• English
  • Login / Register

क्रैश टेस्ट में पास हुई किया सेल्टोस, जानिए कितनी सुरक्षित है ये कार

संशोधित: दिसंबर 31, 2019 11:30 am | भानु | किया सेल्टोस 2019-2023

  • 460 Views
  • Write a कमेंट

  • किया सेल्टोस में स्टैंडर्ड दिए गए हैं 6 एयरबैग और सेफ्टी असिस्ट सिस्टम 
  • किया सेल्टोस के इंडियन वर्जन में एबीएस एवं ईबीडी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग और रियर पार्किंग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं
  • भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस का टॉप वेरिएंट 6 एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग, हेड अप डिस्प्ले और 360 डिग्री कैमरे से है लैस
  • व्यस्क पैसेंजर की सुरक्षा के लिए सेल्टोस का 85% स्कोर, वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए रही 83% स्कोरिंग 

ऑस्ट्रेलियन न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (एनकैप) के क्रैश टेस्ट में किया सेल्टोस (Kia Seltos) को पैसेंजर सुरक्षा के लिए पांच में से 5-स्टार रेटिंग मिली है। यह क्रैश टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में बिकने वाली सेल्टोस एसयूवी (Seltos SUV) पर हुआ है, इसमें भारतीय मॉडल से ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। क्रैश टेस्ट (Crash Test) के इन आंकड़ों से हम अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारी सेल्टोस एसयूवी कितनी सुरक्षित है।

किया सेल्टोस का ऑस्ट्रेलियन एवं न्यूजीलैंड वर्जन ज्यादा सेफ्टी और रडार बेस्ड असिस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑटोनॉमस इमरजैंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट सिस्टम, लेन डिपार्चर वॉर्निंग और इमरजेंसी लेन कीपिंग जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, भारत में उपलब्ध किया सेल्टोस के फीचर्स (Kia Seltos Features) की बात करें तो इसमें सीटबेल्ट अलर्ट फंक्शन, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर डिस्क ब्रेक (डीजल वेरिएंट में) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हर वेरिएंट में दिए गए हैं। भारतीय वर्जन के टॉप मॉडल में ड्राइवर रियरव्यू मॉनिटर के साथ रियर-कैमरा, साइड और कर्टन एयरबैग, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग और 360-डिग्री कैमरा जैसे कुछ अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। 

यह भी पढे़ें : किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां

एनकैप सेफ्टी टेस्ट (ANCAP Safety Test) में सेल्टोस ने एडल्ट प्रोटेक्शन (Adult Protection) कैटेगरी में 85% स्कोर हासिल किया है। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन (Child Protection) कैटेगरी में इस पांच सीटों वाली कार ने 83% स्कोर दर्ज किया है। इसमें दिए गए कुछ एक्सट्रा फीचर्स की वजह से इसका सेफ्टी असिस्ट टेस्ट के लिए 70% एवं पैदल चलने वाले यात्रियों की सेफ्टी के लिए 61% स्कोर रहा। इसके अलावा किया सेल्टोस को साइड इंपेक्ट टेस्ट में 8 में से 8 नंबर दिए गए हैं। इसने फ्रंटल इंपेक्ट टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। 

यह भी पढे़ें : इन ऑफिशियल एसेसरीज के साथ बनाए अपनी किया सेल्टोस को और भी आकर्षक

किया सेल्टोस भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी (Best selling suv) बन गई है। यही वजह है कि किया मोटर्स (Kia Motors) बहुत ही कम समय में भारत की चौथी सबसे बड़ी कार कंपनी बन गई है।भारत में किया सेल्टोस की प्राइस (Kia Seltos Price) 9.69 लाख रुपये से 16.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के बीच है। 2020 में किया सेल्टोस के दाम बढ़ जाएंगे। इस कार का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), निसान किक्स (Nissan Kicks), रेनो कैप्चर (Renault Captur), एमजी हेक्टर (MG Hector) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी पॉपुलर एसयूवी (Popular SUV) से है। 

साथ ही पढ़ें : यूरो एनकैप में एमजी जेडएस ईवी को मिली 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
T
tesy
Dec 30, 2019, 6:45:37 PM

This is nice

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience