• English
  • Login / Register

किया सेल्टोस का कौनसा वेरिएंट लेना होगा वैल्यू-फॉर-मनी, जानें यहां

प्रकाशित: अगस्त 26, 2019 05:17 pm । nikhilकिया सेल्टोस 2019-2023

  • 578 Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos GT Line

9.69 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर किया सेल्टोस भारतीय बाजार में कदम रख चुकी है। यह दो वेरिएंट: टेक लाइन और जीटी लाइन में उपलब्ध है, जिनके क्रमशः पांच और तीन सब-वेरिएंट है। सेल्टोस के साथ कुल तीन इंजन और चार गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है। ऐसे में यदि आप सेल्टोस को घर लाने का विचार कर रहे हैं और कंफ्यूज है कि इसका कौनसा वेरिएंट लेना होगा आपके वैल्यू-फॉर-मनी तो इस लेख को पूरा पढ़ें जिससे आपको सही चयन करने में मदद मिलेगी। 

1. इंजन स्पेसिफिकेशन 

 

पेट्रोल 

डीजल

इंजन 

1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड (बीएस6)

1.5-लीटर (बीएस6)

1.5-लीटर (बीएस6)

पावर 

140पीएस 

115पीएस 

115पीएस 

टार्क  

242एनएम

144एनएम

250एनएम

ट्रांसमिशन 

6-स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड मैनुअल/सीवीटी

6--स्पीड मैनुअल/ 6-स्पीड एटी

माइलेज (किमी/लीटर में)

16.1/16.5

16.5/16.8

21/18

2. कलर ऑप्शन

मोनो/सिंगल-टोन कलर्स:-

  • इंटेंस रेड 
  • अरोरा काला
  • ग्लेशियर व्हाइट
  • पंची ऑरेंज 
  • इंटेलीजेंसी ब्लू 
  • ग्रेविटी ग्रे
  • स्टील सिल्वर
  • क्लियर व्हाइट

ड्यूल-टोन कलर्स (एचटीएक्स, जीटीएक्स और जीटीके वेरिएंट के साथ उपलब्ध): 

  • इंटेंस रेड-औरोरा ब्लैक पर्ल
  •  ग्लेशियर व्हाइट पर्ल-औरोरा ब्लैक पर्ल
  • स्टील सिल्वर-औरोरा ब्लैक पर्ल
  • स्टील सिल्वर-पंची ऑरेंज 
  • ग्लेशियर व्हाइट पर्ल-पंची ऑरेंज 

3. प्राइस 

प्राइस (टेक लाइन)

एचटीई

एचटीके 

एचटीके+

एचटीएक्स

एचटीएक्स+

1.5  पेट्रोल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

9.69 लाख रुपये

9.99 लाख रुपये

11.19लाख रुपये

12.79 लाख रुपये

-

1.5  पेट्रोल (आईवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- - -

13.79 लाख रुपये

-

 1.5 डीजल (मैनुअल ट्रांसमिशन)

9.99 लाख रुपये

11.19 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये

13.79 लाख रुपये

14.99 लाख रुपये

1.5  डीजल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

- -

13.19 लाख रुपये

-

15.99 लाख रुपये

 

प्राइस (जीटी लाइन)

जीटीके

जीटीएक्स

जीटीएक्स+

1.4 टर्बो पेट्रोल  (6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन) 

13.49 लाख रुपये 

14.99 लाख रुपये 

15.99 लाख रुपये

1.4 टर्बो पेट्रोल (ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन)

-

15.99 लाख रुपये

*
1.5 डीजल (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) - - *

*कीमतों की घोषणा बाद में की जाएगी।  

4. वेरिएंट-वाइज फीचर्स 

(i.) एचटी लाइन 

एचटीई (बेस वेरिएंट): कम बजट में शानदार डीजल एसयूवी 

पेट्रोल

डीजल

एचटीई

9.69 लाख 

9.99 लाख

फीचर्स

  • सेफ्टी: डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग, रियर डिस्क ब्रेक (केवल डीजल के साथ) और रियर पार्किंग सेंसर।
  • एक्सटीरियर: प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्क-फिन एंटीना और 16-इंच स्टील व्हील।
  • इंटीरियर: फैब्रिक सीटें, ऑल-ब्लैक इंटीरियर
  • कम्फर्ट फीचर्स: पावर विंडो, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट (मैनुअल),फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट ( स्टोरेज के साथ), ऑडियो कंट्रोल के साथ टिल्ट-एडजस्टेबल स्टीयरिंग, कीलेस एंट्री, सनग्लास होल्डर, मैनुअल एसी और रियर एसी वेंट्स। 
  • ऑडियो: 2-डिन ऑडियो सिस्टम ब्लूटूथ और चार स्पीकर के साथ

निष्कर्ष

किया सेल्टोस का यह बेस वेरिएंट सभी आवश्यक फीचर्स के साथ आता है और किसी भी बेसिक फीचर की इसमें कोई कमी महसूस नहीं होती है। ऐसे में यदि आपका बजट कम है और आप डीजल एसयूवी लेने का विचार कर रहे हैं तो यह आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। यदि आप सेल्टोस का बेस पेट्रोल वेरिएंट लेना चाह रहे हैं तो हम आपको अपना बजट थोड़ा बढ़ाने की सलाह देंगे।  

Kia Seltos Interior: In Pics

एचटीके (मिड-वेरिएंट): पेट्रोल वेरिएंट खरीदारों के लिए शानदार विकल्प  

पेट्रोल

डीजल

एचटीके

9.99 लाख रुपये

 11.19 लाख रुपये

एचटीई वेरिएंट की तुलना में महंगी 

 30,000 रुपये 

1.2 लाख रुपये

फीचर्स (एचटीई वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)  

  • सेफ्टी:रियर व्यू कैमरा, ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर और प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप  
  • एक्सटीरियर: रूफ-रेल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम (एलईडी-टर्न सिग्नल के साथ), फ्रंट और रियर मड गार्ड 
  • कम्फर्ट:फ्रंट यूएसबी चार्जर, लगेज लाइट, ड्राइवर के लिए वन-टच ऑटो-डाउन पावर विंडो
  • इंफोटेनमेंट: एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस-ट्यूनड 6-स्पीकर सिस्टम

निष्कर्ष

यह पेट्रोल खरीदारों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। 30,000 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर इसमें बेस वेरिएंट की तुलना में कई ज्यादा फीचर्स मिलते है। हालांकि, डीजल मॉडल के लिए इसकी कीमत बेस वेरिएंट से काफी ज्यादा लगती है। लेकिन आप अपनी कार में मॉडर्न फीचर्स चाहते है तो आपको अपनी जेब और ढीली करनी होगी। हालांकि, एक फीचर्स लोडेड सेल्टोस के लिए आपको अपना बजट कुछ और अधिक बढ़ाने की आवश्यकता है।

Kia Seltos Interior: In Pics

एचटीके + (मिड वेरिएंट-ऑप्शनल)

पेट्रोल

डीजल

एचटीके +

11.19 लाख रुपये

12.19 लाख रुपये/ 13.19 लाख रुपये (एटी)

एचटीके की तुलना में अंतर

+ 1.2 लाख रुपये

+ 1लाख रुपये

फीचर्स (एचटीके वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, ऑटो हेडलैंप
  • एक्सटीरियर : एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, 16-इंच के अलॉय व्हील
  • इंटीरियर: रियर पार्सल ट्रे, रियर विंडशील्ड कर्टेन, एलईडी साउंड मूड लाइटिंग
  • कम्फर्ट: पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, ड्राइवर के लिए वनटच ऑटो अप और डाउन पावर विंडो और स्मार्ट की।

निष्कर्ष

एचटीके वेरिएंट की तुलना में एचटीके+ की अधिक कीमत इसमें मिलने वाले अतिरिक्त फीचर्स को देखते हुए उचित नहीं लगती है। क्योंकि इनमें से ज्यादातर फीचर्स कॉस्मेटिक है व अन्य फीचर्स ऐसे है जो डे-टू-डे लाइफ में बहुत ज्यादा काम नहीं आते है। हालांकि, यह डीजल-ऑटोमैटिक पॉवरट्रेन के साथ आने वाला सबसे सस्ता वेरिएंट है।  

Kia Seltos Interior: In Pics

एचटीएक्स

पेट्रोल

डीजल

एचटीएक्स

12.79 लाख रुपये / 13.79 लाख रुपये (सीवीटी)

13.79 लाख रुपये

एचटीके+ की तुलना में अंतर

+ 1.6 लाख रुपये 

+ 1.6 लाख रुपये

फीचर्स (एचटीके+ वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और एंटी-ग्लेर इंटरनल रियर व्यू मिरर (आईआरवीएम) 
  • एक्सटीरियर: डीआरएल के साथ ऑटो एलईडी हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लैंप, 17 इंच के मैटेलिक अलॉय व्हील
  • इंटीरियर: एयर प्योरीफायर (परफ्यूम डिफ्यूज़र के साथ), ब्लैक और बेज ड्यूल-टोन लेदर अपहोल्स्ट्री, रियर सनशेड, लैदर रैपड फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील
  • कम्फर्ट:  ऑटो एसी, टेलीस्कोपिक स्टीयरिंग, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, रियर यूएसबी चार्जर (ट्रे के साथ), रियर सेंटर आर्मरेस्ट और टू-स्टेप एडजस्टेबल रियर सीट 
  • टेक्नोलॉजी: यूवो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी। यह फीचर तीन साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आएगी। इन्हें आईआरवीएम पर दिए गए कंट्रोल स्विच और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये कंट्रोल किया जा सकता है। 
  • इंफोटेनमेंट: 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नैविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी 

निष्कर्ष

जो ग्राहक सेल्टोस का एक प्रीमियम वर्ज़न चाहते है उनके लिए यह वेरिएंट एक सही ऑप्शन है। यह 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला सबसे सस्ता ऑटोमैटिक मॉडल है। हालांकि, इस वेरिएंट में डीजल इंजन के साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प नहीं मिलता है। इसके अलावा, इस सेगमेंट में सेल्टोस के अधिकांश सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स भी दिए गए हैं।  

Kia Seltos Interior: In Pics

एचटीएक्स+: केवल डीजल इंजन के साथ उपलब्ध   

पेट्रोल

डीजल

एचटीएक्स+

-

14.99 लाख रुपये/ 15.99 लाख रुपये

चटीएक्स की तुलना में

-

+ 1.2 लाख रुपये/ 2.8 लाख रुपये  (एचटीके+ ऑटोमैटिक की तुलना में)


Kia Seltos Interior: In Pics

फीचर्स:- (एचटीएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • एक्सटीरियर: रियर स्पॉइलर और इलेक्ट्रिक सनरूफ
  • सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर, यूवी-कट ग्लास (विंडशील्ड और विंडो में), 7-इंच का फुल-कलर मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी)
  • कम्फर्ट: वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 8-वे इलैक्ट्रिक-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और फास्ट वायरलेस फोन चार्जर
  • ऑडियो: बोस का 8-स्पीकर वाला साउंड सिस्टम

निष्कर्ष

किआ सेल्टोस एचटीएक्स+ केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है और 1.2 लाख रुपये की अधिक कीमत इसमें मिलने वाले फीचर्स के तहत उचित लगती है। यदि आप एचटीएक्स तक अपना बजट पहले ही बढ़ा चुके है तो इस वेरिएंट पर विचार करें क्योंकि यह आपकी मासिक ईएमआई पर अधिक प्रभाव नहीं डालेगा।

हालाँकि, यह टेकलाइन का पहला  वेरिएंट ही जिसमे सनरूफ की पेशकश की गई है। इसके अलावा, टेक-लाइन का टॉप-वेरिएंट होने के बावजूद भी इसमें साइड और कर्टन एयरबैग की कमी है जो हुंडई क्रेटा के टॉप वेरिएंट में उपलब्ध है। 

Kia Seltos GT Line
Kia Seltos Tech Line

(ii.) जीटी लाइन 

जीटीके  

पेट्रोल

जीटीके

13.49 लाख रुपये

एचटीएक्स पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में अंतर 

+ 3.5 लाख रुपये

फीचर्स

  • सेफ्टी: ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर,रियर कैमरा और ड्राइविंग रियर व्यू मॉनिटर 
  • एक्सटीरियर: ऑटो एलईडी हेडलैम, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट (डीआरएल) और एलईडी टेल लैंप, एलईडी फॉग लैंप्स, रूफ रेल, रियर स्पॉइलर, रेड एक्सेंट के साथ स्किड प्लेट्स और ब्रेक कैलिपर्स (फ्रंट), 17-इंच के क्रिस्टल-कट अलॉय व्हील 
  • इंटीरियर: फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, रियर पार्सल ट्रे, लगेज लाइट, ब्लैक लैदर सीट, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग और लेदर रैपिंग, अलॉय पैडल,  सीटों और स्टीयरिंग पर रेड-स्टिचिंग  
  • कम्फर्ट: एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक-एडजेस्टेबल और रिट्रक्टेबल ओआरवीएम, पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन,स्मार्ट की, टिल्ट-और टेलीस्कोपिक एडजस्टेबल स्टीयरिंग, क्रूज़ कंट्रोल, रियर विंडशील्ड कर्टेन, पैसेंजर सीट बैक पॉकेट, 60:40 स्प्लिट रियर सीट, टू-स्टेप एडजस्टेबल रियर सीट, साउंड मूड लाइटिंग और ऑटो एसी
  • इंफोटेनमेंट: एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, अर्कामिस-ट्यूनड 6-स्पीकर सिस्टम

निष्कर्ष

सेल्टोस के इस स्पोर्टी वर्ज़न की कीमत एचटीएक्स सीवीटी वेरिएंट से ज्यादा है लकिन फीचर्स के मामले में यह एचटीएक्स से पीछे है। लेकिन यह एचटी वेरिएंट से बेहतर परफॉरमेंस देगी। हालांकि, जीटी लाइन का यह वेरिएंट केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध है। ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के लिए आपको अपना बजट और अधिक बढ़ाना होगा।  

Kia Seltos GT Line

जीटीएक्स: हमारा पसंदीदा वेरिएंट

पेट्रोल

जीटीएक्स

14.99 लाख रुपये/ 15.99 लाख रुपये (डीसीटी)

जीटीके की तुलना में अंतर

+ 1.5 लाख रुपये

एचटीएक्स की तुलना में अंतर

+ 2.2 लाख रुपये (एमटी और डीसीटी दोनों के लिए)

फीचर्स:- (जीटीके वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: साइड और कर्टन एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, ब्रेक असिस्ट, मल्टी-ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ मल्टी ड्राइव मोड्स (केवल ऑटोमैटिक मॉडल के साथ) 8-इंच का हेड-अप डिस्प्ले, एंटी-ग्लेयर आरईआरवीएम, यूवी प्रोटेक्टेड विंडस्क्रीन और विंडो 
  • इंटीरियर: 7 इंच की कलर मल्टी इनफार्मेशन डिस्प्ले (एमआईडी) और एयर प्यूरीफायर (परफ्यूम के साथ) 
  • कम्फर्ट: फ़ास्ट वायरलेस फोन चार्जर और रेन सेंसिंग वाइपर
  • इंफोटेनमेंट: 10.25-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, नेविगेशन, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी 
  • टेक्नोलॉजी: यूवो कनेक्टेड टेक्नोलॉजी। यह फीचर तीन साल के फ्री सब्सक्रिप्शन के साथ आएगी। इन्हें आईआरवीएम पर दिए गए कंट्रोल स्विच और मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये कंट्रोल किया जा सकता है। 

निष्कर्ष

पिछले वेरिएंट की तुलना में इसकी कीमत लगभग 1.5 लाख रुपये अधिक है। हालांकि इस एक्स्ट्रा प्राइस के बदले जीटीएक्स में ज्यादा फीचर्स मिलते हैं। साथ ही जीटी लाइन में वर्तमान में यह अकेला वेरिएंट है जो ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। 

Kia Seltos GT Line

जीटीएक्स+ 

पेट्रोल

डीजल 

जीटीएक्स+

15.99 लाख रुपये/ डीसीट*

6 एटी*

जीटीएक्स की तुलना में अंतर

+ 1 लाख रुपये

जीटीएक्स+ पेट्रोल डीसीटी और डीजल ऑटोमैटिक की कीमतों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

फीचर्स:- (जीटीएक्स वेरिएंट वाले फीचर्स के अतिरिक्त)

  • सेफ्टी: फ्रंट पार्किंग सेंसर, 360-डिग्री कैमरा, एमआईडी में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर
  • एक्सटीरियर: इलेक्ट्रिक सनरूफ 
  • इंटीरियर: रेड कलर स्टिचिंग के साथ ब्लैक और बैज ड्यूल-टोन लैदर अपहोल्स्टरी 
  • कम्फर्ट: वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ड्राइवर-सीट, मल्टी-ड्राइव मोड्स (ऑटोमैटिक वेरिएंट में)
  • ऑडियो: बोस का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम

निष्कर्ष

जीटी-लाइन कई प्रीमियम फीचर्स के साथ उपलब्ध है। इसमें ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ 360-डिग्री कैमरा का फीचर भी मिलता है, जो अपने आपमें एक यूनिक फीचर है।  

Kia Seltos Interior: In Pics

जीटी-लाइन वेरिएंट में सनरूफ के साथ आने वाला यह एक-मात्र वेरिएंट है। वर्तमान में यह केवल मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। लेकिन कंपनी ही जल्द ही इसे ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और डीजल इंजन के साथ पेश करेगी। इन वेरिएंट्स की बुकिंग चालू है। 

Kia Seltos GT Line

यदि बजट आपके लिए समस्या नहीं है और आप एक प्रीमियम फीचर्स लोडेड कार चाहते हैं तो किया सेल्टोस का यह वेरिएंट आपके लिए सही है।  

Kia Seltos GT Line

was this article helpful ?

किया सेल्टोस 2019-2023 पर अपना कमेंट लिखें

और देखें on किया सेल्टोस 2019-2023

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience