• English
  • Login / Register

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस vs मारुति स्विफ्ट: जानिए किस कार का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर

संशोधित: अगस्त 27, 2019 09:30 am | भानु | हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

  • 466 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई मोटर्स ने हाल ही में ग्रैंड आई10 निओस को भारत में लॉन्च किया है। यह ग्रैंड आई10 का थर्ड जनरेशन मॉडल है जिसमें कंपनी ने काफी शानदार फीचर्स दिए हैं। इसका मुकाबला मारुति की सबसे ज्यादा लोकप्रिय कार स्विफ्ट से है। ऐसे में हमनें फीचर्स के मोर्चे पर ग्रैंड आई10 निओस के  वेरिएंट की तुलना मारुति स्विफ्ट के वेरिएंट से की है। इस तुलना के नतीजे जानने से पहले एक नज़र इन दोनों कारों के साइज़ और इंजन स्पेसिफिकेशन पर:

साइज़

साइज़

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

अंतर

लंबाई

3805मिलीमीटर

3840मिलीमीटर

35मिलीमीटर (स्विफ्ट की लंबाई ज्यादा)

चौड़ाई

1680मिलीमीटर

1735मिलीमीटर

55मिलीमीटर (स्विफ्ट ज्यादा चौड़ी)

उंचाई

1520मिलीमीटर

1530मिलीमीटर

10मिलीमीटर (स्विफ्ट की उंचाई ज्यादा)

व्हीलबेस

2450मिलीमीटर

2450मिलीमीटर

0मिलीमीटर

बूट स्पेस

260 लीटर

268 लीटर

8 लीटर (स्विफ्ट का बूट स्पेस ज्यादा)

साइज़ के हर मोर्चे पर मारुति स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस 2019 से लंबी,चौड़ी और उंची है। हालांकि, दोनों कारों का व्हीलबेस एकसमान है। 

पावरट्रेन

पेट्रोल

 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इंजन

1.2-लीटर

1.2-लीटर

अधिकतम पावर

83पीएस

83पीएस

टॉर्क

113एनएम

113एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

माइलेज

20.7किमी​/ली. एवं 20.5किमी​/ली.

21.21किमी/प्रति/लीटर

नॉर्म्स

बीएस6

बीएस6

डीज़ल

 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति सुजुकी स्विफ्ट

इंजन

1.2 लीटर

1.3-लीटर

अधिकतम पावर

75पीएस

75पीएस

टॉर्क

190एनएम

190एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी/एएमटी

5-स्पीड एमटी/एएमटी

माइलेज

26.2किमी​/ली.

28.4किमी​/ली.

नॉर्म्स

बीएस4

बीएस4

वेरिएंट कंपेरिज़न

पेट्रोल

एरा- 4.99 लाख रुपये

एलएक्सआई- 5.14 लाख रुपये

मैग्ना- 5.84 लाख रुपये

 

स्पोर्ट्ज़- 6.38 लाख रुपये

वीएक्सआई- 6.14 लाख रुपये

मैग्ना एएमटी- 6.38 लाख रुपये

वीएक्सआई एएमटी- 6.61 लाख रुपये

 

ज़ेडएक्सआई- 6.73 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज़ एएमटी- 6.98 लाख रुपये

ज़ेडएक्सआई एएमटी- 7.20 लाख रुपये

अस्टा- 7.14 लाख रुपये

ज़ेडएक्सआई+ - 7.53 लाख रुपये

 

ज़ेडएक्सआई+ एएमटी- 7.97 लाख रुपये

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एरा vs  मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट एलएक्सआई

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस एरा

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट एलएक्सआई

कीमत में अंतर

4.99 लाख रुपये

5.14 लाख रुपये

स्विफ्ट 15,000 रुपये ज्यादा महंगी

कॉमन फीचर: रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एबीएस व ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, बॉडी कलर्ड बंपर, मैनुअल एसी, फ्रंट पावर विंडो, 12 वोल्ट पावर आउटलेट, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग।

ग्रैंड आई10 निओस में स्विफ्ट से कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा : कुछ भी नहीं

स्विफ्ट में ग्रैंड आई10 निओस से ज्यादा क्या: एलईडी टेललैंप, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, रूफ एंटीना, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग।

निष्कर्ष:स्विफ्ट यहां एक ज्यादा महंगा विकल्प साबित होती है मगर,इसमें फीचर्स ज्यादा दिए गए हैं। हमारी राय में 15000 रुपये ज्यादा महंगी स्विफ्ट फिर भी एक बेहतर विकल्प है क्योंकि इसमें आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर और टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना एएमटी vs मारुति ​सुज़ुकी स्विफ्ट वीएक्सआई एएमटी

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना एएमटी

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट वीएक्सआई एएमटी

कीमत में अंतर

6.38 लाख रुपये

6.61 लाख रुपये

स्विफ्ट 23,000 रुपये ज्यादा महंगी

कॉमन फीचर : बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, बॉडी कलर्ड हैंडल, फ्रंट और रियर पावर विंडो, ड्राइवर विंडो ऑटो-डाउन, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाइट आईआरवीएम, फॉलो-मी-होम हैडलैंप, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रूफ एंटीना, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और टर्न इंडिकेटर से लैस ओआरवीएम, पैसेंजर वैनिटी मिरर, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ऑक्स इन और यूएसबी कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, चार स्पीकर, की-लेस एंट्री, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर पार्सल ट्रे।

ग्रैंड आई10 निओस में स्विफ्ट से कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी डीआरएल, रियर एसी वेंट, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिीकली फोल्डेबल ओआरवीएम

स्विफ्ट में ग्रैंड आई10 निओस से कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी टेललैंप, आउटसाइड टैंपरेचर डिस्प्ले, आईएसओफिक्स माउंट्स, ड्राइवर साइड फुटरेस्ट 

निष्कर्ष: स्विफ्ट का ये वेरिएंट ग्रैंड आई10 के इस वेरिएंट से ज्यादा महंगा हैै। जबकि निओस में इससे कहीं ज्यादा जरूरी फीचर्स दिए गए हैं। स्विफ्ट में आएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर का बेहद जरूरी सेफ्टी फीचर दिया गया है। बावजूद इसके हम यहां इन दोनों एंट्रीलेवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में से हमनें ग्रैंड आई10 निओस के इस वेरिएंट को लेने की सलाह देंगे। 

 हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़ vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट वीएक्सआई

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट वीएक्सआई

कीमत में अंतर

6.36 लाख रुपये

6.14 लाख रुपये

ग्रैंड आई10 निओस  22,000 रुपये ज्यादा महंगा 

कॉमन फीचर्स: एक भी नहीं

ग्रैंड आई10 निओस में स्विफ्ट से कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, रियर एसी वेंट, इंपैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, इलेक्ट्रिकली-फोल्डेबल ओआरवीएम, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, रिवर्सिंग कैमरा, रियर डिफॉगर, 14-इंच अलॉय व्हील, रूफरेल्स, शार्क फिन एंटीना, 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और ऑटो कनेक्टिविटी के साथ-साथ वॉइस रिकग्निशन, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, कूल्ड ग्लव बॉक्स, ड्राइवर विंडो ऑटो-डाउन।

स्विफ्ट में ग्रैंड आई10 से कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी टेललैंप और आईएसओफिक्स माउंट।

निष्कर्ष: ग्रैंड आई10 निओस का यह वेरिएंट मारुति स्विफ्ट के इस वेरिएंट के मुकाबले में 22000 रुपये ज्यादा महंगा है। हालांकि निओस के इस वेरिएंट में स्विफ्ट से ज्यादा फीचर दिए गए हैं। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़ एएमटी  vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ज़ेडएक्सआई एएमटी

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़ एएमटी

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ज़ेडएक्सआई एएमटी

कीमत में अंतर

6.98 लाख रुपये

7.20 लाख रुपये

स्विफ्ट 22,000 रुपये ज़्यादा महंगी

कॉमन फीचर: अलॉय व्हील, फ्रंट फॉग लैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर।

ग्रैंड आई10 में निओस में स्विफ्ट से ज्यादा कौनसे फीचर: प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, रियर एसी वेंट, इंपैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, रिवर्सिंग कैमरा, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटिना, 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम साथ ही वॉइस रिक्गनिशन और कूल्ड ग्लव बॉक्स।

स्विफ्ट में ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में कौनसे फीचर्स हैं ज़्यादा: एलईडी टेललैंप, आईएसओफिक्स माउंट, एडजस्टेबल रियर हैडरेस्ट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले, दो ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ पैसिव कीलेस एंट्री, रियर वाइपर एंड वॉशर, ड्राइवर साइड फुट रेस्ट, 60:40 के अनुपात में बंटी रियर सीट , कार्गो एरिया लैंप।

निष्कर्ष:स्विफ्ट का ये वेरिएंट ग्रैंड आई10 से 22,000 रुपये ज्यादा महंगा है। निओस के इस वेरिएंट में कुछ ऐसे फीचर्स का अभाव है जो स्विफ्ट में दिए गए हैं। ऐसे ही हुंडई निओस के इस वेरिएंट में कुछ ऐसे फीचर्स मौजूद हैं जो ​​मारुति स्विफ्ट में नहीं दिए गए हैं। यहां ग्रैंड आई10 निओस में दिए गए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजि​टल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर के कारण ये कार बाज़ी मार लेती है। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अस्टा vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट जेडएक्सआई प्लस

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अस्टा

मारुति सुज़ुकी ज़ेडएक्सआई प्लस

कीमत में अंतर

7.14 लाख रुपये

7.53 लाख रुपये

स्विफ्ट  39,000 रुपये ज़्यादा महंगी

कॉमन फीचर्स: एडजस्टेबल रियर हैड रेस्ट, कार्गो एरिया लैंप, रियर वाइपर और वॉशर, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हैडलैंप, रिवर्सिंग कैमरा, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, वॉयस रिकग्निशन और पुश-बटन स्टॉप-स्टार्ट के साथ स्मार्ट की।

स्विफ्ट की तुलना ग्रैंड आई10 निओस में कौनसे फीचर्स ज़्यादा: रियर एसी वेंट, इफेक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉगलैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटिना, 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, डोर हैंडल पर क्रोम का इस्तेमाल और वायरलेस फोन चार्जिंग।

ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट में कौनसे फीचर्स हैं ज़्यादा: एलईडी टेललैंप, ऑटो एलईडी हेडलैंप, आईएसओफिक्स माउंट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, आउटसाइड टैंपरेचर डिस्प्ले, दो ट्वीटर, ड्राइवर-साइड फुट रेस्ट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, ऑटो हेडलैंप।

निष्कर्ष: स्विफ्ट का ज़ेडएक्सआई प्लस वेरिएंट ग्रैंड आई10 निओस के अस्टा वेरिएंट से 39,000 रुपये ज्यादा महंगा है। मगर, दोनों वेरिएंट के बीच कीमत का ये अंतर वाजिब नहीं लगता है क्योंकि इसमें कुछ खास अतिरिक्त फीचर नहीं दिए गए हैं। ऐसे में हम आपको हुंडई ग्रैंड आई10 निओस ही लेने की सलाह देंगें। 

डीज़ल

मैैग्ना- 6.70 लाख रुपये

वीडीआई -  7.03 लाख रुपये

स्पोर्ट्ज़ एएमटी-  7.85 लाख रुपये

वीडीआई एएमटी -  7.50 लाख रुपये

अस्टा-  7.99 लाख रुपये

ज़ेडडीआई -  7.62 लाख रुपये

 

ज़ेडडीआई एएमटी -  8.09 लाख रुपये

 

ज़ेडडीआई+ -  8.43 लाख रुपये

 

ज़ेडडीआई+ एएमटी -  8.89 लाख रुपये


हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट वीडीआई

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस मैग्ना

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट वीडीआई

कीमत में अंतर

6.70 लाख रुपये

7.03 लाख रुपये

स्विफ्ट 33,000 ज्यादा मंहगी

कॉमन फीचर्स: रियर पार्किंग सेंसर, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीटबेल्ट, एबीएस एवं ईबीडी, स्पीड अलर्ट सिस्टम, बॉडी कलर्ड बंपर, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, बॉडी कलर्ड डोर हैंडल, मैनुअल एसी, फ्रंट और रियर पावर विंडो, ड्राइवर विंडो ऑटो-डाउन, 12 वोल्ट पावर आउटलेट, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग, टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, डे एंड नाइट आईआरवीएम, फॉलो-मी-होम हैडलैंप्स, स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक, रूफ एंटीना, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पैसेंजर वैनिटी मिरर, ब्लूटूथ के साथ 2-डिन ऑडियो सिस्टम, ऑक्स-इन और यूएसबी कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, चार स्पीकर, कीलेस एंट्री, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रियर पार्सल ट्रे।

स्विफ्ट की तुलना में ग्रैंड आई10 निओस में कौनसे फीचर्स हैं ज़्यादा: एलईडी डीआरएल, रियर एसी वेंट, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक.

ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट में कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी टेललैंप, आईएसओफिक्स माउंट, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर.

निष्कर्ष: यहां मारुति स्विफ्ट, ग्रैंड आई10 निओस से 33,000 रुपये ज्यादा महंगी कार है। कीमत के इस अंतर को साबित करने के लिए स्विफ्ट में कोई खास अतिरिक्त फीचर भी नहीं दिए गए हैं। एंट्री लेवल डीज़ल कार के हिसाब से ​हमें ग्रैंड आई10 निओस ज्यादा पसंद आई। हालांकि, यदि आप अपनी कार में आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट चाहते हैं तो हम आपको स्विफ्ट लेने की सलाह देंगे। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़ एएमटी vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ज़ेडडीआई एएमटी

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस स्पोर्ट्ज़ एएमटी

मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ज़ेडडीआई एएमटी

कीमत में अंतर

7.85 लाख रुपये

7.50 लाख रुपये

ग्रैंड आई10 निओस 35,000 ज्यादा महंगी

कॉमन फीचर: इलेक्ट्रीकली फोल्डेबल ओआरवीएम, ओआरवीएम पर टर्न इंडिकेटर, पैसेंजर वैनिटी मिरर, अलॉय व्हील, फ्रंट फॉगलैंप, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, रियर डिफॉगर।

स्विफ्ट की तुलना में ग्रैंड आई10 निओस में कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: प्रोजेक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, रियर एसी वेंट, इंपैक्ट-सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, रिवर्स कैमरा, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटीना, एमआईडी के साथ 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वॉइस रिकग्निशन और कूल्ड ग्लव बॉक्स

ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट में कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी टेललैंप, आईएसओफिक्स माउंट, एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले, दो ट्वीटर, पुश बटन स्टार्ट / स्टॉप के साथ पैसिव की-लेस एंट्री, रियर वाइप एंड वॉश, ड्राइवर-साइड फुट रेस्ट, 60:40 अनुपात में बंटी रियर सीट, कार्गो एरिया लैंप।

निष्कर्ष:भले ही हुंडई ग्रैंड आई10 निओस के इस वेरिएंट में मारुति स्विफ्ट से ज्यादा फीचर्स दिए गए हों मगर, कीमत में 35,000 रुपये का अंतर ज्यादा ही लगता है। 

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अस्टा vs मारुति सुज़ुकी स्विफ्ट ज़ेडडीआई

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस अस्टा

मारुति सुज़ुकी ज़ेडडीआई

कीमत में अंतर

7.99 लाख रुपये

7.62 लाख रुपये

ग्रैंड आई10 निओस  37,000 रुपये ज़्यादा महंगी

कॉमन फीचर्स: एडजस्टेबल रियर हेडरेस्ट, कार्गो एरिया लैम्प, रियर वाइप एंड वॉश, पुश-बटन स्टॉप-स्टार्ट के साथ स्मार्ट-की

स्विफ्ट की तुलना में ग्रैंड आई10 निओस में कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: रियर एसी वेंट, इंपैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक, फ्रंट प्रोजेक्टर फॉगलैंप्स, रूफ रेल्स, शार्क फिन एंटिना, 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कूल्ड ग्लव बॉक्स, क्रोम फिनिशिंग वाले डोर हैंडल, रिवर्स कैमरा, वायरलैस फोन चार्जिंग, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी से लैस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,  वॉयस रिकग्निशन, एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स।

ग्रैंड आई10 निओस की तुलना में स्विफ्ट में कौनसे फीचर्स हैं ज्यादा: एलईडी टेल लैंप, आईएसओफिक्स माउंट, लैदर कवर वाले स्टीयरिंग व्हील, आउटसाइड टैंपरेचर डिस्प्ले, दो ट्वीटर, ड्राइवर-साइड फुट रेस्ट, 60:40 के अनुपात में बंटी रियर सीट।

निष्कर्ष: यदि आप अपने बजट को थोड़ा बढ़ा सकते हैं तो हम आपको ग्रैंड आई10 निओस का ये वेरिएंट लेने की सलाह देंगे। 

यह भी पढ़ें: सितंबर में लॉन्च होगा रेनो क्विड का फेसलिफ्ट अवतार, मिलेंगे ये काम के फीचर्स

was this article helpful ?

हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

2 कमेंट्स
1
L
ls srivastav
Oct 11, 2019, 1:05:07 PM

There is no information about resut of crush test result.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    1
    r
    rohit vyas
    Sep 13, 2019, 6:06:06 PM

    Not at all a good review to read, infact this is not a review, you have copy pasted the features from the brochure.

    और देखें...
      जवाब
      Write a Reply

      और देखें on हुंडई ग्रैंड आई10 निओस 2019-2023

      कार न्यूज़

      • ट्रेंडिंग न्यूज़
      • ताजा खबरें

      ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

      • लेटेस्ट
      • अपकमिंग
      • पॉपुलर
      ×
      We need your सिटी to customize your experience