• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा खास, जानिए यहां

संशोधित: जुलाई 10, 2023 01:53 pm | स्तुति | हुंडई एक्सटर

  • 1.3K Views
  • Write a कमेंट

अपडेट (10/07/2023): हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। यह पांच वेरिएंट में उपलब्ध है।

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर को भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी की नई एंट्री लेवल एसयूवी कार है जिसकी बुकिंग भारत में शुरू हो चुकी है। हुंडई इस गाड़ी की कीमत को छोड़कर बाकी सभी अहम जानकारियां पहले ही साझा कर चुकी है। हुंडई एक्सटर एसयूवी में क्या कुछ मिलेगा ख़ास चलिए इसके बारे में जानते हैं आगे :- 

डिज़ाइन 

Hyundai Exter Front & Side

हुंडई एक्सटर एसयूवी बॉक्सी डिज़ाइन लेआउट के साथ आएगी। इस गाड़ी का फ्रंट हिस्सा थोड़ा उठा हुआ है, साथ ही इसमें छोटा बोनट, बड़ी स्किड प्लेट के साथ मल्टी-सेक्शन बंपर भी मिलता है जिसके चलते इसका लुक काफी बोल्ड लगता है। आगे की तरफ इसमें पतली एच-शेप्ड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइटें (डीआरएल्स) दी गई हैं और इसके नीचे की तरफ इसमें स्क्वायर-शेप्ड हेडलैंप्स फिट किए हुए हैं।  

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें उभरे हुए व्हील आर्क और चारों तरफ क्लैडिंग दी गई है जो इसे काफी दमदार लुक देती है। एक्सटर कार ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर अलॉय व्हील्स के साथ आएगी।  

इस गाड़ी का रियर लुक फ्रंट से मिलता जुलता है। पीछे की तरफ इसमें दमदार क्रीज़ लाइंस और टेललैंप्स पर एच-शेप्ड लाइटिंग एलिमेंट्स लगे हुए हैं। ज्यादा दमदार लुक्स के लिए इसमें टेललैंप्स को कनेक्ट करती मोटी ब्लैक स्ट्रिप दी गई है और इसमें ब्लैक बंपर पर रियर स्किड प्लेट को थोड़ा ऊंचा पोज़िशन किया गया है। 

केबिन 

Hyundai Exter Front Seats

एक्सटर कार का केबिन लेआउट ग्रैंड आई10 निओस से काफी हद तक मिलता जुलता लगता है। इन दोनों कारों में फर्क केवल कलर स्कीम का है। ग्रैंड आई10 निओस कार में ड्यूल-टोन केबिन मिलता है, जबकि इस एसयूवी में ऑल-ब्लैक कलर थीम अपनाई गई है। 

इस एसयूवी कार का सेंटर कंसोल, डायमंड पैटर्न वाला डैशबोर्ड और टरबाइन शेप्ड एसी वेंट्स ग्रैंड आई10 निओस से काफी मिलते जुलते लगते हैं।  एक्सटर में लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील और सेमी-लेदरेट सीटें दी गई हैं।  

पावरट्रेन 

Hyundai Exter Engine

एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी की चॉइस मिलती है।  

ग्रैंड आई10 निओस की तरह ही एक्सटर एसयूवी में सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन दिया जा सकता है।  इसके सीएनजी वेरिएंट में भी यही इंजन दिया जा सकता है जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स की चॉइस मिल सकती है।  हालांकि, इसका पावर आउटपुट रेगुलर मॉडल से कम होगा। 

फीचर्स व सेफ्टी 

Hyundai Exter Dashboard

एक्सटर कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पेन सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डुअल कैमरे के साथ डैश कैम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।  

Hyundai Exter Dash Cam

सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), रियरव्यू कैमरा और आइएसोफिक्स एंकरेज जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिलेंगे। 

कीमत व मुकाबला 

Hyundai Exter Sunroof

हुंडई एक्सटर एसयूवी की कीमत से 10 जुलाई को पर्दा उठेगा। अनुमान है कि इस गाड़ी की प्राइस 6 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा पंच माइक्रो एसयूवी से रहेगा। इसका अलावा इसका कंपेरिजन निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स से भी होगा।   

यह भी पढ़ें : मारुति इनविक्टो में मिलते हैं ये 4 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
srinivasan g
Jul 9, 2023, 9:27:38 PM

The Exter or Punch, i wish to decide after launch. Hope this will be getting good market share if it is as impressive as it is advertised.

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply
    Read Full News

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience