• English
  • Login / Register

2019 में इन डीजल कारों ने दिया सबसे ज्यादा माइलेज

संशोधित: दिसंबर 30, 2019 06:07 pm | स्तुति

  • 365 Views
  • Write a कमेंट

भारतीय ग्राहकों के लिए डीजल इंजन वाली कार (Diesel Car) खरीदना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। एक तो ये पेट्रोल कारों की तुलना में काफी महंगी हैं, दूसरा इस समय इनकी आरसी की वैलिडिटी पर भी कई सवाल खड़े हो चुके हैं। देश के कुछ राज्यों में इस समय पेट्रोल कारों (Petrol Cars) की आरसी वैलिडिटी जहां 15 साल की है, वहीं डीजल कारें 10 साल की आरसी वैलिडिटी के साथ मिल रही हैं। इन दिनों कारों पर लगने वाले नॉर्म्स भी काफी कड़े हो गए हैं। 

डीजल गाड़ियों की सबसे बड़ी खासियत है कि ये पेट्रोल कारों से ज्यादा माइलेज देती है और ज्यादा ड्राइव करने वाले लोगों के लिए यह फायदे का सौदा साबित होती है। यहां हमने छह डीजल कारों की लिस्ट साझा की है जिन्होंने इस साल हमारे टेस्ट में सबसे ज्यादा माइलेज दिया। हमने इन गाड़ियों के असल माइलेज का पता लगाने के लिए इन्हें सिटी और हाईवे दोनों जगह चलाकर देखा है।

6. मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास 220डी एटी (Mercedes-Benz C-Class 220d AT)  

  • टेस्टेड माइलेज (शहर) :  14.39 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • टेस्टेड माइलेज  (हाईवे) : 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी व हाईवे) : 17.9 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज   :
  • इंजन, पावर और टॉर्क : 2.0-लीटर, 196 पीएस/400एनएम
  • कीमत (Price) : 42.10 लाख रुपए से 46.73 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

मर्सिडीज की कारों (Mercedes Car) को लग्जरी और स्पोर्टी लुक के लिए जाना जाता है, ना कि माइलेज के लिए। मर्सिडीज की कार रखने वाले लोग माइलेज को ज्यादा अहमियत नहीं देते हैं, उनके लिए ब्रांड सिंबल ज्यादा मायने रखता है। हालांकि हमारे टेस्ट में इस कार ने माइलेज के मामले में भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया। टेस्ट के दौरान सी-क्लास (Mercedes C-Class) के डीजल वेरिएंट ने हाईवे पर ज्यादा माइलेज दिया, वहीं 2.0 लीटर का बड़ा इंजन के बावजूद इस कार ने सिटी राइड में भी अच्छा माइलेज दिया।

यह भी पढे़ं : बीएस6 नॉर्म्स लागू होने के बाद बंद हो जाएंगे ये 9 फेमस डीज़ल इंजन

5. निसान किक्स एमटी (Nissan Kicks MT) 

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी) : 15.18 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे) : 20.79 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • औसत माइलेज (सिटी और हाईवे) :  17.99 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज : 20.45 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन, पावर और टॉर्क : 1.5-लीटर, 110पीएस/240एनएम
  • प्राइस : 9.89 लाख रुपए से 13.69 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) 

निसान (Nissan) की यह गाड़ी रेनो डस्टर (Renault Duster) वाले 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। हमारे टेस्ट में किक्स एसयूवी (Kicks SUV) ने बेहतर परफॉर्मेंस के साथ-साथ ज्यादा माइलेज भी दिया। निसान किक्स ने सिटी राइड में 15.18 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 20.79 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। 

यह भी पढे़ं : 2019 की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 पेट्रोल कारें

4. होंडा सिविक एमटी (Honda Civic MT)

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी) : 16.81 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे) : 20.07  किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी व हाईवे) : 18.44 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज : 26.8 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन, पावर और टॉर्क : 1.6-लीटर, 120पीएस/300एनएम
  • प्राइस: 20.55 लाख रुपए से 22.35 लाख (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

लिस्ट में होंडा सिविक (Honda Civic) चौथे स्थान पर रही। टेस्टिंग के दौरान होंडा की इस कार ने हाईवे पर तो अच्छा माइलेज दिया, वहीं 1.6 लीटर का बड़ा इंजन होने के बावजूद इसने सिटी में भी अच्छा-खासा माइलेज दिया।

यह भी पढे़ं : 2019 होंडा सिविक का कौन सा वेरिएंट रहेगा बेहतर, जानिए यहां

3. हुंडई वेन्यू एमटी (Hyundai Venue MT)

  • टेस्टेड माइलेज (शहर) : 18.95 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे) : 19.91 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी व हाईवे) : 19.43 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज: 23.7 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन, पावर और टॉर्क: 1.4-लीटर, 90पीएस/220एनएम 
  • कीमत: 7.75 लाख रुपये से 10.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) 

टेस्टिंग के दौरान इस कार ने सिटी और हाईवे दोनों जगह लगभग एक समान माइलेज दिया। हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) ने सिटी में 18.95 किलोमीटर प्रति लीटर और हाईवे पर 19.91 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज दिया। दोनों स्थितियों में माइलेज का अंतर केवल 1 किलोमीटर का रहा, जो काफी कम था। इस लिहाज से यह कार सिटी व हाईवे दोनों जगह पर ड्राइविंग के लिए बेहतर साबित होती है। 

यह भी पढे़ं : हुंडई वेन्यू Vs महिन्द्रा एक्सयूवी300ः जानिए कौन सी कार रहेगी बेहतर

2. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एमटी (Hyundai Grand i10 Nios MT)

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी) : 19.39 किलोमीटर प्रति लीटर
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे) : 21.78 किलोमीटर प्रति लीटर
  • औसत माइलेज (सिटी व हाईवे) : 20.59 किलोमीटर प्रति लीटर
  • एआरएआई माइलेज : 26.2 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन, पावर और टॉर्क : 1.2-लीटर, 75पीएस/190एनएम 
  • कीमत: 6.70 लाख रुपये से 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

ग्रैंड आई10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) शुरुआत से ही ग्राहकों के बीच काफी चर्चित रही है। यह प्रीमियम लुक्स और दमदार फीचर्स के साथ आती है। हैचबैक सेगमेंट की यह एकमात्र कार है जिसमें सबसे ज्यादा माइलेज देने वाला डीजल इंजन लगा है। 

यह भी पढे़ं : हुंडई ग्रैंड आई10 निओस vs मारुति स्विफ्ट: जानिए किस कार का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर

1. मारुति सियाज़ 1.5 एमटी (Maruti Ciaz 1.5 MT)

  • टेस्टेड माइलेज (सिटी) : 19.49 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • टेस्टेड माइलेज (हाईवे)  22.43 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • औसत माइलेज (सिटी व हाईवे) : 20.96 किलोमीटर प्रति लीटर 
  • एआरएआई माइलेज : 26.32 किलोमीटर प्रति लीटर
  • इंजन, पावर और टॉर्क : 1.5-लीटर, 105पीएस/225एनएम
  • प्राइस : 9.98 लाख रुपए से 11.38 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली)

लिस्ट में मारुति सियाज़ पहले पायदान पर है। इसमें 1.5-डीजल इंजन लगा है। यह इंजन ना केवल ज्यादा स्मूद है बल्कि इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अच्छी है। मारुति ने अप्रैल 2020 से लागू हो रहे बीएस6 नॉर्म्स के अनुरूप डीजल कारों को अपडेट नहीं करने की बात कही है, ऐसे में कहा जा सकता है कि आने वाले समय में सियाज डीजल बंद हो जाएगी। यदि ऐसा होता है तो हमें डीजल इंजन वाली कारों की कमी खलेगी।

यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि किसी भी गाड़ी का माइलेज आपकी कार की कंडीशन, गाड़ी चलाने के तौर-तरीके और सड़क की स्थिति पर निर्भर करता है। ऐसे में हमारे माइलेज के आंकड़े और आपकी गाड़ी के माइलेज में अंतर हो सकता है।

यह भी पढे़ं : क्या होंडा सिटी और हुंडई वरना से बेहतर माइलेज देती है मारुति सियाज़ डीज़ल, जानिए यहां

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

15 कमेंट्स
1
S
sarita deshpande
Dec 30, 2019, 1:52:55 PM

I agree as mine too gives the same mileage of 24kmpl

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    D
    dinesh bharadwaj
    Dec 30, 2019, 7:45:57 AM

    My Tata Nexon gives 24 kmpl and cost Rs 7.02 L

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply
      1
      L
      l.prawin lukanus santhanaraj.
      Dec 30, 2019, 6:16:12 AM

      My tiago gives better mileage than all these cars

      और देखें...
        जवाब
        Write a Reply
        Read Full News

        ट्रेंडिंग कारें

        • लेटेस्ट
        • अपकमिंग
        • पॉपुलर
        ×
        We need your सिटी to customize your experience