निसान एक्स-ट्रेल का भारत में टीजर हुआ जारी,जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: जून 26, 2024 11:16 am । भानु । निसान एक्स-ट्रेल
- 222 Views
- Write a कमेंट
निसान भारत में एक नई एसयूवी उतारने की तैयारी कर रही है जिसे निसान एक्स-ट्रेल नाम दिया गया है। कंपनी ने इस नई एसयूवी का पहला टीजर भी जारी कर दिया है। मैग्नाइट एसयूवी के बाद ये निसान की दूसरी एसयूवी कार होगी। आगे देखिए नई एक्स-ट्रेल की पूरी डीटेल:
एक्सटीरियर और इंटीरियर
इंटरनेशनल मार्केट में एक्स-ट्रेल 5 सीटर और 7 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध है। अब डालिए नजर इसके डायमेंशंस पर:
डायमेंशंस |
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी |
लंबाई |
4,680 मिलीमीटर |
चौड़ाई |
1,840 मिलीमीटर |
उंचाई |
1,725 मिलीमीटर |
व्हीलबेस |
2,705 मिलीमीटर |
डिजाइन की बात करें तो निसान एक्स-ट्रेल में एलईडी लाइट्स के साथ स्प्लिट हेडलाइट सेटअप और बड़ी ग्रिल दी गई है जिसपर निसान की लेटेस्ट वी मोशन डिजाइन भी नजर दी गई है। इस एसयूवी में 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील्स का ऑप्शन दिया गया है। इसमें इसमें एलईडी टेललाइट्स दी गई है मगर लाइट बार का फीचर मौजूद नहीं है जो कि आज कि मॉर्डन एसयूवी में स्टैंडर्ड दी जा रही है।
इंटीरियर की बात करें तो इसमें 2 टोन ब्लैक एंड टैन लैदरेट के साथ सिल्वर एसेंट्स दिए गए हैं। हालांकि इसके इंडियन वर्जन में दिए जाने वाले इंटीरियर कलर से अभी पर्दा नहीं उठा है।
संभावित फीचर्स और सेफ्टी
एक्स-ट्रेल में 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, एक पावर्ड टेलगेट, मेमोरी फ़ंक्शन के साथ हीटेड ऑटोमैटिक फ्रंट सीट्स, एक 10-स्पीकर प्रीमियम बोस सराउंड साउंड सिस्टम, एक 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल यूनिट और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इस नई एसयूवी में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इसी साइज की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.8 इंच का हेड-अप डिस्प्ले भी दिया जा सकता है।
सेफ्टी के लिए एक्स-ट्रेल में एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम के तहत अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन के साथ साथ 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
इंजन और परफॉर्मेंस
इंटरनेशनल मार्केट में उपलब्ध एक्स-ट्रेल में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ 12 वोल्ट की हाइब्रिड मोटर लगी है। 2 व्हील ड्राइव मोड में ये इंजन 204 पीएस की पावर और 330 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं 4 व्हील ड्राइव मोड में ये 213 पीएस की पावर और 495 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 8 स्पीड सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
भारत में कब होगी लॉन्च और किन कारों से रहेगा मुकाबला?
2024 निसान एक्स-ट्रेल को जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है जिसकी शुरूआती कीमत 40 लाख रुपये एक्सशोरूम तक हो सकती है। भारत में इसका मुकाबला स्कोडा कोडिएक,जीप मेरेडियन,टोयोटा फॉर्च्यूनर और एमजी ग्लोस्टर जैसी कारों से रहेगा।
0 out ऑफ 0 found this helpful