शॉट्स में इस कार के इंटीरियर की कोई झलक देखने को नहीं मिली है मगर इसके केबिन का लेआउट इसके ग्लोबल मॉडल जैसा हो सकता है। वीएफ ई34 के इंटरनेशनल मॉडल में ऑल ग्रे केबिन थीम और वर्टिकल पोजिशन वाले 10 इंच की इंफोटेनमेंट यूनिट दी गई है। इसमें सेंट्रल एसी वेंट तो नहीं दिया गया है मगर एक एक्सटेंडेड वेंट पैनल डैशबोर्ड के पैसेंजर साइड तक जरूर जा रहा है। 

VinFasr VF e34 Interiors

फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, की लेस एंट्री, 6-स्पीकर सेटअप, ऑटोमैटिक एसी, 6-वे मैन्युअली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 7-इंच की रियर स्क्रीन दी गई है। 

सेफ्टी के लिए इसके ग्लोबल मॉडल में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अलर्ट जैसे एडीएएस फीचर्स दिए गए हैं। 

पावरट्रेन

VinFast VFe34

वी4 ई34 के इंटरेशनल वर्जन में दिए गए पावरट्रेन ऑप्शंस इस प्रकार से है: 

बैटरी पैक

41.9 केडब्ल्यूएच

इलेक्ट्रिक मोटर की संख्या

1

पावर

150 पीएस

टॉर्क

242  एनएम

डब्ल्यूएलटीपी क्लेम्ड रेंज

318 किलोमीटर (एनईडीसी)

इस एसयूवी में तीन ड्राइव मोड्स: इको,कंफर्ट और स्पोर्ट दिए गए हैं। डीसी फास्ट चार्जर के जरिए विनफास्ट वीएफ ई34 27 मिनट में 10 से 70 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 

कीमत,मुकाबला और संभावित लॉन्च

विनफास्ट वीएफ ई34 इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2025 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 25 लाख रुपये एक्सशोरूम से शुरू हो सकती है। इसका सीधा मुकाबला मारुति ईवीएक्स और हुंडई क्रेटा ईवी से रहेगा। 

विनफास्ट का भारत को लेकर ये है प्लान?

वियतननामी ब्रांड विनफास्ट भारत में शुरूआत में केवल अपनी कारें इंपोर्ट करके बेच सकता है जिसके बाद वो तमिलनाडू में अपने प्लांट में लोकल असेंबलिंग शुरू करेगा। इसके अलावा भारत में इस ब्रांड की वीएफ7,वीएफ8 और वीएफ6 जैसी कारें भी लॉन्च हो सकती है। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

विनफास्ट वीएफ ई34 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on विनफास्ट वीएफ ई34

space Image

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience