• English
  • Login / Register

ऑटो एक्सपो 2020 में इन टॉप एसयूवी का रहेगा इंतजार

संशोधित: दिसंबर 31, 2019 02:26 pm | स्तुति

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट


ऑटो एक्सपो 2020 (Auto Expo 2020) शुरू होने में कुछ ही समय शेष रहा है। इस एक्सपो में मारुति सुजुकी, हुंडई और किया मोटर्स समेत कई कार कंपनियां मौजूद रहेंगी। भारत में इस साल लोगों ने सबसे ज्यादा एसयूवी कारों में दिलचस्पी दिखाई थी। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां हम उन टॉप एसयूवी कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है।

हुंडई

ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) अपनी दो एसयूवी - सेकंड जनरेशन क्रेटा (Second-Generation Creta) और ट्यूसॉन फेसलिफ्ट (Tucson Facelift) को शोकेस कर सकती है। ये दोनों कारें लेटेस्ट फीचर्स के साथ पेश की जा सकती हैं। इसमें बड़ा वर्टिकल टचस्क्रीन सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ दिया जा सकता है। ट्यूसॉन फेसलिफ्ट की बात करें तो यह रेगुलर मॉडल वाले 2.0-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ उतारी जा सकती हैं। इसे बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके पेश किया जा सकता है। इसमें एलईडी हेडलैंप्स और नए डिज़ाइन का डैशबोर्ड लेआउट मिल सकता है। डैशबोर्ड पर फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है।  

यह भी पढें: ऑटो एक्सपो 2020 में हुंडई मोटर्स शोकेस करेगी ये कारें

 मारुति सुजुकी 

मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) अपनी फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा (vitara brezza) और एस-क्रॉस (S-Cross) के पेट्रोल वर्जन को 2020 ऑटो एक्सपो में शोकेस कर सकती है। 2020 विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। यह पहली बार बिना कवर के साथ नज़र आई थी। कैमरे में कैद हुई फेसलिफ्ट विटारा ब्रेजा की फोटोज (Maruti Vitara Brezza Photos) में एलईडी हेडलैंप्स और नई अपहोल्स्ट्री देखी गई थी। ऐसे में अनुमान लगाए जा सकते हैं कि कंपनी इसमें इन फीचर्स को शामिल कर सकती है। साथ ही मारुति अपकमिंग ऑटो एक्सपो के दौरान बीएस6 नॉर्म्स से लैस एस-क्रॉस को भी शोकेस करेगी। इंजन के साथ इस कार में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया जा सकता है। 

यह भी पढें: टेस्टिंग के दौरान दिखी 2020 मारुति विटारा ब्रेजा फेसलिफ्ट, क्या इस बार मिलेगा इसमें सनरूफ का फीचर?

स्कोडा

स्कोडा इंडिया (Skoda India) अपनी दो नई कार कामिक बेस्ड कॉम्पैक्ट एसयूवी (Kamiq-based compact SUV) और स्कोडा कारॉक (Skoda Karoq) को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। कंपनी कामिक बेस्ड एसयूवी का प्रोडक्शन भारत में ही करेगी। यह फॉक्सवैगन ग्रुप के एमक्यूबी ए0 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी। यह केवल पेट्रोल इंजन के साथ उतारी जा सकती है। इसके साथ सीएनजी विकल्प भी दिया जा सकता है। इसके अलावा कंपनी अपनी मिड-साइज़ एसयूवी कारॉक पर भी काम कर रही है। यह कंपनी के नए 1.5-लीटर टीएसआई इवीओ टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। इसमें डीजल इंजन का विकल्प नहीं मिलेगा। 

यह भी पढें: मई 2020 में लॉन्च होगी स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट, जानिए क्या होगा खास

फोक्सवैगन

हाल ही में फोक्सवैगन (Volkswagen) ने घोषणा की थी कि  भारत में लॉन्च होने वाली कंपनी की सभी अपकमिंग कारें एसयूवी होंगी। इसी के साथ कंपनी ने दो नई एसयूवी टी-रॉक और टिग्वान ऑलस्पेस की टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। टी-रॉक फाइव-सीटर एसयूवी है, वहीं टिग्वान ऑलस्पेस 7-सीटर कार है। माना जा रहा है कि कंपनी टी-रॉक को 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। वहीं, टिग्वान ऑलस्पेस में रेगुलर मॉडल वाला 2.0-पेट्रोल इंजन मिलना जारी रहेगा। हालांकि, यह इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड होगा। 

यह भी पढें: अप्रैल 2020 तक बंद हो जाएंगे फोक्सवैगन पोलो और वेंटो के डीजल मॉडल

रेनो

रेनो इंडिया (Renault India) अपनी अपकमिंग सब 4-मीटर एसयूवी ‘एचबीसी’ को 2020 ऑटो एक्सपो में पेश करेगी। एक्सपो के दौरान इसका प्रोडक्शन मॉडल या फिर कॉन्सेप्ट मॉडल शोकेस किया जा सकता है। रेनो इंडिया के कार लाइनअप में इस अपकमिंग कार को ट्राइबर (Triber) और डस्टर (Duster) के बीच में पोजिशन किया जाएगा। यह कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और रेनो ट्राइबर वाले 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आ सकती है। 

यह भी पढें: रेनो इंडिया 2020 तक उतारेगी सब-4 मीटर एसयूवी, मारुति विटारा ब्रेज़ा को देगी टक्कर

किया

किया मोटर्स (Kia Motors) के लाइनअप में मुख्य आकर्षण इसकी नई सब-4 मीटर एसयूवी क्यूवाईआई (QYI) होगी। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। उम्मीद है कि यह वेन्यू (Venue) और सेल्टोस (Seltos) वाले पॉवरट्रेन साझा करेगी। इसकी फीचर लिस्ट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, सनरूफ और 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढें: क्रैश टेस्ट में पास हुई किया सेल्टोस, जानिए कितनी सुरक्षित है ये कार

एमजी मोटर्स

एमजी मोटर्स (MG Motors) हेक्टर का 6-सीटर वर्जन 2020 ऑटो एक्सपो में उतार सकती है। कंपनी इसमें रेगुलर हेक्टर वाले इंजन दे सकती है। हालांकि, इंजन को बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड किया जा सकता है। इसे टेस्टिंग के दौरान हल्के-फुल्के कॉस्मेटिक बदलावों के साथ देखा जा चुका है। उम्मीद है कि इसमें रेगुलर हेक्टर वाले फीचर्स मिलेंगे। 

यह भी पढें: क्रैश एमजी जेडएस ईवी के साथ मिलेगी 5 साल की अनलिमिटेड वारंटी और रोड साइड असिस्टेंस

टाटा

2020 ऑटो एक्सपो में टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी चार एसयूवी ग्रेविटास, नेक्सन ईवी (Nexon EV), फेसलिफ्ट नेक्सन और एच2एक्स बेस्ड माइक्रो एसयूवी पेश कर सकती है। ग्रेविटास और फेसलिफ्ट नेक्सन को टेस्टिंग के दौरान भी कई बार देखा जा चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो में लॉन्च कर सकती है। कंपनी नेक्सन ईवी के प्रोडक्शन मॉडल को पहले ही शोकेस कर चुकी है। वहीं टाटा ग्रेविटास मार्च में जिनेवा मोटर शो के दौरान देखा गया था  

यह भी पढें: इस मामले में टाटा नेक्सन ईवी जैसी है नेक्सन फेसलिफ्ट, टेस्टिंग के दौरान आई नजर

महिंद्रा

महिंद्रा (Mahindra) कई दिनों से अपनी तीन एसयूवी 2020 महिंद्रा थार, 2020 स्कॉर्पियो और सेकंड जनरेशन एक्सयूवी500 की टेस्टिंग कर रही है। कंपनी इन एसयूवी को अपकमिंग ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस कर सकती है। तीनों ही एसयूवी को कई कॉस्मेटिक बदलावों के साथ पेश किया जा सकता है। ये एसयूवी बीएस6 नॉर्म्स से लैस इंजन के साथ लॉन्च की जा सकती है। इसके अलावा कंपनी एक्सयूवी300 इलेक्ट्रिक को भी शोकेस कर सकती है। इस कार का कंपेरिजन नेक्सन ईवी से होगा। 

यह भी पढें: अब नई महिंद्रा थार के इंटीरियर की तस्वीरें हुईं लीक, मिलेंगे कुछ ऐसे फीचर्स

मर्सिडीज़-बेंज

 

मर्सिडीज़ (Mercedez) अपनी चौथी-जनरेशन जीएलई और तीसरी-जनरेशन जीएलएस को अपकमिंग ऑटो एक्सपो में उतारेगी। कंपनी ने नेक्स्ट-जनरेशन जीएलई की बुकिंग लेनी भी शुरू कर दी है। यह चार इंजन विकल्पों में आएगी। जीएलएस 350डी 4मैटिक और जीएलएस 400डी 4मैटिक वेरिएंट फ़िलहाल 2.9-लीटर, 6-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ आते हैं।  वहीं, जीएलएस 450 4मैटिक वेरिएंट में 3.0-लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलता है। 

यह भी पढें: 2019 में इन डीजल कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज

हवल

 

चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर्स (Great Wall Motors) भारत में एंट्री करने की योजना बना रही है।  कंपनी 2020 ऑटो एक्सपो में अपनी मिड-साइज़ एसयूवी हवल एच6 ((Haval H6) को पेश करेगी। यह कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली पहली कार होगी। इसमें हवल के अंतरराष्ट्रीय मॉडल वाले 1.5-लीटर और 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिए जा सकते हैं। इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया जा सकता है।

यह भी पढें: कारदेखो पर 2019 में सबसे ज्यादा सर्च की गईं ये दस कारें

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience