• English
  • Login / Register

नई मिनी कूपर एस और कंट्रीमैन ईवी 24 जुलाई को होगी लॉन्च

संशोधित: जून 25, 2024 04:08 pm | सोनू | मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक

  • 173 Views
  • Write a कमेंट

New Mini Cooper S and Countryman EV launch on July 24

  • मिनी चौथी जनरेशन कूपर एस और पहली कंट्रीमैन ईवी को भारत लाएगी।

  • एक्सटीरियर में ऑक्टागोनल ग्रिल और ऑल-एलईडी लाइटिंग दोनों में कॉमन होगी।

  • इनके केबिन में राउंड 9.4-इंच ओएलईडी टचस्क्रीन मिलेगी।

  • नई कूपर एस में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलेगा।

  • कंट्रीमैन ईवी में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया जाएगा और इसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर होगी।

  • 2024 कूपर एस की कीमत 47 लाख रुपये जबकि कंट्रीमैन ईवी की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

मिनी ने कुछ समय पहले चौथी जनरेशन कूपर एस और पहली मिनी कंट्रीमैन ईवी की बुकिंग शुरू की थी, अब कंपनी ने कंफर्म किया है कि इन दोनों गाड़ियों को भारत में 24 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों मिनी कार में क्या कुछ मिलेगा खास, जानेंगे आगेः

मिनी कूपर एस

New Mini Cooper S

मिनी कूपर एस को चौथा जनरेशन अवतार मिलने जा रहा है। इसके डिजाइन को पूरी तरह से अपडेट किया गया है, हालांकि इसके क्लासिक लुक को बरकरार रखा गया है। एक्सटीरियर अपडेट में नई ऑक्टागोनल ग्रिल, एलईडी डीआरएल के साथ सर्कुलर एलईडी हेडलाइट, 18 इंच तक अलॉय व्हील, और डायनामिक टर्न इंडिकेटर के साथ एलईडी टेल लाइट जैसे फीचर शामिल है।

नई कूपर एस में 2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 204 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) की चॉइस मिलेगी, जो आगे वाले पहियों पर पावर सप्लाई करेगा। इसे 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 6.6 सेकंड लगेंगे।

New Mini Cooper S interior

इसमें व्हाइट अपहोल्स्ट्री के साथ ब्लैक केबिन थीम मिलेगी, और इसमें आईकॉनिक सर्कुलर थीम को बरकरार रखा जाएगा। इसमें 9.4-इंच राउंड ओएलईडी टचस्क्रीन, पैनोरमिक ग्लास रूफ, हेड्स-अप डिस्प्ले, और इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीट जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे।

मिनी कंट्रीमैन ईवी

New Mini Countryman EV

मिनी कंट्रीमैन कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार है जिसे नया डिजाइन दिया गया है, हालांकि इसके क्लासिक शेप को बरकरार रखा गया है। इलेक्ट्रिक कंट्रीमैन में 66.4 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी डब्ल्यूएलटीपी सर्टिफाइड रेंज 462 किलोमीटर है। इसमें सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है, जिसका पावर आउटपुट 204 पीएस और 250 एनएम है। कंट्रीमैन ईवी को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में 8.6 सेकंड लगते हैं।

इसके एक्सटीरियर डिजाइन हाइलाइट्स में ऑक्टागोनल ग्रिल, 20 इंच तक के अलॉय व्हील, और एलईडी डीआरएल के साथ नई एलईडी हेडलाइट व एलईडी टेल लाइट शामिल होगी। 2024 मिनी कंट्रीमैन ईवी का केबिन पूरी तरह से नया होगा, हालांकि इसमें आईकॉनिक सर्कुलर सेंट्रल डिस्प्ले को बरकरार रखा जाएगा। इसमें डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल के चारों ओर ब्लू इनसर्ट दिया जाएगा। इसमें टेन अपहोल्स्ट्री मिलेगी।

New Mini Countryman EV interior

फीचर की बात करें तो इसमें 9.4-इंच ओएलईडी टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, ऑटो एसी, और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे फीचर मिलेंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर मिलेंगे।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

New Mini Cooper S rear
New Mini Countryman EV rear

चौथी जनरेशन मिनी कूपर एस की कीमत 47 लाख रुपये, वहीं इलेक्ट्रिक मिनी कंट्रीमैन की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। कूपर एस के कंपेरिजन में भारत में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, वहीं कंट्रीमैन ईवी का मुकाबला हुंडई आयोनिक5, किआ ईवी6 और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मिनी कंट्रीमैन इलेक्ट्रिक

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience