• English
  • Login / Register

मारुति इनविक्टो में मिलते हैं ये 4 कलर ऑप्शन, देखिए पूरी लिस्ट

प्रकाशित: जुलाई 07, 2023 04:48 pm । सोनूमारुति इनविक्टो

  • 2.4K Views
  • Write a कमेंट

मारुति इनविक्टो टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, लेकिन इसमें कुछ ही कलर ऑप्शन मिलते हैं

Maruti Invicto Colour Options

मारुति इनविक्टो भारत में कंपनी की सबसे महंगी कार है। यह टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस का री-बैज वर्जन है, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया है। अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यहां देखें यह गाड़ी कौन-कौनसे कलर में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो Vs टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस Vs किया कैरेंस : प्राइस कंपेरिजन

इनविक्टो कार चार मोनोटोन कलर शेड में उपलब्ध है जो इस प्रकार हैंः

Maruti Invicto: Nexa Blue

नेक्सा ब्लू

Maruti Invicto: Stellar Bronze

स्टेलर ब्रोंज

Maruti Invicto: Majestic Silver

मेजेस्टिक सिल्वर

Maruti Invicto: Mystic White

मिस्टिक व्हाइट

इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस की तरह ब्लैक पेंट का ऑप्शन नहीं दिया गया है।

इंजन

Maruti Invicto Strong Hybrid Powertrain

मारुति सुजुकी इनविक्टो में इनोवा हाईक्रॉस वाला ही 186पीएस/206एनएम 2-लीटर स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ ई-सीवीटी गियरबॉक्स मिलता है। वहीं इनोवा हाईक्रॉस में नॉन-हाइब्रिड 2-लीटर पेट्रोल इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जिसका पावर आउटपुट 174पीएस है। हालांकि नॉन-हाइब्रिड पावरट्रेन की चॉइस इनविक्टो में नहीं दी गई है। मारुति इनविक्टो फ्रंट-व्हील-ड्राइव कार है।

फीचर और सेफ्टी

Maruti Invicto Cabin

इसमें इनोवा हाईक्रॉस से मिलते-जुलते फीचर दिए गए हैं। इनविक्टो में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: मारुति इनविक्टो को लॉन्च से पहले 6,000 से ज्यादा लोगों ने किया बुक, जानिए इस कार से जुड़ी हर जरूरी बात

पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

प्राइस और कंपेरिजन

Maruti Invicto

मारुति इनविक्टो की कीमत 24.79 लाख रुपये से शुरू होती है और 28.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसका सीधा मुकाबला टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस से है। वहीं इसे टोयोटा इनोवा क्रिस्टा और किया कैरेंस से ज्यादा प्रीमियम ऑप्शन के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः मारुति इनविक्टो ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

मारुति इनविक्टो पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience