• English
  • Login / Register

नई बीएमडब्ल्यू एम5 से इंटरनेशनल मार्केट में उठा पर्दा,जानिए इससे जुड़ी 5 प्रमुख बातें

प्रकाशित: जून 26, 2024 05:02 pm । भानु

  • 518 Views
  • Write a कमेंट

  • बीएमडब्ल्यू ने इंटरनेशनल मार्केट में नई एम5 परफॉर्मेंस से उठाया पर्दा 
  • 5 सीरीज सेडान के कंपेरिजन में इसमें दी गई है इल्यूमिनेशन के साथ एम स्पेसिफिक किडनी ग्रिल,नए डिजाइन की हेडलाइट्स,टेललाइट्स और बंपर्स ​​दिए गए हैं इसमें 
  • 4395सीसी ट्विन टर्बो वी8 प्लग इन हाइब्रिड इंजन (727 पीएस/1000 एनएम) दिया गया है जिसकी इलेक्ट्रिक ओनली रेंज है 69 किलोमीटर  
  • बीएमडब्ल्यू एम5 को भारत में इस साल लॉन्च किए जाने की बात नहीं हुई है कंफर्म 

नई बीएमडब्ल्यू एम5 से पूरी दुनिया के सामने पर्दा उठा दिया गया है। ये लेटेस्ट जनरेशन 5 सीरीज सेडान पर बेस्ड है जिसमें इल्यूमिनेशन के साथ एम स्पेसिफिक किडनी ग्रिल,नए डिजाइन की हेडलाइट्स,टेललाइट्स और बंपर्स ​​दिए गए हैं। बीएमडब्ल्यू की इस नई परफॉर्मेंस सेडान के बारे में 5 बातें जानिए आगे:

नया हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है इसमें 

बीएमडब्ल्यू एम5 में 4.4 लीटर वी8 टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ प्लग इन हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जिसका कंबाइंड पावर एवं टॉर्क आउटपुट क्रमश: 727 पीएस और 1000 एनएम है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी प्लग इन हाइब्रिड मोटर को 18.6 केडब्ल्यूएच लिथियम आयन बैटरी पैक से पावर मिलती है। जो 7.4 केडब्ल्यू एसी चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके प्लग इन हाइब्रिड सेटअप की डब्ल्यूएलटीवी रेटेड इलेक्ट्रिक ओनली रेंज 69 किलोमीटर है। बीएमडब्ल्यू ने एम5 के साथ ऑल व्हील ड्राइव और रियर व्हील ड्राइव की चॉइस दी है जो कि बदल बदल के इस्तेमाल में ली जा सकती है। एम5 के पिछले मॉडल के मुकाबले नए मॉडल का स्पेसिफिकेशन कंपेरिजन इस प्रकार से है:

 

पुरानी बीएमडब्ल्यू एम5 

नई बीएमडब्ल्यू एम5

अंतर

इंजन

4.4-लीटर वी8 ट्विन-टर्बो पेट्रोल इंजन

प्लग-इन हाइब्रिड सेटअप के साथ 4.4-लीटर  वी8 टर्बो-पेट्रोल इंजन

 

पावर

600 पीएस

727 पीएस

+ 127 पीएस

टॉर्क

750 एनएम

1000 एनएम

+ 250 एनएम

ट्रांसमिशन

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

-

पहले के मुकाबले नई बीएमडब्ल्यू एम5 का वजन 1970 किलोग्राम से 2510 किलोग्राम हो गया है जो कि बैटरी पैक और हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की वजह से बढ़ा है। 

एक्सटीरियर 

2024 बीएमडब्ल्यू एम5 के एक्सटीरियर में नए डिजाइन एलिमेंट्स का इस्तेमाल हुआ है जिससे ये काफी स्पोर्टी नजर आ रही है। इसमें नई एलईडी हेडलाइट्स दी गई है जो 5 सीरीज सेडान जैसी ही लग रही है। इसके अलावा इसमें इल्यूमिनेशन वाली किडनी ग्रिल दी गई है जिसमें ब्लैक कलर के हॉरिजॉन्टल एलिमेंट्स लगे हैं और यहां एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के लिए ​कैमरा और राडार सेंसर दिया गया है। इसके फ्रंट बंपर को भी ज्यादा कट्स और क्रीज देकर फिर से डिजाइन किया गया है जिससे इसे एक स्पोर्टी लुक मिल रहा है। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो बीएमडब्ल्यू ने अब इसके फ्रंट फेंडर से एम बैजिंग हटा दी है जहां अब बैटरी चार्जिंग पोर्ट दे दिया गया है। इसमें बड़े व्हील आर्क और नए 20 इंच के फ्रंट व्हील्स और 21 इंच के रियर व्हील्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ऑप्शनल एसेसरीज के तौर पर कार्बन सिरेमिक ब्रेक्स भी दिए गए हैं। 

नई एम5 के बैक पोर्शन में नया डिफ्यूजर और 4 एग्जॉस्ट टिप्स दी गई है जो कि पहले से काफी बड़ी है। इसके अलावा यहां 5 सीरीज सेडान जैसी ही एलईडी टेललाइट्स दी गई है। 

लग्जरी स्पोर्टी इंटीरियर है इसका

इसके इंटीरियर को टैन अपहोल्स्ट्री के साथ मैरिनो लैदर का टच दिया गया है। यहां इंफोटेनमेंट और ऑल डिजिटल इंस्टरुमेंट क्लस्टर के लिए कर्व शेप की इंटीग्रेटेड डिस्प्ले दी गई है। इसके अलावा इसमें रेड स्टार्ट/स्टॉप बटन,एम लोगो के साथ रोटरी ड्राइव कंट्रोलर और सेंटर कंसोल में एम मोड बटन दिया गया है। 

इसके अलावा इसमें हेड अप डिस्प्ले स्टैंडर्ड दिया गया है। वहीं इसमें वेलकम एनिमेशन के साथ डैशबोर्ड पर लाइटिंग एलिमेंट्स भी दिए गए हैं। साथ ही नई एम5 में इल्यूमिनेटेड बटंस के साथ नया फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील,पैडल शिफ्टर्स और हीटिंग फंक्शन भी दिया गया है। 

5 सीटर एम5 में हीटिंग और वेंटिलेशन फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल स्पोर्ट्स सीट्स और बैकरेस्ट पर इल्यमिनेटेड एम बैजिंग दी गई है। साथ ही इसमें पैनोरमिक सनरूफ समेत आलाकांट्रा रूफ दी गई है। इसके अलावा इस सेडान कार में वायरलेस फोन चार्जर और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर भी दिया गया है। 

एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम

2024 बीएमडब्ल्यू एम5 में राडार बेस्ड एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम दिया गया है जिसके तहत फ्रंट कॉलिजन वॉर्निंग,स्टीयरिंग असिस्टेंस के साथ लेन डिपार्चर वॉर्निंग और ड्राइवर अटेंटिवनेस असिस्टेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 8 एयरबैग्स,क्रैश सेंसर्स और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

भारत में लॉन्च और मुकाबला

नई बीएमडब्ल्यू एम5 से यूरोपियन मार्केट्स में पर्दा उठा दिया गया है मगर 2025 से पहले ये भारत में शायद ही लॉन्च हो पाएगी। लॉन्च के समय इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये तक हो सकती है। अभी नई बीएमडब्ल्यू एम5 लॉन्ग व्हील बेस सेडान की बुकिंग शुरू कर दी गई है जिसे जुलाई 2024 में लॉन्च किया जाएगा। 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंगकारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience