• English
  • Login / Register

फोर्ड एस्पायर सीएनजी लॉन्च, कीमत 6.27 लाख रुपए से शुरू

प्रकाशित: फरवरी 15, 2019 07:40 pm । raunakफोर्ड एस्पायर

  • 231 Views
  • Write a कमेंट

Ford Aspire CNG

फोर्ड ने एस्पायर कॉम्पैक्ट सेडान के सीएनजी वर्ज़न को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 6.27 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तय की है। एस्पायर का सीएनजी वर्ज़न केवल बेस वेरिएंट एम्बिएंट और ट्रेंड प्लस वेरिएंट में ही उपलब्ध होगा। गौरतलब है कि यह सीएनजी किट फैक्ट्री द्वारा फिट नहीं किए जाएंगे। इन्हें देशभर के फोर्ड डीलरशिप द्वारा फिट किया जाएगा। यह सीएनजी किट 1.2-लीटर 3-सिलेंडर ड्रैगन-सीरीज पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध होगा। 

एस्पायर का सीएनजी वर्ज़न 2-साल/1 लाख किमी की स्टैंडर्ड वारंटी के साथ आएगा। इन सीएनजी किट को प्रत्येक 2 साल या 20,000 किमी पर सर्विस करवाना आवश्यक होगा। हालांकि पेट्रोल या डीज़ल मॉडल की तरह इनकी हर 1-साल/10,000 किमी पर भी रेगुलर सर्विस होगी। 

एस्पायर का एम्बिएंट सीएनजी वेरिएंट केवल कमर्शियल खरीदारों के लिए ही उपलब्ध होगा। कीमत के लिहाज़ से यह पेट्रोल वर्ज़न के मुकाबले 72,000 रुपए महंगा है। वहीं, एस्पायर का ट्रेंड प्लस सीएनजी वेरिएंट कमर्शियल और प्राइवेट दोनों उपयोग के लिए उपलब्ध होगा। यह इसके पेट्रोल वर्ज़न की तुलना में 53,000 रुपए महंगा है। 

कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली)

पेट्रोल

सीएनजी

एम्बिएंट

5.55 लाख रुपए

6.27 लाख रुपए 

ट्रेंड प्लस

6.59 लाख रुपए 

7.12 लाख रुपए  

यह भी पढ़ें: मारूति डिजायर Vs फोर्ड एस्पायर: किसकी परफॉर्मेंस है बेहतर? जानिए यहां

was this article helpful ?

फोर्ड एस्पायर पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience