• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर भारत में हुई लॉन्च: टाटा पंच को देगी टक्कर, कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू

संशोधित: जुलाई 10, 2023 01:51 pm | सोनू | हुंडई एक्सटर

  • 2.5K Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर पांच वेरिएंट्सः ईएक्स, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स (ओ) कनेक्ट में उपलब्ध है

Hyundai Exter

हुंडई एक्सटर माइक्रो एसयूवी कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी कीमत 5.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। इस माइक्रो एसयूवी कार की बुकिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही ग्राहकों को इसकी डिलीवरी भी मिलने लगेगी। हुंडई एक्सटर को टाटा पंच के कंपेरिजन में उतारा गया है, यहां देखिए इसमें क्या कुछ मिलता है खासः

प्राइस

इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम प्राइस

हुंडई एक्सटर

5.99 लाख रुपये से 9.32 लाख रुपये

हुंडई एक्सटर की कीमत 5.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो इसके मुकाबले में मौजूद टाटा पंच के बराबर है। यह प्राइस इसके केवल मैनुअल वेरिएंट्स के लिए है। सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.24 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

डिजाइन

Hyundai Exter Front

हुंडई एक्सटर एक मॉडर्न और बॉक्सी डिजाइन वाली कार है। यह आगे से ऊंचे बॉडी स्टांस के चलते काफी बॉक्सी लगती है। आगे की तरफ इसमें स्टबी बोनट और बड़ी स्किड प्लेट के साथ मल्टी-सेक्शन बंपर दिया गया है। इसमें पतले एच-शेप्ड एलईडी डीआरएल, और नीचे की तरफ स्कवायर शेप के हेडलैंप्स दिए गए हैं।

Hyundai Exter Side

साइड वाले हिस्से पर गौर करें तो यहां बाहर की तरफ उभरे हुए व्हील आर्क और चारों तरफ क्लेडिंग दी गई है, जो इसे एसयूवी कार वाला लुक देते हैं। एक्सटर कार में ड्यूल-टोन ब्लैक और सिल्वर अलॉय व्हील भी मिलेंगे।

Hyundai Exter Rear

पीछे से ये गाड़ी आगे की तरह बॉक्सी दिखाई देती है। यहां इसमें मस्क्यूलर क्रीज लाइनें और टेललैंप्स में एच-शेप वाले लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए है। इसके दोनों टेललैंप्स एक मोटी ब्लैक स्ट्रिप से कनेक्टेड है। इसकी पीछे वाली स्किड प्लेट को ब्लैक बंपर पर ऊंचाई तक पोजिशन किया गया है जो इसे रग्ड लुक देती है।

केबिन

Hyundai Exter Cabin

एक्सटर का केबिन लेआउट ग्रैंड आई10 निओस से मिलता-जुलता है। यहां बदलाव केवल कलर थीम का हुआ है। ग्रैंड आई10 निओस में ड्यूल-टोन केबिन थीम दी गई है जबकि एक्सटर में उसी डिजाइन लेआउट के साथ ऑल-ब्लैक थीम मिलती है। इसका सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड पर डायमंड पेटर्न और टरबाइन शेप्ड एसी वेंट्स ग्रैंड आई10 निओस जैसे ही हैं। एक्सटर में लैदर रेप्ड स्टीयरिंग व्हील और सेमी-लैदरेट सीटें भी दी गई है।

फीचर और सेफ्टी

Hyundai Exter Dashboard

एक्सटर कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच एमआईडी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं।

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। इसके टॉप लाइन वेरिएंट्स में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), डे-नाइट आईआरवीएम, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

इंजन

Hyundai Exter Engine

एक्सटर में ग्रैंड आई10 निओस और ऑरा वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 83पीएस की पावर और 114एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है।

इस इंजन के साथ इसमें सीएनजी पावरट्रेन भी दी गई है, जिसका पावर आउटपुट 69पीएस और 95एनएम है। एक्सटर सीएनजी में केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

हुंडई ने एक्सटर के माइलेज का खुलासा भी कर दिया है। इसके पेट्रोल-मैनुअल वेरिएंट्स का सर्टिफाइड माइलेज 19.4 किलोमीटर प्रति लीटर, पेट्रोल-एएमटी का माइलेज 19.2 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी का माइलेज 27.1 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

कंपेरिजन

Hyundai Exter

माइक्रो एसयूवी कार सेगमेंट में हुंडई एक्सटर का मुकाबला टाटा पंच और मारुति इग्निस से है। वहीं इस प्राइस रेंज में यह निसान मैग्नाइट, रेनो काइगर, सिट्रोएन सी3 और मारुति फ्रॉन्क्स को भी टक्कर देगी।

यह भी देखेंः हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

was this article helpful ?

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
B
bharathiyar nachimuthu
Jul 11, 2023, 3:48:07 PM

Simple,smart,success vehile

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience