मई 2020 में लॉन्च होगी स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट, जानिए क्या होगा खास
संशोधित: दिसंबर 19, 2019 11:57 am | स्तुति | स्कोडा सुपर्ब 2020-2023
- 267 Views
- Write a कमेंट
स्कोडा सुपर्ब फेसलिफ्ट को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिसके चलते इसकी डिजाइन से जुड़ी अहम जानकारियां पहले ही सामने आ चुकी है। अब कंपनी ने फेसलिफ्ट सुपर्ब सेडान के लॉन्च से जुड़ी जानकारी साझा की है। स्कोडा के अनुसार भारत में यह नई गाड़ी मई 2020 में आएगी।
स्कोडा सुपर्ब एक प्रीमियम सेडान है, इसमें सबसे बड़ा बदलाव इंजन में देखने को मिलेगा। लिहाजा हम सबसे पहले इसके इंजन की बात करते हैं। फेसलिफ्ट सुपर्ब में बीएस6 नॉर्म्स वाला 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 192 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन के साथ 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। स्कोडा ने कुछ समय पहले डीजल कारों को बंद करने की बात कही थी, ऐसे में कहा जा सकता है कि यह फोर व्हीलर गाड़ी केवल पेट्रोल इंजन में ही मिलेगी।
यह भी पढे़ं : कंफर्म: अप्रैल 2020 में लॉन्च होगी स्कोडा रैपिड बीएस6
वर्तमान में उपलब्ध स्कोडा सुपर्ब की बात करें तो इसमें 1.8-लीटर बीएस4 टीएसआई पेट्रोल और 2.0-लीटर बीएस4 टीडीआई डीजल इंजन का विकल्प दिया गया है। ये इंजन क्रमशः 180 पीएस/250 एनएम और 177 पीएस/350 एनएम की पावर और टॉर्क जनरेट करते हैं। इन इंजन के साथ 6-स्पीड डीएसजी व 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है।
फेसलिफ्ट सुपर्ब के डिजाइन और फीचर में भी बदलाव देखने को मिलेंगे, इसमें नए एलईडी फॉग लैंप के साथ नए एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप, नए अलॉय व्हील, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, 9.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ समेत कई अपडेट देखने को मिल सकते हैं। अपकमिंग सुपर्ब सेडान की फीचर लिस्ट में 360 डिग्री कैमरा, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पार्क असिस्ट और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स भी शामिल किए सकते हैं।
यह भी पढे़ं : स्कोडा ने दिखाई नई एसयूवी के इंटीरियर की झलक, किया सेल्टोस और हुंडई क्रेटा को देगी टक्कर
मौजूदा स्कोडा सुपर्ब की कीमत 25.99 लाख रुपए से 33.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच है। चर्चाएं हैं कि फेसलिफ्ट स्कोडा सुपर्ब की प्राइस में इजाफा होगा। इसका मुकाबला होंडा अकॉर्ड और टोयोटा कैमरी से होगा।
यह भी पढे़ं : दिसंबर 2019 डिस्काउंट ऑफर : इस महीने स्कोडा की इन कारों पर पाएं भारी छूट