• English
  • Login / Register

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में हुई बंद

संशोधित: जून 25, 2024 05:57 pm | सोनू | हुंडई कोना

  • 411 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में पहली लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार थी

  • हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार थी।

  • इसे भारत में कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया गया था।

  • कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया था और इसकी रेंज 452 किलोमीटर थी।

  • जून में इसके बचे हुए स्टॉक पर 3 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को कंपनी की भारतीय वेबसाइट से हटा दिया गया है, जिसका सीधा मतलब ये है कि यह इलेक्ट्रिक कार बंद हो गई है। कोना ईवी भारत में हुंडई की पहली इलेक्ट्रिक कार थी जिसे 2019 में लॉन्च किया गया था। बंद होने से पहले कोना इलेक्ट्रिक केवल एक वेरिएंट ‘प्रीमियम’ में उपलब्ध थी जिसकी कीमत 23.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई थी।

हुंडई कोना इलेक्ट्रिक भारत में करीब 5 साल से बिक्री के लिए उपलब्ध थी और लॉन्च से लेकर अब तक इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला। यह हुंडई की सबसे कम बिकने वाली कार में से एक थी, और इसी के चलते कंपनी इसके स्टॉक को खत्म करने के लिए करीब एक साल से इस पर भारी डिस्काउंट ऑफर की पेशकश कर रही थी।

हुंडई कोना ईवीः ओवरव्यू

भारत में उपलब्ध हुंडई कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है। इसमें फ्रंट एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर फिट की गई थी जो 136 पीएस की पावर और 395 एनएम का टॉर्क जनरेट करती थी। इसकी फुल चार्ज में एआरएआई रेंज 452 किलोमीटर थी।

फीचर की बात करें तो इसमें 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, रियर वेंट्स के साथ ऑटो एसी, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट, क्रूज कंट्रोल, और लंबर सपोर्ट के साथ 10 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दिए गए थे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए थे।

इसका सीधा मुकाबला एमजी जेडएस ईवी और बीवाईडी एटो 3 से था। हुंडई इलेक्ट्रिक कार महिंद्रा एक्सयूवी400 और टाटा नेक्सन ईवी से प्रीमियम विकल्प के तौर पर उपलब्ध थी।

हालांकि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में सेकंड जनरेशन कोना इलेक्ट्रिक पहले से बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई इसे भारत में उतारेगी या नहीं अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कोना इलेक्ट्रिक बंद होने के बाद अब हुंडई इंडिया के ईवी पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक कार के तौर पर केवल आयोनिक 5 उपलब्ध है।

हुंडई क्रेटा ईवी

हाल ही में हुंडई ने क्रेटा ईवी की लॉन्च टाइमलाइन कंफर्म की है। इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत करीब 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है और इसे भारत में ही तैयार किया जाएगा। अपकमिंग क्रेटा ईवी को टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है जिससे इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन से जुड़ी कई अहम जानकारी सामने आ चुकी है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई कोना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience